Menu

क्या गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित है | Pregnant Women in Covid-19

जानिए, गर्भवती महिलाओं के लिए Covid-19 Vaccine सुरक्षित है या नहीं | Kya Corona Covid-19 Vaccine Pregnancy me Safe hai | Pregnant Women in Covid-19 In Hindi

इस लेख में हम जानेंगे कि गर्भवती महिलाओं के लिए Covid-19 Vaccine सुरक्षित है या नहीं या कितना सुरक्षित है (Pregnant Women in Covid-19)।

हम देख सकते हैं कि कोरोना महामारी वैश्विक स्तर पर फैल चुका है और ऐसे में इससे बचाव का एकमात्र उपाय Covid-19 Vaccination (कोरोना कोविड-19 टीकाकरण) ही है, जिसे भारत में वर्ष 2021 के जनवरी के महिने से शुरूवात किया जा चुका है, जिसमें पहले 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया गया और इसके साथ-साथ अब 1 मई 2021 से 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति का भी कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी मिलने से पहले वैक्सीन को पर्याप्त परीक्षण से गुजरना होता है, और किसी भी वैक्सीन के शुरूवाती परीक्षण में गर्भवती महिलाओं व कम उम्र के बच्चों पर इसका ट्रॉयल या परीक्षण नहीं किया जाता है ऐसे में गर्भवती महिलाओं व परिजन के मन में यह प्रश्न उठना स्वभाविक है कि ‘गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित है या नहीं ‘ तो आइए जानते हैं –

गर्भवती महिलाओं के लिए Covid-19 Vaccine सुरक्षित है या नहीं | Kya Corona Covid-19 Vaccine Pregnancy me Safe hai

कोरोना की इस वैश्विक महामारी के बीच किसी भी देश के लिए स्पष्ट रूप से यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा है कि गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित है या नहीं, क्योंकि कोरोना की यह महामारी नई है और वैक्सीन भी नया है, साथ ही गर्भवती महिलाओं पर कोविड-19 वैक्सीन के सुरक्षा व प्रभाव को लेकर पर्याप्त आँकड़े मौजूद नहीं हैं।

किसी भी महामारी (Pandemic) से बचाव के लिए वैक्सीन परीक्षण के शुरूवाती दौर में गर्भवती महिलाओं को शामिल नहीं किया जाता है क्योंकि इस स्थिति में यह माँ और बच्चे दोनों के लिए जोखिम भरा हो सकता है साथ ही इसमें नैतिक कारण भी शामिल है।

pregnant women ke liye corona covid 19 vaccine

हालांकि, इस बात को लेकर कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि कोविड-19 वैक्सीन से प्रेग्नेंट महिला या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को किसी प्रकार का जोखिम है, लेकिन पर्याप्त आँकड़ों के अभाव में एक निष्कर्ष पर पहँचने में समय लग रहा है। किसी-किसी देश में गर्भवती महिलाओं का भी कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है और अभी तक कोई दुष्प्रभाव दिखाई नहीं दिया है।

कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) है, जो भारत सरकार के दिशा-निर्देश में जनवरी 2021 से जारी है। कोरोना कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अलग-अलग एज ग्रूप में में बाँटकर किया जा रहा है, जैसे- 45+ एज ग्रूप और अब 18+एज ग्रूप।

गर्भवती महिलाओं और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन ट्रॉयल या परीक्षण अभी पूरा नही हुआ है, जिससे पर्याप्त आँकड़ों के अभाव में उनके लिए वैक्सीनेशन की मंजूरी नहीं मिल सकी है।

ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी नए वैक्सीन का परीक्षण शुरूवात में गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर नही किया जाता है जिससे उनके लिए कोविड-19 वैक्सीन परीक्षण का आँकड़ा जुटा पाने में समय लग रहा है।

यह भी पढ़ें :-

कोरोना (कोविड-19) वैक्सीन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

कोरोना महामारी में गर्भवती महिलाओं के लिए WHO की क्या है सलाह | WHO Suggestion during Corona Pandemic in Pregnancy

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO – World Health Organization) की तरफ से फिलहाल गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन नहीं लेने की सलाह दी गई है, इसका मुख्य कारण अब तक कोविड-19 वैक्सीन परीक्षण के पर्याप्त आँकड़ों का उपलब्ध न होना बताया गया है।

WHO - World Health Organization

भारत में बनी कोविड-19 की दोनों वैक्सीन COVAXIN और Covishield को जीवित वायरस से तैयार नहीं किया गया है, इसलिए इन्हें गर्भवती महिलाओं को लगाने से पहले लंबे समय तक इसका परीक्षण अनवार्य होता है, जिसका परीक्षण अभी चल रहा है।

गर्भवती महिलाओं में आम महिलाओं की अपेक्षा कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा भी ज्यादा होता है, क्योंकि इस अवस्था में महिलाओं में अन्य दिनों की अपेक्षा रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) कुछ कम होती है, साथ ही गर्भावस्था में कोरोना संक्रमण की स्थिति में प्री-मैच्योर बच्चे के जन्म का जोखिम भी बढ़ जाता है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है, साथ ही परिवार के सभी सदस्य भी इस बारे में गम्भीरता से भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन्स का पालन करें।

जिन लागों का कोविड-19 वैक्सीनेशन नहीं हुआ है वे अपना कोरोना कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करके, निर्धारित दिनांकों में अपने कोविड सेन्टर पर पहँचकर वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लें तथा अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना महामारी से सुरक्षा सुनिश्चित करें।

कोविड-19 वैक्सीनेशन की यह प्रक्रिया सरकारी अस्पतालों में मुफ्त है और प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए कुछ चार्ज लग रहा है।

Pregnancy Planning के समय महिलाओं को Covid-19 Vaccine लेना चाहिए या नहीं | Pregnancy se pahale Covid-19 Vaccine lena Safe hai ya nahi

किसी भी दम्पत्ति के लिए Pregnancy Planning उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण कदम होता है जो कि Parents और Baby के भविष्य को सुखमय और बेहतर बनाता है।

Cute Baby

कोरोना के इस वैश्विक महामारी (Global Pandemic) के बीच Parents में Pregnancy को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है, कि Pregnancy Planning के समय महिलाओं को Covid-19 Vaccine लेना चाहिए या नहीं? तो आइए जानते हैं-

जब कभी भी बच्चे की बात आती है तो हर कोई सभी तरह की सावधानियाँ या परहेज बरतने का प्रयत्न करता है और उससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करता है जिससे जच्चा व बच्चा स्वस्थ और तंदरूस्त रहें।

       Pregnancy Planning करते समय इस बात का ख्याल रखें कि यदि माता-पिता स्वयं को कोरोना महामारी से सुरक्षित कर लें, तभी वह अपने बच्चे को भी सुरक्षित रख सकते हैं। कोरोना कोविड-19 वैक्सीन केवल गर्भवती महिलाओं व 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अभी ट्रॉयल में है।

Pregnancy Planning के पहले यदि आपने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ले लेते हैं तो ऐसी स्थिति में आप सुरक्षित हो जाएँगें और उसके बाद Pregnancy Planning करते हैं तो यह सबसे अच्छा विकल्प होगा, क्योंकि गर्भावस्था में कोरोना संक्रमण होने पर गम्भीर अवस्था में प्री-मैच्योर डिलेवरी (Premature Delivery) कराने का जोखिम बढ़ जाता है और यह Baby के लिए भी खतरनाक हो सकता है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें।यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।

धन्यवाद!

 

यह भी पढ़ें:-

जानिए, ई-श्रम यूएएन कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं और इसके होने से सरकार के कौन-कौन से लाभ मिलेंगे।

जानिए, बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?

PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।

पीएफ अंशदान (PF Contribution) कितना होता है, और क्या कर्मचारी को पीएफ दोगुना मिलता है, जानें पूरी जानकारी।

अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।

पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।

जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।

कोरोना (COVID-19) वैक्सीन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन व स्लॉट एप्वाइंटमेंट बुकिंग की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

जानिए बच्चों में Post-COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण, कारण व बचाव के कौन-कौन से उपाया है?

Yellow Fungus क्या है, इसके लक्षण कारण व बचाव के उपाय क्या हैं ?

जानिए ब्लैक फंगस और एस्परगिलस फंगस क्या हैं, इनके लक्षण, कारण और रोकथाम के क्या उपाय हैं ?

जानिए 3 साल के हेयांश के बारे में जो बनने जा रहा है विश्व का सबसे छोटी उम्र का एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पर्वतारोही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *