[2023] उत्कर्ष बैंक अकाउंट बंद कैसे करें | Utkarsh Bank Account Band Kaise Kare
उत्कर्ष बैंक अकाउंट कैसे बंद करें | उत्कर्ष बैंक खाता बंद कैसे करें | Utkarsh Bank Account Band Kaise Kare | Utkarsh Bank Khata Band Kaise Kare | How to Close Utkarsh Bank Account In Hindi | Utkarsh Bank Account Close Kaise Kare
इस लेख में हम जानेंगे कि उत्कर्ष बैंक अकाउंट बंद कैसे करें (Utkarsh Bank Account Band Kaise kare) और उत्कर्ष बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें (Utkarsh Bank Account Close Application In Hindi)।

उत्कर्ष बैंक अकाउंट बंद कैसे करें
उत्कर्ष बैंक अकाउंट कब बंद होता है | Utkarsh Bank Account Close Kaise Kare
Utkarsh Bank Khata Kab Band Hota Hai : सामान्यतया कोई भी बैंक अपने बैंक खातेदार का अकाउंट कभी स्थाई रूप से बंद नहीं करता है, जब तक कि स्वयं अकाउंटधारक अपने बैंक अकाउंट को बंद नहीं करवाता है। ये बात अलग है कि बैंक के अपने पॉलिसी के अनुसार खाते में एक निश्चित समयावधि तक कोई लेन-देन (ट्रांजेक्शन) नहीं करने पर अथवा बैंक खाते में निर्धारित मिनिमम बैंलेंस ना रखने पर, उस बैंक खाते को निष्क्रिय या डॉरमेंट एकाउंट (Dormant Account) की श्रेणी में रख दिया जाता है।
यदि आप बहुत समय से अपने बैंक खाते में कोई लेन-देन नहीं कर पा रहे हैं या उस बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो बेहतर यही होगा कि आप उस बैंक खाते को स्थायी रूप से बंद कर दें।
यह भी पढ़ें :-
जानिए आपका बैंक अकाउंट चालू है या बंद तुरंत कैसे पता करेंगे।
उत्कर्ष बैंक अकाउंट बंद करने के नियम | Utkarsh Bank Account Closing Rules In Hindi
अपने उत्कर्ष बैंक खाते को बंद करने के लिए निम्न बिंदुओं पर जरूर ध्यान दें –
- अपना बैंक अकाउंट बंद करने से पहले से पहले यह सुनिश्चित करें, कि आपके खाते में शून्य धनराशि (Zero Balance) हो। (यदि खाते में कोई धनराशि मौजूद है, तो पहले उसे निकाल लें)
- अपना Utkarsh Bank Account Close करने के लिए आपको बैंक अकाउंट बंद करने वाला क्लोजर फॉर्म (Bank Account Closure Form) भरकर अपनी बैंक शाखा में जमा करना होगा।
- अब आप अपने बैंक पासबुक, बैंक चेकबुक, एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड) जो भी उपयोग में हो आदि के साथ अपने बैंक शाखा में बैंक अकाउंट क्लोजर फॉर्म के साथ जमा कर दें, जिसके बारे में नीचे बताया गया है।
- अपना बैंक अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने के लिए आपको बैंक ब्रांच मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखना होगा, जिसका प्रारूप नीचे दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
जानिए, बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?
Utkarsh Bank Account क्लोजर चार्ज कितना होता है | Utkarsh Bank Account Closure Charge In Hindi 2023
Bank Account Closure Charge In Hindi: यदि आप अपना उत्कर्ष बैंक अकाउंट खोलने के 14 दिन के अन्दर या 1 साल के बाद, बैंक अकाउंट बंद कराते हैं, तो ऐसे में बैंक द्वारा आपसे कोई बैंक अकाउंट क्लोजर चार्ज (Bank Account Closure Charge) नहीं लिया जाता है।
वहीं यदि आप बैंक खाता खुलने के 15 वें दिन से 6 महिने के बीच, अपना बैंक अकाउंट बंद करवाते हैं, तो प्रायः सभी बैंकों के लिए 1000 रूपये का बैंक अकाउंट क्लोजर चार्ज देना पड़ता है और यदि आप 6 महिने से लेकर 1 साल के बीच में अपना बैंक अकाउंट बंद कराते हैं, तो आपको 500 रूपये का Bank Account Closure Charge होता है।
यह भी पढ़ें:-
जानिए कम ब्याज पर, गूगल पे से लोन कैसे प्राप्त करेंगे ऑनलाइन।
उत्कर्ष बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Documents for Closing Utkarsh Bank Account In Hindi
अपने बैंक अकाउंट को बंद कराने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरूरी हैं –
- Application for closing Bank Account (बैंक अकाउंट बंद कराने के लिए निवेदन पत्र)
- Utkarsh Bank Account Closure Application Form (उत्कर्ष बैंक खाता क्लोजर फॉर्म)
- PAN Card (पैन कार्ड)
- Aadhaar Card (आधार कार्ड)
- Voter Id Card (वोटर आईडी कार्ड)
- Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)
- Passport (पासपोर्ट)
आईडी सत्यापन के रूप में आप ऊपर बताए गए विकल्प में से कोई एक अपने पास जरूर रखें।
यह भी पढ़ें:-
जानिए आकर्षक ब्याज दर पर, एक्सिस बैंक होम लोन कैसे प्राप्त करें ऑनलाइन
Utkarsh Bank Account Band Karne Ka Tarika | Utkarsh Bank ka Account Kaise Band Kare
किसी भी बैंक द्वारा अपने बैंकिंग सिस्टम को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए, बैंक अकाउंट को बंद करने का कोई ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध नहीं है, क्योंकि ऐसे में आपके बैंक खाते के साथ अवांछनीय छेड़छाड़ संभव है। इसलिए अपने उत्कर्ष बैंक अकउंट को स्थायी रूप से बंद कराने के लिए आपको अपने बैंक शाखा में संपर्क करना होगा।
अपने बैंक शाखा पहुंचकर आप वहां मौजूद कर्मचारी से बैंक क्लोजर फार्म मांगे, इसके अलावा यदि आपके बैंक अकाउंट में नेगेटिव बैलेंस है, तो बैंक अकाउंट बंद करने से पहले आपको अपने नेगेटिव बैलेंस को बैंक में जमा करना होगा।
उत्कर्ष बैंक अकाउंट बंद करने का एप्लीकेशन | Utkarsh Bank Account Close Application In Hindi
अपना उत्कर्ष बैंक अकाउंट स्थायी रूप से बंद कराने के लिए आपको बैंक ब्रांच मैनेजर को संबोधित करते हुए एक एप्लीकेशन भी जरूर लिखें, जो कि निम्न प्रारूप के अनुसार हो सकता है-
उत्कर्ष बैंक अकाउंट बंद करने का एप्लीकेशन:
सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक
उत्कर्ष बैंक (अपनी बैंक शाखा का नाम व पूरा पता लिखें)
विषय:- Utkarsh Bank Account स्थायी रूप से बन्द करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी (अपना पूरा नाम लिखें), आपकी बैंक शाखा में एक अकाउंटधारक हूँ, जिसका अकाउंट संख्या (अपना बैंक अकाउंट संख्या लिखें) है। मैं अपने किसी निजी कारण से अपने इस बचत खाते का अब इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
अत: आपसे सविनय निवेदन है कि प्रार्थी के बचत खाते को बन्द करवाने की कृपा करें, जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
प्रार्थी के बचत खाते की जानकारी:-
नाम – (अपना पूरा नाम लिखें)
बैंक खाता संख्या – (अपनी बैंक खाता संख्या लिखें)
मोबाइल नम्बर – (अपना मोबाइल नम्बर लिखें)
पता – (अपना पूरा पता लिखें)
संलग्न दस्तावेज :-
- आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड की फोटोकॉपी
- बैंक पासबुक या चेकबुक की फोटोकॉपी
विनीत :-
(यहाँ अपना पूरा नाम लिखें)
हस्ताक्षर :-
(यहाँ अपना हस्ताक्षर करें)
ऊपर बताये गए एप्लीकेशन प्रारूप के अनुसार आप अपने बैंक अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कराने के लिए अपने बैंक मैनेजर को एक निवेदन पत्र लिखेंगे और इसके साथ उत्कर्ष बैंक अकाउंट क्लोजर फॉर्म को भरकर बैंक शाखा में सबमिट कर देंगे, जिसके बारे में आगे बताया गया है।
उत्कर्ष बैंक अकाउंट कैसे बंद करें | Utkarsh Bank Account Band Kaise Kare | Utkarsh Bank Account Band Kaise Kare Online
Apna Utkarsh Bank Account Band Kaise Kare : अपना उत्कर्ष बैंक अकाउंट बंद करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने बैंक शाखा जाकर, उत्कर्ष बैंक अकाउंट बंद करने के लिए फॉर्म (Utkarsh Bank Closure Form) प्राप्त करना है।
- अब उत्कर्ष बैंक अकाउंट क्लोजर फॉर्म में मांगी गई अपनी सभी जानकारी भरें।
- यदि आपका संयुक्त (कम्बाइंड) बैंक अकाउंट है, जिसमें एक से अधिक खाताधारक के नाम हैं, तो उनका भी डिटेल्स उत्कर्ष होगा।
- यदि आपके पास बैंक चेकबुक या एटीएम कार्ड है, तो आपको इनके भी डिटेल्स बैंक क्लोजर फॉर्म में देने होंगे।
- Utkarsh Bank Account Closure Form में आपके बैंक अकाउंट में पड़ी हुई शेष धनराशि के निकासी या भुगतान का विकल्प चुनना होगा।
- इसके बाद आपको अपने बैंक खाते को बंद कराने का कारण बताना होगा।
- उत्कर्ष बैंक अकाउंट क्लोजर फॉर्म में अपने सभी बैंक संबंधी जरूरी डिटेल्स देने के बाद निर्धारित स्थान पर अपना हस्ताक्षर करना होगा। (एक से अधिक बैंक अकाउंट धारक के मामले में सभी के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं)
अंत में Utkarsh Bank Account Closure Form को अपने उत्कर्ष बैंक शाखा में जमा कर दें।
इसके बाद संबंधित बैंक कर्मचारी द्वारा आपके दिये गए बैंक डिटेल्स को आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड की सहायता से क्रॉस वैरीफाई किया जाता है। बैंक खाते के सत्यापन के बाद आपको बैंक द्वारा आपका खाता बंद करने संबंधी एक रसीद की एक प्रति दी जाएगी।
इस प्रकार तीन से चार दिनों के अन्दर, आपके बैंक अकाउंट को बंद करने के अनुरोध के संबंध में बैंक कस्टमर केयर की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर एक कॉल प्राप्त होगी, जिसकी पुष्टि के बाद आपका बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक बंद कर दिया जाता है।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, OPD ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?
PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।
अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।
पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।
जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।