Menu

15+ Covid-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2022 | Covid-19 Vaccine Registration 2022 In Hindi

क्या है इस लेख में ... देखें>

15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / बुकिंग कैसे करें इन 2022 | Vaccine Registration Kaise Kare In Hindi 2022 | Covid-19 Vaccine Registration/Booking For 15-18 Age Group In 2022 Hindi

इस लेख में हम जानेंगे 15 से 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन ऑनलाइन बुकिंग/ रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Corona Covid-19 Vaccine Registration/Online Booking kaise kare 2022), कौन से दस्तावेज और सावधानी रखना जरूरी है और कोविड-19 वैक्सीन सर्टीफिकेट कैसे डाउनलोड करेंगे।

दोस्तों इस आर्टिकल में हम कॉविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे जैसे-

कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, कॉविड-19 वैक्सीन के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कहाँ करें,कॉविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें, कॉविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेज (Documents) लगेंगे, कॉविड-19 वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस क्या है आदि।

कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस क्या है | Corona (Covid-19) Vaccine Registration Process in Hindi 2022

भारत सरकार के कॉविड-19 वैक्सीनेशन प्रकिया की नई गाइड लाइन के अनुसार अब भारत में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति का कोरोना (कॉविड-19) टीकाकरण 1 मई 2021 से किया जा रहा है जिसके लिए पहले हमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है।

 

Corona (Covid-19) Vaccine Registration

     कॉविड-19 वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है तो आइये जानते हैं –

15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कॉविड-19 वैक्सीन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/बुकिंग कैसे करें 2022 | Corona Covid-19 Vaccine Online Registration For 15 to 18 Age Group in 2022 Hindi

यदि आपकी उम्र 15 से 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक है तो Covid-19 वैक्सीनेशन के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन/बुकिंग करना होता है। (3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल गई है।)

Covid-19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं या आप अपने नजदीकी कॉविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर जाकर, इसके के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड और एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

नीचे दिए गए विडियो पर क्लिक करके आप कोविड-19 वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को देख सकते हैं –

कॉविड-19 वैक्सीन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज (ID Proofs Documents) :-

कॉविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एक फोटो आई़् डी प्रूफ (Photo ID Proof) की आवश्यकता होगी और कॉविड 19 वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के समय भी आपको वही Photo ID Proof ले जाना होगा।

नीचे दिेए गए Photo ID Proofs में से आप कोई एक सेलेक्ट कर लेंगे जो आपके पास उपलब्ध हो, जैसे :-

1) आधार कार्ड (Aadhar Card) (Image)

2) ड्राईविंग लाइंसेंस (Driving License)

3) पैन कार्ड (Pan Card)

4) पासपोर्ट (Passport)

5) पेंशन पासबुक (Pension Passbook)

6) एन पी आर स्मार्ट कार्ड (NPR Smart Card – National Population Register Smart Card)

7) वोटर कार्ड (Voter ID)

कॉविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे एक मोबाइल नम्बर माँगा जाता है जिससे कि रजिस्ट्रेशन के समय ओ.टी.पी वैरीफिकेशन किया जा सके।

इसके साथ ही आपको कॉविड-19 वैक्सीनेशन के समय आपके मोबाइल पर मैसेज या कॉल करके सूचित किया जाता है। आप एक मोबाइल नम्बर से 4 फैमिली मेम्बर का कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रॉसेस क्या है | Corona Covid-19 Vaccine Registration Online Process in Hindi 2022

दोस्तों कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आप नीचे दिए गए 3 तरीकों से कर सकते हैं :-

1) Cowin पोर्टल द्वारा कोरोना (Covid-19) वैक्सीन रजिस्ट्रेशन

2) आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) द्वारा कोरोना (Covid-19) वैक्सीन रजिस्ट्रेशन

3) उमंग ऐप (Umang App) द्वारा कोरोना (Covid-19) वैक्सीन रजिस्ट्रेशन

4) ह्वाट्सऐप (Whatsapp) के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करना

आप इनमें से किसी भी एक तरीके से अपना कोविड-19 वैक्सीन के लिए अप्वाइंटमेंट स्लॉट बुकिंग कर सकते है, तो आइए इन सभी प्रॉसेस को विस्तार से जानते हैं –

Cowin पोर्टल पर कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Corona Covid-19 Vaccine Registration on Cowin Portal In Hindi

Corona (Covid-19) Vaccine Registration

कोरोना (Covid-19) वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के आसान तरीकों में Cowin  भारत सरकार की एक Official website है, जिसकी सहायता से आप कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है –

Step 1 – सबसे पहले Cowin की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके लिए Google में Search करेंगे:- cowin.gov.in

Step 2 –अब Cowin के होम पेज पर “Register / Sign in yourself” के ऑप्सन पर क्लिक करेंगे।

Covid-19 Vaccine Registration on Cowin Portal

Step 3 –इसके बाद नए पेज में आपसे मोबाइल नम्बर माँगा जाएगा, अब खाली स्थान में अपना मोबाइल नम्बर टाईप करके नीचे “Get OTP” पर क्लिक करेंगे।

Step 4 –अब दिए गए मोबाइल नम्बर पर एक OTP(One Time Password) आएगा , और उस OTP को OTP Verification के लिए नीचे टाईप करके “Verify & Proceed” पर क्लिक करेंगे।

Step 5 –मोबाइल नम्बर वैरीफिकेशन के बाद, नए पेज में यहाँ बताया गया होता है कि आप एक मोबाइल नम्बर से 4 मेम्बर का कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही आपको “Register Member” का ऑप्सन मिलेगा इस पर क्लिक करेंगे।

Step 6 – अब आपको अपना बेसिक डीटेल्स देंगे जैसे –

  • Photo ID Proof (अपना फोटो आई डी प्रूफ सेलेक्ट कर लेंगे जैसा ऊपर बताया गया है, वैक्सीनेशन के समय भी आपको वही ID Proof वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाना होगा)
  • Photo ID Number (अपना फोटो आई डी नम्बर टाईप करेंगे)
  • Name (अपना पूरा नाम टाईप करेंगे जैसा आई डी प्रूफ में दिया हो)
  • Gender (अपना Gender सेलेक्ट कर लेंगे)
  • Year of Birth (अपना जन्म वर्ष टाईप करेंगे)

Step 7 – अपना बेसिक डीटेल्स भरने के बाद “Register” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपका कोरोना (Covid-19) वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाता है।

Step 8 – अब आप “Add Member” पर क्लिक करके अपने फैमिली मेम्बर को भी कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए Add कर सकते हैं जहाँ आपको मेम्बर का बेसिक डीटेल्स देना होगा जैसे -Photo ID Proof, Photo ID Number, Name, Gender,और Year of Birth

इसके बाद “Add” पर क्लिक करेंगे और इस प्रकार यहाँ एक और फैमिली मेम्बर Add हो जाएगा।

आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) द्वारा कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन रजिस्ट्रेशन | Corona (covid-19) Vaccine Online Registration on Arogya Setu 2022 In Hindi

यदि आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) इंस्टाल है तो आप अपने Arogya Setu App से भी कॉविड-19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि आरोग्य सेतु ऐप पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस क्या है –

Step 1 – सबसे पहले आपके मोबाइल फोन में Arogya Setu App इंस्टॉल होना चाहिए, यदि यह आपके मोबाइल में इंस्टॉल नहीं है तो उसे प्ले स्टोर (Play Store) या एप्पल स्टोर (Apple Store) से डाउनलोड करके इंस्टॉल करेंगे।

Step 2 – अब आपको आरोग्य सेतु ऐप को खोलना है और यहाँ होम पेज पर आपको ग्रीन कलर के बटन ‘Vaccination’ पर क्लिक करना है।

Step 3 – इसके बाद आपसे मोबाइल OTP वैरीफिकेशन के लिए मोबाइल नम्बर माँगा जाएगा, मोबाइल नम्बर टाईप करने के बाद Get OTP पर क्लिक करेंगे और मोबइल फोन पर प्राप्त OTP को टाईप करके ‘Verify’ पर क्लिक करेंगे।

Step 4 – मोबाइल नम्बर वैरीफिकेशन होने के बाद आप अपने आधार कार्ड की सहायता से आरोग्य सेतु ऐप पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Step 5 – अपने सभी बेसिक डीटेल्स टाईप करने के बाद ‘Register’ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और इस प्रकार कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है।

Step 6 – इसके बाद आप अपने फैमिली मेम्बर्स को भी कोविड-19 वैक्सीन वैक्सीनेशन के लिए Add कर सकते हैं।

उमंग ऐप (UMANG App) द्वारा कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन रजिस्ट्रेशन | Corona (COVID-19) Vaccine Registration on UMANG App In Hindi 2022

दोस्तों आप चाहें तो उमंग ऐप (UMANG App) की सहायता से भी कोरोना (Covid-19) वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन निम्न स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं –

Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में उमंग ऐप (UMANG App) को Play Store या Apple Store से डाउनलोड करके इंस्टॉल करेंगे।

Step 2 – अब उमंग ऐप पर अपना एकाउन्ट बनाकर लॉगिन करेंगे। इसके बाद UMANG App का होम पेज ओपेन हो जाएगा।

Step 3 – अब आपको ‘Categories’ में ‘Health’ ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करेंगे।

Covid-19 Vaccine Registration on UMANG

Step 4 – “Health” ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको स्वास्थ्य से सम्बन्धित कई सारी सेवाएँ (All Services) दिखाई देंगी, इनमें “Cowin” ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

Covid-19 Vaccine Registration on UMANG App

Step 5 – अब Cowin Portal पर “Register or Login for Vaccination” पर क्लिक करना है।

Step 6 – इसके बाद मोबाइल नम्बर टाईप करके ‘Submit’ क्लिक करेंगे, अब आपके मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP को टाईप करके ‘Verify OTP’ पर क्लिक करेंगे।

Step 7 – मोबाइल नम्बर वैरीफिकेशन के बाद आपको ऊपर बताए गए, ‘Cowin website पर कोरोना (Covid-19) वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन’ के सारे स्टेप्स को फॉलो करना है और इस प्रकार आपका कोरोना (Covid-19) वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाता है। साथ ही आप अपने फैमिली मेंम्बर को भी कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए Add कर सकते हैं।

कॉविड-19 वैक्सीनेशन के लिए Appointment Schedule या स्लॉट कैसे बुक करें | COVID-19 Vaccine Appointment Slot Booking Process In Hindi 2022

  • दोस्तों Cowin Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद कॉविड-19 वैक्सीनेशन के लिए Appointment Schedule या स्लॉट बुक करने के लिए आपको Dose 1 के लिए “Schedule Now” पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको Book Appointment for Vaccination में दों Option मिलेंगे, “Search By PIN” और “Search By District”।आप अपने एरिया पिन कोड या अपने जिला (जिस जिले में आप रह रहे हों) द्वारा अपने नजदीकी कॉविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर का पता लगा सकते हैं जहाँ कोरोना (Covid-19) टीकाकरण किया जा रहा है।

Covid-19 Vaccine Registration on Cowin Portal

  • यदि आप एरिया पिन कोड से वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करना चाहते हैं तो ‘Search By PIN’ पर क्लिक करेंगे और अपना एरिया पिन कोड टाईप करके Search पर क्लिक करेंगे।
  • यदि आप जिला (District) नाम द्वारा वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करना चाहते हैं तो ‘Search By District’ पर क्लिक करेंगे और अपना राज्य (State) सेलेक्ट करने के बाद जिला (District) सेलेक्ट करके नीचे Search पर क्लिक करेंगे।

यहाँ आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जैसे-

1. Date – जिस दिनांक में Vaccine Slot Available दिखा रहा हो,

2. Vaccine Dose: इसमें आप वैक्सीन के Dose 1, Dose 2 का चुनाव कर सकते हैं, 

3. Age Group: 15-18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक आयु – आप जिस आयु समूह में आते हैं, उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।

(3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के युवाओं के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल गई है।)

4. वैक्सीन का प्रकार (Covishield, Covaxin, Sputnik V) सेलेक्ट कर सकते हैं,

5. वैक्सीन का Cost: Free or Paid Service का आप चुनाव कर सकते हैं।

  • Covid-19 Vaccine के लिए Slot Booking के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक मैसेज सेंड किया जाएगा, जिसमें आपके COVID-19 Vaccine का स्लॉट बुकिंग डिटेल्स दिया गया होता है।

इस प्रकार जिस दिनांक में आपका COVID-19 Vaccine Appointment Booking हुआ है, उस दिनांक और समय पर आप निर्धारित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुँचकर अपने COVID-19 Vaccine का पहला डोज ले सकते है।

COVID-19 Vaccine का पहला डोज लगने के बाद, आपको COVID-19 Vaccine का दूसरा डोज लेने के लिए कुछ Date निर्धारित कर दिए जाते हैं और आपको उस निर्धारित Date पर पहँचकर अपना COVID-19 Vaccine का दूसरा डोज लगवाना होता है।

COVID-19 Vaccine का पहला डोज लगने के बाद, आपको COVID-19 Vaccine के दूसरे डोज के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की कोई आवश्यकता नही होती है।

Covid-19 Vaccine Slot Booking With Whatsapp In Hindi 2022

यदि आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में ह्वाट्सऐप (Whatsapp) का इस्तेमाल करते हैं, अब आप आसानी से कोविड-19 वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके लिए निम्न प्रॉसेस फॉलो करेंगे।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट मेंं MyGov Corona Helpdesk नंबर 9013151515 को जोड़ेंगे।
  • अब Whatsapp में इस नंबर पर, ‘Book Slot‘ टाइप करके भेजें।
  • इसेक बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे ह्वाट्सऐप चैट में टाइप करके भेजें।
covid-19 vaccine slot booking with whatsapp

covid-19 vaccine slot booking with whatsapp

  • अब यदि आपका मोबइल नंबर Cowin Portal पर रजिस्टर्ड है, तो आगे आपको मेंबर सेलेक्ट करेंगे और यदि आपका मोबाइल नंबर कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है, तो सबसे पहले चैट में दिये गए लिंक से कोविन पोर्टल पर अपना मोबइल नंबर रजिस्टर करेंगे और मेंबर जोड़ेंगे जैसा कि ऊपर बताया गया है।
  • इसके बाद आपको आधार नंबर टाइप करने के साथ अपने वैक्सीन स्लॉट बुकिंग के लिए पसंदीदा तिथि, वैक्सीन सेंटर और वैक्सीन का प्रकार चुनना होगा।
  • इसके बाद Book Slot पर क्लिक करके अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर लेंगे। कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाएंगे।
  • अब निर्धारित तिथि पर वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर, आप अपना कोविड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज ले सकते हैं।

How to Find Covid-19 Vaccine Certificate on Whatsapp In 2022 Hindi

यदि आपने कोविड वैक्सीन लगवा लिया है, तो आप अपने मोबाइल पर Whatsapp की मदद से वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबइल फोन में MyGov Corona Helpdesk का नंबर 9013151515 ऐड  होना चाहिए।

अब आपको अपना Whatsapp खोलना है और उसमें इस नंबर पर, Covid Certificate टाइप करके भोजना है। इसके बाद आप अपना कोविड-19 सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

कोविड 19 का दूसरा टीका लगवाने के लिए क्या दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है?

Cowin पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप या UMANG App पर यदि एक बार आपका कोविड 19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाता है, तो वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन नही करना पड़ता है।

COVID-19 वैक्सीन का पहला डोज लगने पर, आपको दूसरे डोज के लिए सम्भावित दिनांक बता दिया जाता है। इसके लिए बताए गए समय अवधि में आपको पुनः, कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए स्लॉट या Appointment बुकिंग करना पड़ता है।

कॉविड-19 वैक्सीन के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Covid-19 Vaccine Offline Registration Process In 2022 Hindi

दोस्तों यदि आप (कॉविड-19) वैक्सीन के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी कॉविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जहाँ आपको कोई एक फोटो आईडी प्रूफ (Photo ID Proof) (जिसके बारे आप ऊपर जान चुके हैं) देकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

       कॉविड-19 वैक्सीनेशन की ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर आपको वैक्सीनेशन की तारीख दे दी जाएगी और आप निर्धारित दिनांक पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहँचकर अपना कॉविड-19 वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

वैक्सीन का पहला डोज लगने के बाद आपको वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए कुछ निर्धारित तारीख दे दी जाएगी और उस निर्धारित दिनांक में आप अपने कॉविड-19 सेंटर पहँचकर वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले लेंगे।

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे कैंसिल करें | How to Cancel COVID-19 Vaccine Appointment/Registration In Hindi

यदि आप अपना पहले से किया गया कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन को रद्द (Delete) करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप फॉलो करेंगे।

1. सबसे पहले Cowin पोर्टल के होम पेज पर जाएँगे। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.cowin.gov.in/

2. अब Cowin पोर्टल पर ऊपर “REGISTER / SIGN IN” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

COWIN Portal for COVID-19 Vaccine Registration

COWIN Portal for COVID-19 Vaccine Registration

3. इसके बाद नए पेज में जिस मोबाइल नम्बर से आपने कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वह मोबाइल नम्बर दिए गए स्थान (Enter your mobile number) में टाइप करके, नीचे “Get OTP” पर क्लिक करेंगे।

4. अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे अगले पेज पर OTP Verification के लिए दिए गए ऑप्शन Enter OTP में टाइप करके, “Verify & Proceed” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

5. इसके बाद नए पेज पर आपका Account Details दिखाई देगा, जिसमें आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, आपका नाम, रिफरेंस आईडी (REF ID), Secret Code, Year of Birth, Photo ID, व ID Number होते हैं।

यहाँ आपको अपने नाम के सामने बने डिलीट बॉक्स (Delete Box Icon) पर क्लिक करना है और आपका कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा।

COVID-19 Vaccine Registration Cancel

COVID-19 Vaccine Registration Cancel

इस प्रकार आप आसानी से अपना कोविड-91 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन रद्द या डिलीट कर सकते हैं।

कोरोना कॉविड-19 वैक्सीन सर्टीफिकेट कैसे डाउनलोड करें 2022 | How to Download Covid-19 Vaccine Certificate In 2022 Hindi

दोस्तों कॉविड-19 की दोनों डोज लगवाने के बाद आपको इसका सर्टीफिकेट जरूर डाउनलोड कर लेना चाहिए, क्योंकि ये इसका प्रमाण है कि आपने कॉविड-19 वैक्सीन ले ली है। कोॉविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद आप वैक्सीन सेन्टर से प्रिंटेड कॉपी लेकर, इसमें दिए गए QR कोड को मोबाइल से स्कैन करके ई- कॉपी ले सकते हैं।

आप चाहें तो कॉविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को Cowin पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप या उमंग ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं। हम यहाँ उमंग ऐप (UMANG App) की सहायता से कॉविड-19 वैक्सीन सर्टीफिकेट डाउनलोड करने का प्रॉसेस जानेंगे, इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करेंगे –

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में उमंग ऐप (UMANG App) को Play Store या Apple Store से डाउनलोड करके इंस्टॉल करेंगे और इस पर अपना एकाउन्ट बनाकर लॉगिन करेंगे।

Step 2 – अब उमंग ऐप के होम पेज पर आपको Categories में “Health” ऑप्शन पर क्लिक करने बाद आपको “Download Certificate” के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना कॉविड-19 वैक्सीन सर्टीफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन लगवाने के क्या लाभ हैं | What are the Benefits of Covid-19 Vaccination In Hindi

कोरोना (Covid-19) वैक्सीन टीकाकरण के लाभ

दोस्तों जिस तरह से कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैल रहा है, इससे बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन लगवाना ही है तो आइए जानते हैं कि कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन लगाने के क्या क्या लाभ हैं

  • कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन हमारे शरीर में लम्बे समय तक एन्टीबॉडीज को बना कर रखता है, जिससे कोरोना वायरस से बचाव हो सके।
  • कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन लगने से हमें अस्पताल के बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • वैक्सीन लगने से हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है।

कॉविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी हमें सावधानी व सतर्कता पूर्वक COVID-19 Guidelines का पालन करना चाहिए, क्योंकि कोरोना की यह वैश्विक महामारी नई है और वैक्सीन भी नया है।

क्या कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं | If Any Side Effects of Corona ( COVID-19) Vaccine In Hindi

हम जानते हैं कि सभी वैक्सीन के फायदे व उसके कुछ साइड भी होते हैं। इसी प्रकार कोरोना वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट्स सामने आ रहे हैं जो जल्द ही ठीक भी हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन के कौन-कौन से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

  • कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन का पहला डोज लगवाने पर आपको हल्का बुखार, कमजोरी और चक्कर जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
  • किसी-किसी को जोड़ों में दर्द और इंजेक्शन वाली जगह पर गाँठ जैसे लक्षण हो सकते हैं।
  • कुछ लोगों को तेज बुखार के साथ-साथ सर्दी-जुखाम भी हो सकता है।
  • अत्यधिक पसीना होना और त्वचा पर खुजली व दाग हो सकते हैं।

दोस्तों इन सभी लक्षणों को बहुत कम लोगों में देखा गया है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन फिर भी यदि आपको ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो आप डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें।यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।

धन्यवाद !

अत्यधिक पूछे गए प्रश्न / Frequently Asked Questions (FAQ)

Q. क्या कोरोना वैक्सीन भारत में बना है ?

Ans. हाँ, आपको लगने वाली दोनों ही कोरोना वैक्सीन (Covishield, Covaxin) भारत में ही बनी है।

Q. क्या वैक्सीन मुफ्त में लग रही है ?

Ans. हाँ, सरकारी अस्पतालों में लगने वाली कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा रही है परन्तु प्राईवेट अस्पतालों मे इसके लिए कुछ चार्ज लिए जा रहे हैं।

Q. क्या कोरोना वैक्सीन लगवाना सुरक्षित है ?

Ans. हाँ, वैक्सीन लगवाना सुरक्षित है और कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह बहुत जरूरी है।

Q. कोरोना (कॉविड-19) वैक्सीन सर्टीफिकेट कैसे डाउनलोड करें ?

Ans. कॉविड-19 वैक्सीन  सर्टिफिकेट को Cowin पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप या उमंग ऐप (UMANG App) से  डाउनलोड कर सकते हैं।

उमंग ऐप के होम पेज पर आपको ‘Categories’ में ‘Health’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर ‘Download Certificate’ पर क्लिक करके अपना कोविड-19 वैक्सीन सर्टीफिकेट डाउनलोड कर लेंगे।

Q. क्या कोविशील्ड (COVISHIELD) वैक्सीन दूसरी खुराक के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है?

Ans. नही, एक बार आपका COVID-19 वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, कोविशील्ड वैक्सीन के लिए दुबारा रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नही होती है।

Q. कोविड -19 वैक्सीन का पहला डोज रजिस्ट्रेशन के कितने दिन के भीतर लगवा लेना चाहिए?

Ans. कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद आप कभी भी वैक्सीन लगवाने के लिए एप्वाइंटमेंट स्लॉट बुक कर सकते हैं। (यदि स्लॉट उपलब्ध दिखा रहा है)

Q. Vaccination registration 29 June 2021 को शाम 5 बजे के बाद हुआ तब तक हास्पीटल बंद हो गया तो अब क्या करें क्या दूसरा registration करना होगा या वही हो जाएगा?

Ans. COVID-19 Vaccine रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको स्लॉट / एप्वाइंटमेंट बुकिंग करना होता है, जिस दिनांक में Vaccine Slot Available हो और वैक्सीन स्लॉट बुकिंग के बाद निर्धारित दिनांक व समय पर आपको कोविड-19 वैक्सीन लगवाना होता है।

 

यह भी पढ़ें:-

जानिए, ई-श्रम यूएएन कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं और इसके होने से सरकार के कौन-कौन से लाभ मिलेंगे।

जानिए, बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?

PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।

पीएफ अंशदान (PF Contribution) कितना होता है, और क्या कर्मचारी को पीएफ दोगुना मिलता है, जानें पूरी जानकारी।

अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।

पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।

जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।

कोरोना (COVID-19) वैक्सीन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन व स्लॉट एप्वाइंटमेंट बुकिंग की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

जानिए बच्चों में Post-COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण, कारण व बचाव के कौन-कौन से उपाया है?

Yellow Fungus क्या है, इसके लक्षण कारण व बचाव के उपाय क्या हैं ?

जानिए ब्लैक फंगस और एस्परगिलस फंगस क्या हैं, इनके लक्षण, कारण और रोकथाम के क्या उपाय हैं ?

जानिए 3 साल के हेयांश के बारे में जो बनने जा रहा है विश्व का सबसे छोटी उम्र का एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पर्वतारोही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *