[2024] BHU OPD में ऑनलाइन नंबर कैसे लगाएं | BHU OPD Online Registration Kaise Kare
बीएचयू ओपीडी में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग कैसे करें | बीएचयू हॉस्पिटल आनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन
इस लेख में हम जानेंगे, बीएचयू अस्पताल के ओपीडी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें (BHU OPD Online Registration Kaise Kare)।
BHU OPD Online Registration Process Highlights –
आर्टिकल | बीएचयू ओपीडी में ऑनलाइन नंबर कैसे लगाएं |
उद्देश्य | बीएचयू अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | सभी व्यक्ति |
प्रॉसेस | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.bhuopd.com/appointment |
BHU ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024
BHU Me Online Number Kaise Lagaye: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुन्दर लाल अस्पताल (Sir Sunder Lal Hospital) में ओपीडी पंजीकरण (OPD Registration) की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है, जिसकी सहायता से आप किसी मरीज (Patient) के इलाज के लिए घर से या बाहर कहीं से भी, BHU OPD Online Registration (Appointment Booking) आसानी से कर सकते हैं, तो आइए हम इसे विस्तार से जानते हैं।
BHU ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
BHU Hospital Online Appointment: जब हम किसी बड़े अस्पताल में जाते हैं, तो यह पाते हैं कि अलग-अलग बीमारी या रोग के उपचार के लिए अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टर होते हैं और उनके मरीज देखने या इलाज करने का समय कार्यकाल भी अलग होता है। साथ ही हम यह भी देखते हैं कि बहुत से लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे होते हैं।
अनावश्यक भीड़ जमा होने से रोकने के लिए प्रायः सभी बड़े अस्पतालों में OPD Appointment Booking की ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है, जिससे मरीज निश्चित दिनांक व समय पर, डॉक्टर से ऑनलाइन या प्रत्यक्ष परामर्श ले सकता है।
इसी प्रकार BHU के सर सुन्दरलाल अस्पताल (SSH) द्वारा भी बाह्य रोगी विभाग (OPD) के लिए Online Registration/Appointment Booking की सुविधा दी गई है, जिससे आपके समय की भी बचत होती है और साथ ही आप अनावश्यक भीड़ से भी बच जाते हैं।
यह भी पढ़ें:-
जानिए, बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में कब-कौन से डॉक्टर बैठते हैं (BHU OPD Schedule) की पूरी जानकारी।
BHU SHH IMS OPD List 2024 In Hindi
BHU Sir Sunderlal Hospital के Modern Medicine Category में निम्न विभाग (Departments) हैं, जिनमें आप संबन्धित रोग का इलाज करा सकते हैं –
- किशोर क्लिनिक (BHU Adolescent Clinic)
- एनेस्थिसियोलॉजी (BHU ANAESHTESIOLOGY OPD)
- एचआईवी केंद्र (BHU ART CENTRE HIV OPD)
- हृदय रोग (BHU Cardiology OPD)
- हृदय व वक्ष संबंधी (BHU Cardiothoracic OPD)
- त्वचा विज्ञान (BHU Dermatology OPD)
- अंतःस्त्राविका (BHU Endocrinology OPD)
- गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (BHU Gastroenterology OPD)
- जनरल सर्जरी (BHU General Surgery OPD)
- सामान्य दवा (BHU General Medicine OPD)
- जराचिकित्सा क्लिनिक (BHU Geriatric Clinic)
- स्त्री रोग चिकित्सक (BHU Gynaecology Doctor OPD)
- रूधिर संबंधी (BHU Hematology OPD)
- संक्रमण रोग ओपीडी (BHU Infection Disease OPD)
- नेफ्रोलॉजी (BHU Nephrology OPD)
- न्यूरोलॉजी जनरल ओपीडी (BHU Neurology General OPD)
- न्यूरोसर्जरी (BHU Neurosurgery OPD)
- ऑन्कोलॉजी सर्जरी (BHU Oncology Surgery OPD)
- नेत्र विभाग (BHU Ophthalmo Eye OPD)
- हड्डी रोग विभाग (BHU Orthopaedics department)
- ओटोरहिनो ईएनटी (BHU Otorhino ENT OPD)
- बाल चिकित्सा (BHU Paediatric medicine OPD)
- बाल चिकित्सा सर्जरी (BHU Paediatric surgery OPD)
- दर्द क्लिनिक (BHU Pain Clinic PAC)
- प्लास्टिक सर्जरी (BHU Plastic surgery OPD)
- पीएमआर और सेरिब्रल शारीरिक रूप से विकलांग (BHU PMR and Cerebral Physically challenged)
- प्रसवोत्तर विशेष क्लिनिक (BHU Postpartum Special Clinic)
- मानसिक रोग (BHU Psychiatric OPD)
- रेडियोथेरेपी (BHU Radiotherapy OPD)
- संधिवातीयशास्त्र (BHU Rheumatology OPD)
- विशेष क्लिनिक (BHU Speciality clinic)
- टीवी और छाती (BHU TV and chest OPD)
- ट्रॉमा सर्जरी (BHU Trauma surgery OPD)
- यूरोलॉजी (BHU Urology OPD)
- घाव क्लिनिक (BHU Wound Clinic)
यह भी पढ़ें:
जानिए, कैंसर के इलाज के लिए मुम्बई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
जानिए, IGIMS पटना अस्पताल में ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें मोबाइल फोन से।
बीएचयू आयुर्वेद विभाग ओपीडी लिस्ट 2024
बीएचयू आयुर्वेद विभाग में ओपीडी लिस्ट (BHU Aayurved OPD List):
बीएचयू आयुर्वेद विभाग में निम्न ओपीडी उपलब्ध हैं-
- द्रव्यगुण शास्त्र (Dravyaguna Shastra)
- रस शास्त्र (Rasa Shastra)
- लीच थेरेपी/जलौकाचरण (Leech Therapy/Jalaukacharana)
- शालक्य/आंख, ई.एन.टी (Shalakya/EYE, E.N.T)
- शल्य तंत्र/सर्जरी (Shalya Tantra/Surgery)
- संज्ञाहरण/एनेस्थीसिया (Sangyaharan/Anesthesia)
- मूत्र रोग/अग्निकर्म (Mutra Rog/Agnikarm)
- पंचकर्म (Panch Karm)
- योगा एवम् स्वस्थव्रत (Yoga & Swasthvrut)
- काया चिकित्सा -कमरा नं. 21 (Kaya Chikitsa – Room 21)
- काया चिकित्सा – कमरा नं. 22 (Kaya Chikitsa – Room 22)
- मानस रोग/साइकिएट्रिक (Manas Rog/Psychiatry)
- प्रसूति तंत्र (Prasuti Tantra/Obs & Gynae)
- कौमारभृत्य/बाल रोग (Kaumarbhritya/Pedia)
- क्षार सूत्र/बवासीर,भगंदर [Kshar Sutra/Anal Disease (NRC)]
यह भी पढ़ें:
जानिए, BHU SSH अस्पताल के ओपीडी शेड्यूल व डॉक्टर लिस्ट की पूरी जानकारी।
जानिए, लखनऊ PGI अस्पताल (SGPGI) के ओपीडी शेड्यूल व डॉक्टर लिस्ट की पूरी जानकारी।
जानिए, KGMU लखनऊ अस्पताल के ओपीडी शेड्यूल व डॉक्टर लिस्ट की पूरी जानकारी।
जानिए, पटना IGIMS अस्पताल की ओपीडी शेड्यूल व डॉक्टर लिस्ट की पूरी जानकारी।
ट्रामा सेंटर वाराणसी ओपीडी
बीएचयू ट्रामा सेंटर (BHU Trauma Center) में निम्न ओपीडी हैं-
- आर्थोपेडिक्स (Orthopaedics)
- प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery)
- सामान्य सर्जरी (General Surgery)
यह भी पढ़ें:
जानिए, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अन्तर्गत हेल्थ कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं।
बीएचयू ओपीडी मैप लोकेशन
बीएचयू सर सुन्दरलाल अस्पताल, उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जनपद में, शहर के बीच में लंका BHU GATE के पास स्थित है और यहाँ पहुंचने के लिए सभी साधन उपलब्ध हैं।
आप नीचे दिए गए मानचित्र (MAP) की सहायता से सर सुन्दरलाल अस्पताल, आई. एम. एस, बीएचयू (SSH IMS BHU) का लोकेशन देख सकते हैं।
BHU OPD Online Registration Number
SSH BHU ऑनलाइन अपॉइंटमेंट : बीएचयू एसएसएच ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या अपॉइंटमेंट बुकिंग के लिए निम्न दों विकल्प हैं –
1. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल अस्पताल (BHU SSH) की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन
2. BHU SSH के मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन
आइए इन दोनों बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को विस्तार से जानते हैं –
BHU OPD Online Registration Link
Online BHU OPD Registration : BHU Sir Sunder Lal Hospital की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन OPD Registration के लिए निम्न स्टेप फॉलो करेंगे –
1. सबसे पहले हम BHU SSH के Official website पर जाएँगे, इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
2. अब काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के होम पेज पर Notice Detail में Online Registration for OPD SS Hospital, BHU का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ नीचे “Click here” पर क्लिक करेंगे।
3. इसके बाद नए पेज में Sir Sunder Lal Hospital, IMS, BHU की सभी Services नीचे दिखाई देंगी। इसमें “OPD BOOKING For Public” पर क्लिक करेंगे।
4. इसके बाद नए पेज में कैप्चा (Captcha) कोड को दिए गए बॉक्स में सही-सही टाइप करके, नीचे “I AM NOT A ROBOT” पर क्लिक करेंगे।
5. अब नए पेज पर Check Availability के ऑप्शन में Category और Department सेलेक्ट करेंगे, जिस कटेगरी और डिपार्टमेंट में आप मरीज का इलाज कराना चाहते हैं। इसके बाद नीचे “CHECK” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
यहां Category में बीएयू डेंटल साइंस ओपीडी बुकिंग (BHU Dental Science OPD Booking), बीएचयू मॉडर्न मेडिसिन ओपीडी बुकिंग (BHU Modern Medicine OPD Booking) और बीएचयू आयुर्वेद ओपीडी बुकिंग (BHU Ayurvedic OPD Booking) उपलब्ध है, आपको जिस कटेगरी में मरीज को दिखाना है, उसे सेलेक्ट करके, उसके अन्तर्गत दिए गये ओपीडी विभाग को सेलेक्ट कर सकते हैं।
6. इसके बाद नीचे Select a slot का ऑप्शन दिखाई देगा, जहाँ से आप उपलब्ध दिनांक व समय को सेलेक्ट करके नीचे “PROCEED” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
7. अब आपको ENTER PATIENT DETAILS का विकल्प मिलेगा, जहाँ मरीज या रोगी के बेसिक डिटेल में Patient का First Name, Last Name, Contact Number, Email Id, Age, Gender, Aadhar Number और Address सही- सही टाइप करके नीचे “CONTINUE” पर क्लिक कर देंगे।
8. इसके बाद आपको 20 रूपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। यहाँ आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए Debit Card, Credit Card य़ा Net Banking का उपयोग कर सकते हैं।
9. Payment Successful हो जाने के बाद स्क्रीन पर ओपीडी एप्वाइंटमेंट की Booking Confirmation Details दिखाई देगी, आपको यहाँ “Download Receipt” पर क्लिक करके अपना OPD Appointment Receipt डाउनलोड करना होगा और इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लेना चाहिए।
10. अब आप अपने OPD Appointment Receipt के साथ निर्धारित दिनांक पर सही समय पर अस्पताल पहुँचे और सम्बन्धित विभाग में बने काउन्टर पर इसे दिखाकर अपने डॉक्टर से इलाज व परामर्श ले सकते हैं।
इस प्रकार आप आसानी से BHU SSH के अधिकारिक वेबसाइट पर रोगी का Online Appointment Registration/Booking करा सकते हैं। इसके अलावा आप बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या एप्वाइंटमेंट बुकिंग के लिए मोबाइल ऐप की भी मदद ले सकते हैं, जिसके बारे में नीचे बताया गया है।
बीएचयू अस्पताल में ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल ऐप
BHU OPD ONLINE REGISTRATION/BOOKING APP: SSH BHU APP पर, आप पेशेंट के उपचार से संबंधित सभी समस्याओं व प्रश्नों का ऑनलाइन समाधान प्राप्त कर सकते हैं और अस्पताल के आवश्यक सुचनाओं को आप इस ऐप की नोटिस बोर्ड (Notice Board) विकल्प पर आसानी से देख सकते हैं।
इसके साथ ही आप ऐप के Setting ऑप्शन में जाकर, हिंदी या English भाषा का चुनाव कर सकते हैं। SSH BHU Guide App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें और इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टाल कर दें।
बीएचयू सर सुन्दरलाल अस्पताल के मोबाइल ऐप पर आप निम्न प्रकार OPD Online Registration/Appointment Booking करेंगे –
1. सबसे पहले मोबाइल फोन के Google Play Store में Search करेंगे, “SSH BHU Guide” और प्राप्त App Download करके Install कर लें।
2. अब App को Open करने पर, होम पेज में ऑनलाइन ओ.पी.डी पंजीकरण (Online OPD Registration) विकल्प पर क्लिक करें।
3. इसके बाद नए पेज में आपको Sir Sunder Lal Hospital, IMS, BHU की सभी Services दिखाई देंगी, इसमें “OPD BOOKING For Public” पर क्लिक करें।
4. अब आपको कैप्चा (Captcha) कोड टाइप करके, नीचे “I AM NOT A ROBOT” पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद अगले पेज पर Appointment Booking Availability चेक करने के लिए, रोगी के इलाज से सम्बन्धित Category और Department को सेलेक्ट करके, नीचे “CHECK” ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अब नीचे दिए गए Slot में से उपलब्ध दिनांक व समय को सेलेक्ट करके, नीचे “PROCEED” ऑप्शन पर क्लिक करें।
7. अब आपको नए पेज पर रोगी (Patient) का बेसिक डीटेल्स (First Name, Last Name, Contact Number, Email Id, Age, Gender, Aadhar Number और Address) देकर, नीचे “CONTINUE” ऑप्शन पर क्लिक करें।
8. अब आपको 20 रूपये का ऑनलाइन पेमेंट करना है, इसके लिए आप अपने एटीएम Debit Card, Credit Card या Netbanking का उपयोग कर सकते हैं।
9. Payment Successful हो जाने के बाद, OPD Appointment Receipt Download करके, उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
10. अब आप मरीज को निर्धारित दिनांक व समय अर्थात् बीएचयू सर सुन्दरलाल अस्पताल ओपीडी शेड्यूल (BHU Sir Sunderlal BHU OPD Schedule) में आसानी से दिखा सकते हैं।
इस प्रकार आप SSH BHU Guide की मोबाइल ऐप पर बीएचयू ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन / एप्वाइंटमेंट बुकिंग आसानी से कर सकते हैं।
बीएचयू एसएसएच अस्पताल में ऑफलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें
यदि आप ऑफलाइन बीएचयू एसएसएच ओपीडी में रजिस्ट्रेशन (Offline BHU SSH OPD Registration) कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बीएचयू लंका स्थित SSH BHU Hospital के रूम नंबर 101 में जाकर मरीज का संबंधित रोग के उपचार के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है, जिसका समय सुबह 8 से 12 बजे तक होता है। इसके लिए मरीज का आधार कार्ड डिटेल्स देना होगा और साथ ही 20 रूपये (अब 30 रूपये) का शुल्क जमा करना होगा।
इसके बाद आपको संबंधित ओपीडी में मरीज को दिखाने के लिए निर्धारित वार्ड में निश्चित दिनांक व समय (सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक) पर पहुंचकर प्राप्त रजिस्ट्रेशन स्लीप को काउंटर पर जमा करने के बाद, अपनी बारी की प्रतिक्षा करनी होगी और मरीज का नाम बोले जाने पर, मरीज अन्दर जाकर डॉक्टर से परामर्श व इलाज करा सकते हैं।
बीएचयू में रोग के जांच के लिए पर्ची कहां लगती है
बीएचयू अस्पताल में मेडिकल जांच कैसे कराएं: यदि डॉक्टर को लगता है, कि मरीज को किसी मेडिकल जांच की आवश्यकता है, तो डॉक्टर द्वार सैंपल जांच कराने के लिए कहा जा सकता है। इसके लिए आपको बीएचयू अस्पताल के कमरा नंबर 101 में जाकर, जांच के लिए पर्ची लगानी पड़ती है, जिसके लिए डॉक्टर की पर्ची व जांच शुल्क देना होता है और पुन: डॉक्टर की पर्ची व जांच रसिद को लेकर मरीज को संबंधित जांच विभाग कमरा नंबर 100 में जाकर, जांच के लिए अपना सैंपल जमा करना होता है। जांच के बाद आप उसी काउंटर पर अपने जांच रिपोर्ट मिलने का स्थान व समय जरूर पूछ लें।
बीएचयू अस्पताल में जांच एवं शुल्क संबंधी जानकारी कहां पता करें
बीएचयू अस्पताल में डॉक्टर द्वारा निर्देशित जांच व शुल्क संबंधी जानकारी आप अस्पताल के कमरा नंबर 101 में काउंटर पर पता कर सकते हैं।
बीएचयू में मरीज के जांच की रिपोर्ट कब और कहां मिलती है
बीएचयू ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने वाले मरीज, जिन्होंने अपनी सैंपल जांच कमरा नंबर 100 के काउंटर नंबर 1 से 9 में जमा की हो, वो अपनी जांच रिपोर्ट कमरा नंबर 110B से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें यदि मरीज की सैंपल जांच दोपहर के 12 बजे के पहले जमा हुई है, तो मरीज की जांच रिपोर्ट उसी दिन शाम को 5:15 से 7 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।
इसी प्रकार कमरा नंबर 110 के काउंटर नंबर 1 से सैंपल जांच के अगले दिन भी सुबह 8 बजे से दोपहर के 2 बजे तक जांच रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है।
बीएचयू के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों (हेल्थ डायरी) के लिए उनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त करने का अलग से काउंटर बना हुआ है।
बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल के सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों एवं इमरजेंसी वार्ड के मरीजों की जांच रिपोर्ट सी.सी.आई. लैब से प्राप्त कर सकते हैं, जो कि अस्पताल के पहले मंजिल (1st Floor) पर स्थित है।
इसी प्रकार बीएचयू मेडिकल कॉलेज में प्राप्त होने वाली जांच रिपोर्ट को आप निम्न लैब से प्रात: 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।
1. ज्योति शुक्ला लैब
2. उषा लैब
3. माइक्रोबायोलॉजी लैब
ये तीनों लैब बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल के सामने, चिकित्सा विज्ञान संस्थान आई.एम.एस बीएचयू (मेडिकल कॉलेज) के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित हैं।
बीएचयू अस्पताल में ओपीडी कब-कब बन्द रहेगा
यहां हम सबसे पहले यह जान लेते हैं BHU OPD Holiday List 2022 के बारे में, जिससे यह ज्ञात हो सके कि बीएचयू अस्पताल में ओपीडी कब-कब बन्द रहेगा।
अवकाश (Holiday) | दिन (Day) | दिनांक (Date) |
बसंंत पंचमी/गणतन्त्र दिवस | रविवार | 26-01-2023 |
महाशिवरात्रि | शनिवार | 18-02-2023 |
होली | - | - |
महावीर जयन्ती | मंगलवार | 04-04-2023 |
गुड फ्राइडे | शुक्रवार | 07-04-2023 |
* ईद-उल-फितर | शनिवार | 22-04-2023 |
बुद्ध पूर्णिमा | शुक्रवार | 05-05-2023 |
* ईद-उल-जुहा (बकरीद) | गुरूवार | 29-06-2023 |
* मुहर्रम | शनिवार | 29-07-2023 |
स्वतन्त्रता दिवस | मंगलवार | 15-08-2023 |
जन्माष्टमी | बुधवार | 06-09-2023 |
महात्मा गांधी जयन्ती | सोमवार | 02-10-2023 |
ईद-ए-मिलाद | मंगलवार | 03-10-2023 |
दशहरा | - | - |
दीपावली | - | - |
गुरू नानक जयन्ती | सोमवार | 27-11-2023 |
क्रिसमस दिवस | सोमवार | 25-12-2023 |
तारांकित छुट्टियां (*) चंद्र दर्शन पर आधारित हैं। यदि इनमें कोई परिवर्तन होता है तो इसकी सूचना जन संपर्क अधिकारी द्वारा दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिए पीडीएफ देखें- BHU OPD Holiday List 2022 PDF
बीएचयू अस्पताल में ओपीडी जांच रिपोर्ट के लिए क्या लेकर जाना होगा
मरीज को अपनी जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए डॉक्टर की पर्ची और एम.आर.डी नंबर लेकर जाना चाहिए।
बीएचयू अस्पताल में मेडिकल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद क्या करें
मरीज को अपनी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद, पुन: अपने संबंधित डॉक्टर से मिलना चाहिए व अपनी जांच रिपोर्ट को दिखाना चाहिए, जिससे उचित उपचार प्राप्त किया जा सके।
बीएचयू अस्पताल में ओपीडी दवाघर कहां पर स्थित है
बीएचयू अस्पताल में मरीज को दिखाने के बाद, डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाईयों को अस्पताल के प्रांगण में ही बने दवाघर से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए डॉक्टर की पर्ची दवाघर के काउंटर पर दिखाएं व अपनी दवाईयों का शुल्क जमा करके रसीद प्राप्त करें। इस रसीद को अपने पास रखें व संबंधित काउंटर से मरीज का नाम बोले जाने पर रसीद दिखाकर दवा प्राप्त कर लें।
अपनी दवाईयों से संबंधित जानकारी जैसे – दवा कब व कैसे खाना है, कितने समय-अन्तराल पर लेना है आदि, दवाघर के बगल में बने काउंटर पर प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार यदि आपको किसी मेडिसीन को पुन: वापस करना हो, तो इसी काउंटर पर जमा करके अपने पैसे वापस प्राप्त कर सकते हैं। (यदि अस्पताल प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया हो)
BHU OPD Schedule 2024
बीएचयू अस्पताल में प्राय: सभी बीएचयू ओपीडी शेड्यूल (BHU OPD Schedule) प्रात: 9 बजे से शाम के 5 बजे तक होता है, जिसके बारे में अधिक जानकारी इस लेख में बताए गए दिशा-निर्देश के अनुसार पता कर सकते हैं।
नीचे दिए गए लिंक की सहायता से आप बीएचयू मॉडर्न मेडिसीन ओपीडी शेड्यूल (BHU Modern Medicine OPD Schedule) को देख सकते हैं।
BHU SSH Modern Medicine OPD Schedule
BHU Ayurveda OPD Online Registration In Hindi
ऊपर बताये गए ऐप की मदद से आप बीएचयू आयूर्वेद ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (BHU Ayurveda OPD Online Registration) भी आसानी से कर सकते हैं।
आप नीचे दिए गए लिंक की सहायता से बीएचयू आयुर्वेदिक ओपीडी शेड्यूल (BHU Ayurvedic OPD Schedule) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
BHU SSH Ayurvedic OPD Schedule
SSH IMS BHU Dental OPD Schedule
BHU Dental OPD Schedule देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Trauma Center BHU OPD Online Registration In Hindi
ट्रामा सेंटर वाराणसी ऑनलाइन बुकिंग: ऊपर बताये गए ऐप की मदद से आप बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग (BHU Trauma Center Online Booking) भी आसानी से कर सकते हैं।
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ओपीडी शेड्यूल (BHU TRAUMA Center OPD Schedule) के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
BHU SSH TRAUMA Center OPD Schedule
BHU OPD Online Registration Number
बीएचयू ओपीडी से सम्बन्धित किसी प्रकार की सहायता के लिए आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
Helpline Number : 0542-2309279
इसी प्रकार अन्य विभागों की हेल्पलाइन नंबर का PDF, नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
धन्यवाद !
यह भी पढ़ें:-
प्रश्न-उत्तर (Q&A):-
प्रश्न 1:- क्या बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग करते समय मरीज की जानकारी देना अनिवार्य है?
उत्तर: हाँ, बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग या रजिस्ट्रेशन करते समय मरीज की जानकारी देना अनिवार्य है, जैसे- नाम, आयु, लिंग, पता, मोबाइल नंबर और आधार नंबर।
प्रश्न 2:- क्या बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग करते समय मरीज को दिखाने के लिए दिनांक एवं समय निर्धारण किए जा सकते हैं?
उत्तर: हाँ, बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग करते समय, मरीज को दिखाने के लिए दिनांक एवं समय को निर्धारित करने का विकल्प होता है।
प्रश्न 3:- बीएचयू अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?
उत्तर: यदि किसी मरीज की गंभीर आपात स्थिति में इलाज की आवश्यकता है, जिसके लिए सामान्य ओपीडी से उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया जाना आवश्यक हो, तो ऐसी स्थिति में इमरजेंसी वार्ड में शिफ्त करने के लिए, बीएचयू इमरजेंसी वार्ड के बाहर बने काउंटर पर डॉक्टर की पर्ची दिखाकर, मरीज का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिसके तुरंत बाद मरीज को इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश के साथ इलाज शुरू हो जाता है।
PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।
अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।
पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।
जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन पर।