Menu

[2024] BHU हॉस्पिटल में कब कौन से डॉक्टर बैठते हैं | BHU SSH OPD Schedule Doctor List 2022

इस लेख में आप जानेंगे...👆 देखें>

BHU हॉस्पिटल वाराणसी डॉक्टर्स लिस्ट | BHU OPD Online Doctor List | BHU OPD Doctor List 2024 | BHU OPD Schedule 2024 | BHU Dr List 2024

इस लेख में हम जानेंगे कि बीएचयू ओपीडी में कब-कौन से डॉक्टर बैठते हैं (BHU SSH OPD Schedule Doctor List 2024) के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।

BHU OPD Schedule Doctor List 2023

BHU OPD Schedule Doctor List 2024

बीएचयू अस्पताल के मुख्य रूप से चार चिकित्सा विभाग हैं, जो कि निम्न प्रकार हैं-

1. बीएचयू सामान्य चिकित्सा विभाग (BHU General OPD)
2. बीएचयू आयुर्वेद चिकित्सा विभाग (BHU Ayurvedic OPD)
3. बीएचयू ट्रामा सेंटर विभाग (BHU Trauma Center OPD)
4. बीएचयू दंत चिकित्सा विभाग (BHU Dental Science OPD)

यहां हम क्रमश: बीएचयू सर सुन्दरलाल मॉडर्न मेडिसिन जनरल ओपीडी शेड्यूल, बीएचयू आयुर्वेदिक ओपीडी शेड्यूल, बीएचयू ट्रामा सेंटर ओपीडी शेड्यूल व बीएचयू दंत चिकित्सा ओपीडी शेड्यूल की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे, जिससे कि यह पता किया जा सके, कि बीएचयू अस्पताल के विभिन्न ओपीडी विभाग में कब-कौन से डॉक्टर बैठते हैं, लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि बीएचयू अस्पताल के ओपीडी डिपार्टमेंट का अवकाश कब-कब रहेगा।

BHU OPD Holiday List 2024

यहां हम सबसे पहले यह जान लेते हैं BHU OPD Holiday List 2024 के बारे में, जिससे यह ज्ञात हो सके कि बीएचयू अस्पताल  में ओपीडी कब-कब बन्द रहेगा

BHU OPD Holiday List 2023

BHU OPD Holiday List 2023

अवकाश (Holiday)दिन (Day)दिनांक (Date)
बसंंत पंचमी/गणतन्त्र दिवसरविवार26-01-2023
महाशिवरात्रिशनिवार18-02-2023
होली--
महावीर जयन्तीमंगलवार04-04-2023
गुड फ्राइडेशुक्रवार07-04-2023
* ईद-उल-फितरशनिवार22-04-2023
बुद्ध पूर्णिमाशुक्रवार05-05-2023
* ईद-उल-जुहा (बकरीद)गुरूवार29-06-2023
* मुहर्रमशनिवार29-07-2023
स्वतन्त्रता दिवसमंगलवार15-08-2023
जन्माष्टमीबुधवार06-09-2023
महात्मा गांधी जयन्तीसोमवार02-10-2023
ईद-ए-मिलादमंगलवार03-10-2023
दशहरा--
दीपावली--
गुरू नानक जयन्तीसोमवार27-11-2023
क्रिसमस दिवससोमवार25-12-2023

तारांकित छुट्टियां (*) चंद्र दर्शन पर आधारित हैं। यदि इनमें कोई परिवर्तन होता है तो इसकी सूचना जन संपर्क अधिकारी द्वारा दी जायेगी।

वैसे तो अस्पताल प्रशासन व मरीजों के आवश्यकतानुसार ओपीडी शेड्यूल में परिवर्तन संभव है, फिर भी यथासम्भव हमने पूरा प्रयास किया है, कि आपको सही व सटीक जानकारी प्राप्त हो सके, जिससे कि आपको कोई असुविधा ना हो।

अब आगे हम क्रमानुसार BHU Hospital OPD Schedule Doctors List 2024 की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

यह भी पढ़ें:-

BHU सर सुन्दरलाल अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

दिल्ली एम्स अस्पताल में कब कौन से डॉक्टर बैठते हैं (AIIMS Delhi OPD Schedule)।

BHU OPD Schedule 2024 PDF

BHU Sir Sunderlal Hospital OPD

BHU Sir Sunderlal Hospital OPD

BHU OPD Schedule 2024 PDF Download: बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में विभिन्न बीएचयू मॉडर्न मेडिसिन जनरल ओपीडी शेड्यूल 2024 या बीएचयू ओपीडी डॉक्टर लिस्ट 2024 का विवरण नीचे दिया गया है। आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके BHU OPD Schedule 2o24 PDF मोबाइल फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

BHU OPD Schedule PDF   

यह भी पढ़ें: 

जानिए, KGMU लखनऊ अस्पताल के ओपीडी शेड्यूल व डॉक्टर लिस्ट की पूरी जानकारी।

जानिए, लखनऊ PGI अस्पताल का ओपीडी शेड्यूल व डॉक्टर लिस्ट की पूरी जानकारी।

बीएचयू ओपीडी डॉक्टर लिस्ट | BHU OPD List 2024 | BHU ओपीडी डॉक्टर लिस्ट | BHU ओपीडी ऑनलाइन डॉक्टर लिस्ट

यहां हम सूचीबद्ध तरीके से बीएचयू ओपीडी डॉक्टर लिस्ट की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे, जो निम्न प्रकार है-

बीएचयू जनरल मेडिसिन ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू जनरल मेडिसिन ओपीडी, कमरा नंबर 105 में है, जिसमें मरीजों के सामान्य बिमारी के इलाज के लिए, डॉक्टरों के बैठने का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारप्रोफेसर श्याम सुन्दर, डॉ. एल.पी. मीना, डॉ. सौम्या गुप्ता
मंगलवारप्रोफेसर रवि टंडन, डॉ. धीरज किशोर, डॉ. रंजन
बुधवारप्रोफेसर श्याम सुन्दर, डॉ. जया चक्रवर्ती, डॉ. मानस्वी चौबे
बृहस्पतिवारप्रोफेसर मधूकर राय, डॉ. दीपक गौतम, डॉ. अभिषेक पांडेय
शुक्रवारडॉ. कैलाश कुमार, डॉ. निलेश कुमार
शनिवारप्रोफेसर मधूकर राय, डॉ. पंकज कनौजे

यह भी पढ़ें:

पटना IGIMS अस्पताल की ओपीडी शेड्यूल व डॉक्टर लिस्ट की पूरी जानकारी।

IGIMS पटना ओपीडी में मरीज को दिखाने के लिए ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

बीएचयू जनरल सर्जरी ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू जनरल सर्जरी ओपीडी, कमरा नंबर 114 में है, जिसमें ऐसी बिमारियां, जिनके निदान के लिए सर्जरी (ऑपरेशन) की आवश्यकता होती है, जैसे- गांठ, गिल्टी, बवासीर, अपेंडिक्स, पथरी आदि के लिए डॉक्टरों के बैठने का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारडॉ. एम.ए. अंसारी,डॉ. विवेक श्रीवास्तव
मंगलवारडॉ. ए.के. खन्ना, डॉ. पूनीत, डॉ. एस.के. तिवारी
बुधवारडॉ. वी.के शुक्ला, डॉ. अरविंद प्रताप
बृहस्पतिवारडॉ. एस.के. गुप्ता, डॉ. सीमा खन्ना, डॉ. सतेंद्र कुमार
शुक्रवारडॉ. राहुल खन्ना, डॉ. आर.एन. मीना
शनिवारडॉ. आर.एन. मीना (1), डॉ. एस.के. तिवारी (2), डॉ. सतेंद्र कुमार (3), डॉ. विवेक श्रीवास्तव (4)

यह भी पढे़ें:-

आयुष्मान भारत योजना के बारे में, जिसके अन्तर्गत मिल रहा है, 5 लाख तक का मुफ्त इलाज।

कैंसर के इलाज के लिए मुम्बई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

बीएचयू गायनेकोलॉजी ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू गायनेकोलॉजी ओपीडी (BHU स्त्री प्रसूति विभाग) में गर्भवती महिलाओं के प्रसव, संबंधित समस्याओं व रोगों का उपचार किया जाता है। इसमें BHU स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारप्रोफेसर (मेजर) अंजली रानी, डॉ. ममता
मंगलवारप्रोफेसर लवीना चौबे, डॉ. जिज्ञासा
बुधवारप्रो. निशारानी अग्रवाल, डॉ. शिखा सचान
बृहस्पतिवारप्रो. उमा पांडेय, डॉ. साक्षी अग्रवाल
शुक्रवारप्रो. संगीता राय, डॉ. अमिता दिवाकर
शनिवारप्रो. मधु जैन, डॉ. शुचि जैन

बीएचयू डर्मैटोलॉजी/चर्म रोग ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू चर्म रोग विभाग (BHU डर्मैटोलॉजी ओपीडी), कमरा नंबर 207 में है, जिसमें त्वचा (Skin) से संबंधित रोगों, जैसे- दाद, खाज-खुजली व कुष्ठ रोग से संबंधित रोगों का इलाज किया जाता है। BHU डर्मैटोलॉजिस्ट डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारडॉ. संजय सिंह
मंगलवारडॉ. सतेन्द्र कुमार सिंह
बुधवारडॉ. संजय सिंह
गुरूवारडॉ. सतेन्द्र कुमार सिंह
शुक्रवारडॉ. संजय सिंह
शनिवारडॉ. सतेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. तुलिका

बीएचयू गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी में डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारप्रो. वी.के. दिक्षित
मंगलवारडॉ. देवेश यादव
बुधवारडॉ. एस.के. शुक्ला
गुरूवारडॉ. विनोद कुमार
शुक्रवारप्रो. वी.के. दिक्षित
शनिवारडॉ. अनुराग तिवारी

बीएचयू मानसिक रोग विभाग/साइकिएट्रिक ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू साइकिएट्रिक ओपीडी (BHU मानसिक रोग विभाग), कमरा नंबर 210 में स्थित है, जिसमें मानसिक रोगों का इलाज किया जाता है। BHU में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारडॉ. संजय गुप्ता
मंगलवारडॉ. जे.एस. यादव
बुधवारप्रो. मोना श्रीवास्तव
गुरूवारप्रो. ए.एस. श्रीवास्तव
शुक्रवारडॉ. ए.के. पांडेय
शनिवारडॉ. पंकज सुरेका, डॉ. पी. गुप्ता

बीएचयू नेफ्रोलॉजी ओपीडी शेड्यूल 2024

BHU में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारप्रो. शिवेन्द्र सिंह
मंगलवारप्रो. शिवेन्द्र सिंह
बुधवार
गुरूवारप्रो. शिवेन्द्र सिंह
शुक्रवारप्रो. शिवेन्द्र सिंह
शनिवार

बीएचयू यूरोलॉजी ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू यूरोलॉजी ओपीडी, कमरा नंबर 206 में है, जिसमें महिला व पुरूष के मूत्र रोग व गुप्त रोगों का निदान किया जाता है। BHU में यूरोलॉजिस्ट डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारप्रो. डॉ. समीर त्रिवेदी
मंगलवारकोई टर्न नहीं
बुधवारकोई टर्न नहीं
गुरूवारडॉ. ललीत कुमार
शुक्रवारकोई टर्न नहीं
शनिवारडॉ. (प्रो.) यू.एस. द्ववेदी, डॉ. यशस्वी सिंह

बीएचयू हिमैटोलॉजी ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू हिमैटोलॉजी ओपीडी, कमरा नंबर 217 में स्थित है, जिसमें रक्त (खून) से संबंधित बिमारियों का इलाज किया जाता है। इसमें डॉक्टरों के बैठने का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारडॉ. के.के. गुप्ता, डॉ. निलेश कुमार
मंगलवारकोई टर्न नहीं
बुधवार
गुरूवारडॉ. मधुकर राय, डॉ. एल.पी. मीना
शुक्रवारकोई टर्न नहीं
शनिवारकोई टर्न नहीं

बीएचयू रूमेटोलॉजी ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू गठिया रोग विभाग (BHU रूमेटोलॉजी ओपीडी), कमरा नंबर 213 में स्थित है, जिसमें गठिया व जोड़ों से संबंधित रोगियों को देखा जाता है। BHU में गठिया रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारकोई टर्न नहीं
मंगलवारप्रो. मधुकर राय, डॉ. दीपक कुमार गौतम, डॉ. मानस्वी चौबे
बुधवारप्रो. कैलाश कुमार, डॉ. रंजन भटनागर
गुरूवारकोई टर्न नहीं
शुक्रवारकोई टर्न नहीं
शनिवारकोई टर्न नहीं

बीएचयू जिरियाट्रिक मेडिसिन (वृद्धावस्था रोग) ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू जिरियाट्रिक मेडिसिन ओपीडी, कमरा नंबर 108A में हैं, जिसमें 60 वर्ष आयु से अधिक उम्र के मरीजों को देखा जाता है। इसमें डॉक्टरों के बैठने का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारडॉ. अनुप सिंह
मंगलवारडॉ. अनुप सिंह
बुधवारडॉ. एस.एस. चक्रवर्ती
गुरूवारडॉ. अनुप सिंह
शुक्रवारडॉ. अनुप सिंह
शनिवारडॉ. एस.एस. चक्रवर्ती

बीएचयू इंडोक्राइनोलॉजी ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू इंडोक्राइनोलॉजी ओपीडी, कमरा नंबर 218 में स्थित है, जिसमें मानव हार्मोन से संबंधित रोगों, जैसे- थायरॉयड, डायबिटीज (शुगर) आदि से पीड़ित मरीजों को देखा जाता है। BHU इंडोक्राइनोलॉजी में डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारप्रो. एस.के. सिंह
मंगलवारडॉ. रितेश कुमार (फॉलो अप)
बुधवारप्रो. एन.के. अग्रवाल
गुरूवारप्रो. एन.के. अग्रवाल (फॉलो अप)
शुक्रवारप्रो. एस.के. सिंह
शनिवारडॉ. रितेश कुमार

बीएचयू न्यूरोलॉजी ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू न्यूरोलॉजी ओपीडी, कमरा नंबर 209 में स्थित है, जिसमें लकवा के मरीजों, दिमाग व नस से संबंधित मरीजों को देखा जाता है। BHU में न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारडॉ. दीपिका जोशी, डॉ. आनन्द कुमार
मंगलवारडॉ. विजयनाथ मिश्रा, डॉ. अभिषेक पाठक
बुधवारडॉ. रामेश्वरनाथ चौरसिया, डॉ. वरूण कुमार सिंह
गुरूवारडॉ. विजयनाथ मिश्रा, डॉ. अभिषेक पाठक
शुक्रवारडॉ. दीपिका जोशी, डॉ. आनन्द कुमार
शनिवारडॉ. रामेश्वरनाथ चौरसिया, डॉ. वरूण कुमार सिंह

बीएचयू हृदय रोग (कार्डियोलॉजी) ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू हृदय रोग विभाग (BHU कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट), कमरा नंबर 103 में है, जिसमें हृदय से संबंधित बिमारी का इलाज किया जाता है। BHU में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारडॉ. ओम शंकर
मंगलवारडॉ. धर्मेन्द्र जैन
बुधवारप्रो. विकास अग्रवाल
गुरूवारडॉ. ओम शंकर
शुक्रवारडॉ. धर्मेन्द्र जैन
शनिवारप्रो. विकास अग्रवाल

बीएचयू ओफ्थल्मोलॉजी/नेत्र रोग ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. एम.के. सिंह
मंगलवारडॉ. ओ.पी.एस. मौर्या
बुधवारडॉ. दीपक मिश्रा
गुरूवारडॉ. वी.पी. सिंह
शुक्रवारडॉ. राजेन्द्र प्रकाश मौर्या
शनिवारडॉ. प्रशान्त भूषण

बीएचयू पीडियाट्रिक/बाल रोग ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू बाल रोग विभाग (पीडियाट्रिक ओपीडी), 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के इलाज के लिए उपलब्ध है, जिसमें डॉक्टरों के बैठने का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारडॉ. बी.के. दास, डॉ. विनिता गुप्ता, डॉ. प्रियंका अग्रवाल
मंगलवारडॉ. ओ.पी. मिश्रा, डॉ. राजनीति प्रसाद, डॉ. अंकुर सिंह
बुधवार डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सुनिल कुमार राव, डॉ. अभिषेक अभिनय, डॉ. रिमझिम सोनोवाल
गुरूवारडॉ. बी.के. दास, डॉ. विनिता गुप्ता, डॉ. प्रियंका अग्रवाल
शुक्रवारडॉ. ओ.पी. मिश्रा, डॉ. राजनीति प्रसाद, डॉ. अंकुर सिंह
शनिवारडॉ. अशोक कुमार, डॉ. सुनिल कुमार राव, डॉ. अभिषेक अभिनय, डॉ. रिमझिम सोनोवाल

बीएचयू टी.बी एण्ड चेस्ट ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू टी.बी व चेस्ट ओपीडी, कमरा नंंबर 106 में है, जिसमें छाती व फेफड़ों से संबंधित बिमारियां जैसे- सांस फूलना, दमे की शिकायत, एलर्जी आदि रोगों का इलाज होता है। BHU में टीबी व छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारप्रो. जे.के. मिश्रा
मंगलवारप्रो. जी.एन. श्रीवास्तव
बुधवारप्रो. जे.के. मिश्रा
गुरूवारप्रो. जी.एन. श्रीवास्तव
शुक्रवारडॉ. दीपक कुमार शाह
शनिवारप्रो. जी.एन. श्रीवास्तव (1,3,5), प्रो. जे.के. मिश्रा (2,4)

बीएचयू कार्डियोथोरेसिक ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू कार्डियोथोरेसिक सर्जरी ओपीडी, कमरा नंबर 202 में है, जिसमें डॉक्टरों के बैठने का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारडॉ. संजय कुमार, डॉ. नरेन्द्रनाथ दास
मंगलवारडॉ. राजेश्वर यादव
बुधवारडॉ. सिद्धार्थ लखोतिया, डॉ. स्वाति पाठक
गुरूवारडॉ. संजय कुमार, डॉ. रत्नेश कुमार
शुक्रवारडॉ. अरविंद कुमार पांडेय, प्रो. टी.के. लहरी
शनिवार1- डॉ. सिद्धार्थ लखोतिया/डॉ. नरेन्द्रनाथ दास, 2- डॉ. संजय कुमार/डॉ. राजेश्वर यादव, 3- डॉ. सिद्धार्थ लखोतिया/डॉ. रत्नेश कुमार, 4- डॉ. संजय कुमार/स्वाति पाठक, 5- डॉ. अरविंद पांडेय

बीएचयू पीडियाट्रिक सर्जरी ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. एस.पी. शर्मा
मंगलवारडॉ. वैभव पांडेय
बुधवारडॉ. सरिता चौधरी
गुरूवारडॉ. एस.पी. शर्मा
शुक्रवारडॉ. एस.पी. शर्मा
शनिवारडॉ. वैभव पांडेय (1,2,5), डॉ. सरिता चौधरी (3,4)

बीएचयू ऑन्कोलॉजी/कैंसर सर्जरी ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी, कमरा नंबर 107 में है, जिसमें सभी तरह के कैंसर के मरीजों को देखा जाता है। इसमें डॉक्टरों के बैठने का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारडॉ. मल्लिका तिवारी (HPB & GI)
मंगलवारडॉ. जे.एफ. नेविले (Head & Neck)
बुधवारडॉ. मनोज पांडेय
गुरूवारडॉ. तरूण कुमार ( Thracic)
शुक्रवारडॉ. एच.एस. शुक्ला (Breast, Gyn. GV & Sarcoma)
शनिवारफॉलो अप

बीएचयू ए.आर.टी. सेंटर/एचआईवी एड्स ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. जया चक्रवर्ती, डॉ. अनुराधा जोहरी
मंगलवारडॉ. श्यामसुंदर, डॉ. जया चक्रवर्ती
बुधवारडॉ. जया चक्रवर्ती, डॉ. अनुराधा जोहरी
गुरूवारडॉ. श्यामसुंदर, डॉ. जया चक्रवर्ती
शुक्रवारडॉ. जया चक्रवर्ती, डॉ. अनुराधा जोहरी
शनिवारडॉ. जया चक्रवर्ती, डॉ. अनुराधा जोहरी

बीएचयू दर्द निवारक/पेन क्लिनिक ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू पेन क्लिनिक, कमरा नंबर 205 में स्थित है, जिसमें डॉक्टरों के बैठने का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है-

सोमवारडॉ. ए.के. पासवान
मंगलवारकोई टर्न नहीं
बुधवारडॉ. निमिशा वर्मा
गुरूवारकोई टर्न नहीं
शुक्रवारडॉ. आर.के. दूबे
शनिवारकोई टर्न नहीं

बीएचयू किशोरावस्था क्लिनिक ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. जे.एस. यादव, डॉ. सूचि जैन, डॉ. तुलिका राय
मंगलवारडॉ. संगिता कंसल, डॉ. दीपक मिश्रा, डॉ. विश्वंभर सिंह
बुधवारडॉ. अंजली रानी, डॉ. दीपक गौतम
गुरूवारडॉ. रतन कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सरिता चौधरी, डॉ. जे.एस. यादव
शुक्रवारडॉ. मधू जैन, डॉ. अभिषेक पांडेय
शनिवार-

बीएचयू नाक कान गला विभाग ओपीडी शेड्यूल 2024

BHU ENT Department OPD Schedule: बीएचयू ENT ओपीडी में मरीज के नाक, कान व गला रोग से संबंधित बिमारी का इलाज किया जाता है। BHU में नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है।

सोमवारडॉ. आर.के. जैन
मंगलवारडॉ. राजेश कुमार
बुधवारडॉ. आर.के. जैन
गुरूवारडॉ. विश्वंभर सिंह (1,2,3), डॉ. एस.के. अग्रवाल (4,5)
शुक्रवारडॉ. एस.के. अग्रवाल (1,2,3), डॉ. विश्वंभर सिंह (4,5)
शनिवारडॉ. राजेश कुमार

बीएचयू न्यूरोसर्जरी ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. रविशंकर प्रसाद
मंगलवारडॉ. कुलवंत सिंह, डॉ. अनुराग साहू, डॉ. राकेश
बुधवारडॉ. नित्यानंद पांडेय
गुरूवारडॉ. नित्यानंद पांडेय, डॉ. जी.एस. वेंकट
शुक्रवारडॉ. कुलवंत सिंह, डॉ. अनुराग साहू, डॉ. प्रवीण त्रिपाठी
शनिवारडॉ. रविशंकर प्रसाद, डॉ. आयुष्मान

बीएचयू ऑन्कोलॉजी/कैंसर मेडिसिन ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारकोई टर्न नहीं
मंगलवारप्रो. रवि टंडन
बुधवारकोई टर्न नहीं
गुरूवारकोई टर्न नहीं
शुक्रवारकोई टर्न नहीं
शनिवारकोई टर्न नहीं

BHU Ayurveda OPD Schedule 2024

बीएचयू आयुर्वेद ओपीडी लिस्ट (BHU Ayurveda OPD List 2024) और उसमें डॉक्टरों के बैठने का ओपीडी शेड्यूल (BHU Ayurveda OPD Schedule 2024) निम्न प्रकार है:-

बीएचयू आयुर्वेदिक द्रव्यगुण शास्त्र ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. के.एन. द्विवेदी
मंगलवारडॉ. आनन्द कुमार चौधरी
बुधवारडॉ. ए.के. सिंह
गुरूवारडॉ. नीरज कुमार
शुक्रवारडॉ. बी. राम
शनिवारडॉ. ए.के. सिंह

बीएचयू आयुर्वेदिक रस शास्त्र ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवार-
मंगलवारडॉ. एल.एन. गुप्ता
बुधवारडॉ. संजीव कुमार
गुरूवारडॉ. डी.एन.एस. गौतम, डॉ. नम्रता जोशी
शुक्रवारडॉ. के.एन. द्विवेदी
शनिवारडॉ. संजीव कुमार

बीएचयू आयुर्वेदिक लीच थेरेपी/जलौकाचरण ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. ए.के. द्विवेदी
मंगलवारडॉ. रश्मि गुप्ता
बुधवारडॉ. ए.के. पांडेय
गुरूवारडॉ. ए.के. पांडेय
शुक्रवारडॉ. एस.जे. गुप्ता
शनिवारडॉ. लक्ष्मण सिंह

बीएचयू आयुर्वेदिक शालक्य/आंख, ई.एन.टी. ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. मनोज कुमार
मंगलवारडॉ. बी. मुखोपाध्याय
बुधवारडॉ. मनोज कुमार
गुरूवारडॉ. बी. मुखोपाध्याय
शुक्रवारडॉ. मनोज कुमार
शनिवारडॉ. बी. मुखोपाध्याय

बीएचयू आयुर्वेदिक शल्य तंत्र/सर्जरी ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. एस.जे. गुप्ता
मंगलवारडॉ. लक्ष्मण सिंह
बुधवारडॉ. रश्मि गुप्ता
गुरूवारडॉ. रश्मि गुप्ता
शुक्रवारडॉ. ए.के. पांडेय
शनिवारडॉ. ए.के. द्विवेदी

बीएचयू संज्ञाहरण/एनेस्थीसिया ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. डी.एन. पांडेय
मंगलवारडॉ. आर.के. जयसवाल
बुधवारडॉ. के.के. पांडेय
गुरूवारडॉ. पी.के. भारती
शुक्रवारडॉ. डी.एन. पांडेय
शनिवारडॉ. के.के. पांडेय

बीएचयू आयुर्वेदिक मूत्र रोग/अग्निकर्म ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. पी.के. भारती
मंगलवारडॉ. डी.एन. पांडेय
बुधवारडॉ. ए.के. द्विवेदी
गुरूवारडॉ. एस.जे. गुप्ता
शुक्रवारडॉ. ए.के. द्विवेदी
शनिवारडॉ. रश्मि गुप्ता

बीएचयू आयुर्वेदिक पंच कर्म ओपीडी शेड्यूल 2024

BHU Ayurveda Panchakarma OPD

BHU Ayurveda Panchakarma OPD

सोमवारडॉ. जे.पी. सिंह
मंगलवारडॉ. वी.के. श्रीवास्तव
बुधवारडॉ. अभिनव
गुरूवारडॉ. वी.के. श्रीवास्तव
शुक्रवारडॉ. जे.पी. सिंह
शनिवारडॉ. अभिनव

बीएचयू आयुर्वेदिक योगा एवं स्वस्थव्रत ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. मंगलागौरी बी. राव
मंगलवारडॉ. एस.एस. यादव
बुधवारडॉ. एन. नथानी
गुरूवारडॉ. कंचन चौधरी
शुक्रवारडॉ. एम.डी. पलीवाल
शनिवारडॉ. ममता तिवारी

बीएचयू आयुर्वेदिक काया चिकित्सा ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू आयुर्वेदिक काया चिकित्सा विभाग कमरा नंबर 21 में स्थित है, जिसमें डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है।

सोमवारडॉ. ओ.पी. सिंह
मंगलवारडॉ. राजेन्द्र प्रसाद
बुधवारडॉ. ए.के. पांडेय
गुरूवारडॉ. ओ.पी. सिंह
शुक्रवारडॉ. राजेन्द्र प्रसाद
शनिवारडॉ. ए.के. पांडेय

बीएचयू आयुर्वेदिक काया चिकित्सा ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू आयुर्वेदिक काया चिकित्सा विभाग कमरा नंबर 22 में भी स्थित है, जिसमें डॉक्टरों का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है।

सोमवारडॉ. ए.के. पांडेय
मंगलवारडॉ. ओ.पी. सिंह
बुधवारडॉ. राजेन्द्र प्रसाद
गुरूवारडॉ. ए.के. पांडेय
शुक्रवारडॉ. ओ.पी. सिंह
शनिवारडॉ. राजेन्द्र प्रसाद

बीएचयू आयुर्वेदिक मानस रोग, साइकिएट्रिक ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. के.एन. मुर्ति
मंगलवारडॉ. ए. सीकर, डॉ. ए. पांडेय
बुधवारडॉ. जे.एस. त्रिपाठी
गुरूवारडॉ. के.एन. मुर्ति
शुक्रवारडॉ. जे.एस. त्रिपाठी
शनिवारडॉ. पी. व्याद्री, डॉ. पी. तिवारी

बीएचयू आयुर्वेदिक प्रसूति तंत्र ओपीडी शेड्यूल 2024

बीएचयू आयुर्वेदिक गायनेकोलॉजी ओपीडी में डॉक्टरों के बैठने का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है।

सोमवारडॉ. नीलम
मंगलवारडॉ. सुनिता सुमन
बुधवारडॉ. बी.एन. बीश्वेश
गुरूवारडॉ. नीलम
शुक्रवारडॉ. सुनिता सुमन
शनिवारडॉ. अनुराधा राय

बीएचयू कौमार्य भृत्य/बाल रोग ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. पी.एस. उपाध्याय
मंगलवारडॉ. बी.एम. सिंह
बुधवारडॉ. वैभव जयसवाल
गुरूवारडॉ. बी.एम. सिंह
शुक्रवारडॉ. पी.एस. उपाध्याय, डॉ. वैभव जयसवाल
शनिवारडॉ. बी.एम. सिंह, डॉ. गीता गुप्ता

बीएचयू आयुर्वेदिक क्षार सूत्र/बवासीर, भगंदर (एनआरसी) ओपीडी शेड्यूल 2024

सोमवारडॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. ए.के. द्विवेदी
मंगलवारडॉ. ए.के. द्विवेदी
बुधवारडॉ. एस.जे. गुप्ता
गुरूवारडॉ. लक्ष्मण सिंह
शुक्रवारडॉ. रश्मि गुप्ता
शनिवारडॉ. ए.के. पांडेय

ट्रामा सेंटर वाराणसी डॉक्टर लिस्ट 2024

ट्रामा सेंटर वाराणसी डॉक्टर लिस्ट 2024: बीएचयू ट्रामा सेंटर में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर आर्थोपेडिक्स ओपीडी (BHU Trauma Centre Orthopaedics OPD), बीएचयू ट्रामा सेंटर प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी (BHU Trauma Centre Plastic Surgery OPD) और बीएचयू ट्रामा सेंटर जनरल सर्जरी ओपीडी (BHU Trauma Centre General Surgery OPD) उपलब्ध हैं, जिनमें डॉक्टरों के बैठने का ओपीडी शेड्यूल निम्न प्रकार है:-

BHU Trauma Centre Orthopaedics OPD Schedule 2024

बीएचयू ट्रामा सेंटर ऑर्थोपेडिक्स ओपीडी शेड्यूल 2024 निम्न प्रकार है-

सेमवारप्रो. ए.के. राय, प्रो. अजीत सिंह, डॉ. संजय यादव, डॉ. अभिजीत कनवर
मंगलवारप्रो. अमित रस्तोगी, डॉ. शिवम सिन्हा, डॉ. बिर्जू मांझी
बुधवारप्रो. जी.एन. खरे, प्रो. सौरभ सिंह, डॉ. चंचल कुमार सिंह
गुरूवारप्रो. ए.के. राय, प्रो. अजीत सिंह, डॉ. संजय यादव, डॉ. अभिजीत कनवर
शुक्रवारप्रो. अमित रस्तोगी, डॉ. शिवम सिन्हा, डॉ. बिर्जू मांझी
शनिवारप्रो. जी.एन. खरे, प्रो. सौरभ सिंह, डॉ. चंचल कुमार सिंह

BHU Trauma Centre General Surgery OPD Schedule 2024

बीएचयू ट्रामा सेंटर जनरल सर्जरी ओपडी शेड्यूल 2024 निम्न प्रकार है-

सोमवारडॉ. एस.पी. शर्मा
मंगलवार-
बुधवारडॉ. सुमित शर्मा
गुरूवारडॉ. एस.के. भाटिया
शुक्रवार-
शनिवारडॉ. विवेक कटियार

BHU Dental OPD Department Doctors List

बीएचयू डेंटल ओपीडी डॉक्टर लिस्ट 2024 निम्न प्रकार है-

 BHU Dental Oral Medicine & Radiology OPD Schedule 2024

सोमवारडॉ. आदित (Dr. Adit)
मंगलवारडॉ. आदित (Dr. Adit)
बुधवारडॉ. आदित (Dr. Adit)
गुरूवारडॉ. आदित (Dr. Adit)
शुक्रवारडॉ. आदित (Dr. Adit)
शनिवारडॉ. आदित (Dr. Adit)

BHU Dental Oral & Maxillo Facial Surgery OPD Schedule 2024

सोमवारDr. Neeraj Kumar Dhiman
मंगलवारDr. Naresh Kumar
बुधवारDr. C. Jaiswara
गुरूवारDr. Naresh Kumar
शुक्रवारDr. C Jaiswara (2, 4) Dr. Neeraj Kumar Dhiman (1, 3) Dr. Preeti Tiwari (5)
शनिवारDr. Preeti Tiwari

BHU Dental Orthodontics & Dentofacial Orthopaedics OPD Schedule 2024

सोमवारDr. T.P Chaturvedi
मंगलवारDr. Ashish Agrawal
बुधवारDr. Ajit Parihar
गुरूवारDr. Vipul Sharma
शुक्रवारDr. T.P. Chaturvedi, Dr. Vipul Sharma
शनिवारDr. Ashish Agrawal, Dr. Ajit Parihar

BHU Dental Prosthodontics and Crown & Bridge OPD Schedule 2024

सोमवारDr. Rajesh Bansal
मंगलवारDr. Atul Bhatnagar
बुधवारDr. Rajesh Bansal
गुरूवारDr. Romesh Soni
शुक्रवारDr. Ankita Singh
शनिवारDr. Atul Bhatnagar

BHU Dental Periodontics OPD Schedule 2024

सोमवारDr. Farhan Durrani
मंगलवारDr. Monika Bansal
बुधवारDr. Sarita Parihar
गुरूवारDr. Anju Gautam
शुक्रवारDr. Farhan Durrani, Dr. Sarita Parihar
शनिवारDr. Monika Bansal, Dr. Anju Gautam

BHU Conservative Dentistry & Endodontics OPD Schedule 2024

सोमवारDr. Neelam Mittal
मंगलवारDr. H.C. Baranwal
बुधवारDr. Neelam Mittal
गुरूवारDr. H.C. Baranwal
शुक्रवारDr. Neelam Mittal
शनिवारDr. H.C. Baranwal

BHU Pedodontics and Preventive Dentistry OPD Schedule 2024

सोमवारDr. Vinay Kumar Srivastava
मंगलवारDr. Vinay Kumar Srivastava
बुधवारDr. Vinay Kumar Srivastava
गुरूवारDr. Vinay Kumar Srivastava
शुक्रवारDr. Vinay Kumar Srivastava
शनिवारDr. Vinay Kumar Srivastava

इसके अलावा बीएचयू अस्पताल के किसी भी ओपीडी से संबंधित जांच और डॉक्टरों के बैठने का समय (ओपीडी शेड्यूल) की जानकारी, BHU अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरा नंबर 100 में जाकर इनकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां मरीज का बीएचयू ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए पर्ची भी लग जाती है, जहां पर डॉक्टरों द्वारा दिये गए जांच के लिए पर्ची व नगद जमा हेतु काउंटर भी उपलब्ध है।

इस प्रकार आप उपर्युक्त बीएचयू ओपीडी शेड्यूल डॉक्टर लिस्ट 2024 की मदद से, यह पता कर सकते हैं, कि बीएचयू अस्पताल में विभिन्न ओपाडी विभाग में कब-कौन से डॉक्टर बैठते हैं, जिससे कि मरीज के इलाज व परामर्श के लिए, संबंधित बीएचयू अस्पताल में ओपीडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या एप्वाइंटमेंट बुकिंग कर सकते है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।

FAQ:

प्रश्न 1:- क्या बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग करते समय मरीज की जानकारी देना अनिवार्य है?

उत्तर: हाँ, बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग या रजिस्ट्रेशन करते समय मरीज की जानकारी देना अनिवार्य है, जैसे- नाम, आयु, लिंग, पता, मोबाइल नंबर और आधार नंबर।

प्रश्न 2:- क्या बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग करते समय मरीज को दिखाने के लिए दिनांक एवं समय निर्धारण किए जा सकते हैं?

उत्तर: हाँ, बीएचयू ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग करते समय, मरीज को दिखाने के लिए दिनांक एवं समय को निर्धारित करने का विकल्प होता है।

यह भी पढ़ें:-

PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।

पीएफ अंशदान (PF Contribution) कितना होता है, और क्या कर्मचारी को पीएफ दोगुना मिलता है, जानें पूरी जानकारी।

अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।

पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।

जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *