बच्चों में Post COVID Syndrome क्या है | Post COVID Syndrome Symptoms And Treatment In Kids
बच्चों में पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम के लक्षण व बचाव के क्या-क्या उपाय हैं | Post COVID Syndrome Symptoms And Treatment In Kids Hindi
कोरोना COVID-19 के पहले लहर में जहाँ बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम पाया गया था, वहीं कोरोना वायरस के दूसरी लहर के बीच 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी इसके संक्रमण का शिकार हुए हैं और इससे रिकवर होने के बाद भी बच्चों में Post COVID Syndrome या Long COVID Syndrome की पुष्टि हई है।
तो आइए जानते हैं कि बच्चों में Post COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण व बचाव के क्या-क्या उपाय हैं ?
बच्चों में पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम क्या है | Post COVID Syndrome Symptoms And Prevention In Hindi
पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम (Post COVID Syndrome) या लॉन्ग कोविड सिन्ड्रोम (Long COVID Syndrome) में कोरोना संक्रमित मरीज में बीमारी से लड़ने के लम्बे समय बाद भी इसके लक्षण व दुष्प्रभाव को देखा जा सकता है। पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम के लक्षण होने पर कोरोना संक्रमण से ठीक होने के लम्बे समय बाद भी कोविड मरीज को हानि पहुँचती है। ऐसे में कम उम्र के बच्चों में पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम की पुष्टी होना चिन्ता का विषय है।
पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम से जहाँ पूरे देश में 2000 बच्चों के प्रभावित होने की पुष्टि हुई है, वहीं Delhi-NCR में अब तक 177 मामले सामने आए हैं, इसमें सिर्फ दिल्ली में 109 मामलों की पुष्टी हुई है। पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम (Post COVID Syndrome) से 6 माह से लेकर 15 वर्ष के बच्चे प्रभावित हुए हैं और उनमें भी 5 से 15 वर्ष के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
बच्चों में Post COVID MIS-C क्या है | Post COVID MIS-C In Kids Hindi
पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम को Post COVID MIS-C के नाम से भी जानते हैं। सिन्ड्रोम का अर्थ होता है- रोग में अनेक लक्षणों का समावेश और MIS-C का Full Form – Multisystem Inflammatory Syndrome in Children होता है। भारत में अन्य कोरोना मरीजों की तरह ही बच्चों में भी Post COVID MIS-C के नए मामलों की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर्स ने लागों को इसके प्रति सचेत करते हुए जानकारी साझा किया है और इसके लक्षणों के व बचाव के बारे में बताया है।
इसके साथ ही भारत में कोरोना वैश्विक महामारी के दूसरे लहर के बीच जहाँ एक ओर COVID-19 संक्रमण के मामले बढ़ें हैं, वहीं इसके दूसरी तरफ Black Fungus के लगातार बढ़ते मामले देखे जा सकते हैं।
आइए अब जानते हैं बच्चों में पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम के क्या लक्षण है और इससे बचाव के क्या उपाय हैं?
Post COVID Syndrome Symptoms in Kids Hindi | बच्चों में पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम के कौन-कौन से लक्षण हैं?
एक्सपर्ट्स के अनुसार बच्चों मे पोस्ट कोविड सिन्डोम के निम्न लक्षण बताए जा रहे हैं-
- निमोनिया (Pneumonia) – Post COVID Syndrome से प्रभावित बच्चो में निमोनिया के लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे बुखार के साथ पसीना और कंपकंपी होना, बहुत ज्यादा खाँसी आना, अस्वस्थ दिखाई देना, भूख ना लगना।
- शरीर में सूजन व जलन होना – बच्चों के शरीर में सूजन व जलन अनुभव होता है।
- अत्यधिक थकान महसूस होना – बच्चों में संक्रमण से लड़ने के लम्बे समय बाद अत्यधिक थकान का अनुभव होता है, और उनके जोड़ों, जांघों, हाथ-पैर और सिर मे दर्द हो सकता है।
- अनिद्रा या नींद की कमी होना – कोरोना COVID -19 संक्रमित हर पाँचवे बच्चे में यह पाया गया है कि तनाव व आइसोलेट होने की चिंता की भावना से उनमें अनिद्रा की शिकायत आ रही है। इसके कारण बच्चों के बौद्धिक क्षमता के स्तर में कमी आ रही है।
- गैस्ट्रोइनटेस्टनल प्रॉब्लम्स – रिसर्च में यह पाया गया है कि संक्रमण के बाद बच्चों में पेट में दर्द, पेट में पाचन सम्बन्धी परेशानी हो सकती है, और उनमें तनाव व चिंता का होना भी गैस्ट्रोइन्टेस्टनल प्रॉब्लम्स कारण बन सकता है।
- सिर दर्द या चक्कर का आना – इसमें बच्चों में सिरदर्द, चक्कर जैसे लक्षण भी शामिल हैं।
- मूड स्विंग – अधिक समय तक कोरोना से प्रभावित और आइसोलेशन में रहने के बाद बच्चों के चिड़चिड़ापन व्यवहार के लक्षण भी दिखाई देते हैं।
बच्चों में पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम से उपचार के उपाय | Prevention of Post COVID Syndrome in Kids
एक्सपर्ट्स के अनुसार, जितनी जल्दी बच्चों में पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम (Post COVID Syndrome) के लक्षणों को पहचाना जा सकेगा, उसका इलाज भी उतनी ही जल्दी सम्भव है। इसलिए बच्चे में ऊपर बताए गए काई भी लक्षण दिखाई दें, तो सबसे पहले डॉक्टर से सम्पर्क करें और उनके बताए गए परामर्श के अनुसार बच्चे का इलाज कराएँ। बच्चों को स्वयं कोई दवा ना दें, हमेशा डॉक्टर की सलाह लें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही सभी को कोरोना कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए।
इस लेख को आप अपने स्वजनों व मित्र-बन्धुओं को भी शेयर करें, जिससे बच्चों में पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम (Post COVID Syndrome) के प्रति व्यक्ति सचेत और सतर्क हो सकें। ब्लाग कन्टेंट शेयर करने का ऑप्शन नीचे दिया गया है।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
धन्यवाद !
यह भी पढ़ें:-
जानिए, बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?
PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।
अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।
पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।
जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।
जानिए बच्चों में Post-COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण, कारण व बचाव के कौन-कौन से उपाया है?
Yellow Fungus क्या है, इसके लक्षण कारण व बचाव के उपाय क्या हैं ?
जानिए ब्लैक फंगस और एस्परगिलस फंगस क्या हैं, इनके लक्षण, कारण और रोकथाम के क्या उपाय हैं ?