[2023] पुराना PF UAN नंबर कैसे निकालें – सबसे आसान तरीका | Old PF UAN Number Kaise Nikale
पुराने PF Account का UAN Number कैसे पता करें | UAN Allotment For Existing PF Account Meaning In Hindi | Purana UAN Number Kaise Nikale | Old UAN Number Kaise Pata Kare
इस लेख में हम जानेंगे पुराने पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर कैसे पता करें (How to Find Old PF UAN Number Online Hindi)और उसे ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी विडियो के साथ प्राप्त करेंगे।

पुराना यूएएन नंबर कैसे पता करें
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा वर्ष 2014 से अपने सभी पीएफ खाताधारकों को यूएएन नंबर (UAN Number) अर्थात् यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number -UAN) उपलब्ध कराया जाता है तो आइए जानते हैं कि यदि आपका PF Account वर्ष 2014 के पहले का है, तो ऐसी स्थिति में अपना पुराना पीएफ यूएएन नंबर (PF UAN Number) कैसे प्राप्त करें।
Old UAN Number Kaise Pata Kare
PF UAN Allotment Meaning In Hindi : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee Provident Fund Organization) की तरफ से पीएफ खाताधारकों की सुविधा के लिए वर्ष 2014 से एक पहल शुरू की गई, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक पीएफ खाताधारक को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) उपलब्ध कराया जाता है, जिसे ‘UAN Number’ भी कहते हैं।
PF UAN का उद्देश्य यह है कि इसके माध्यम से पीएफ खाताधारक के सभी पीएफ अकाउंट्स को एक-दूसरे से लिंक किया जा सकता है। UAN Number की सहायता से प्रत्येक कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट के सभी डीटेल्स ऑनलाइन मैनेज कर सकते हैं, पीएफ क्लेम कर सकते हैं और साथ ही अपने पीएफ का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
यहां हम जानेंगे अपने पीएफ अकाउंट का पुराना यूएएन नंबर कैसे निकालें और उसे कैसे एक्टिवेट करें, क्योंकि आपका पुराना पीएफ अकाउंट जो वर्ष 2014 के पहले का है, उसका पीएफ निकालने के लिए हमें पुराना पीएफ यूएएन नंबर (Old UAN Number) पता करना होगा, इसके बाद आप आसानी से अपना पुराना पीएफ निकासी (Old PF Withdrawal) कर सकते हैं या उसे चेक कर सकते हैं।
पुराने पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर कैसे पता करें
UAN Allotment for Existing PF Account In Hindi : यदि आपका PF Account वर्ष 2014 के पहले का है और अभी तक आपको अपना UAN Number नहीं पता है, तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने उन पीएफ खाताधारकों को ध्यान में रखते हुए, जिनका PF Account सन् 2014 के पहले का है ‘UAN Allotment for Existing PF Account‘ विकल्प की सुविधा प्रदान की है, जिसके द्वारा आप अपना पुराना यूएएन नंबर निकाल सकते हैं।
ईपीएफओ पोर्टल पर दिये गए विकल्प “UAN Allotment for Existing PF” की मदद से आप अपने मौजूदा पुराने पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। PF UAN Number ही EPFO User Id होता है और इसे एक्टिवेट करने पर पासवर्ड जनरेट हो जाता है, जिससे हम EPFO Portal पर लॉगिन कर सकते हैं।
ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए पीएफ मेंबर यूएएन नंबर को ईपीएफ यूजर आईडी (EPF User Id) के रूप में उपयोग किया जाता है, तो आइए जानते हैं कि हम अपने पुराने पीएफ अकाउंट, जो कि वर्ष 2014 के पहले का है, उसका यूएएन नंबर (UAN Number) कैसे प्राप्त करेंगे और उसे कैसे एक्टिवेट करेंगे।
यह भी पढ़ें:
यदि पीएफ खाता वर्ष 2014 के बाद का है, तो जानें कैसे अपना PF UAN प्राप्त करेंगे।
जानिए अपने नए पीएफ एकाउंट का यूएएन नंबर (UAN) और पासवर्ड ऑनलाइन कैसे पता करेंगे।
UAN Allotment for Existing PF Account In Hindi
अपने पुराना पीएफ यूएएन नंबर (Old PF UAN Number) प्राप्त करने के लिए हमें नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे, इसके साथ ही आप ये विडियो भी देख सकते हैं।
Step 1 – सबसे पहले हम नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके EPFO के Member e – Sewa Portal पर जाना है।
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

EPFO Member UAN Portal
Step 2 – अब EPFO के मेम्बर ई सेवा पोर्टल पर आपको नीचे ‘Important Links‘ ऑप्शन में “UAN Allotment for Existing PF” विकल्प पर क्लिक करेंगे।
Step 3 – अब नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नम्बर टाइप करना हो, जो आपके आधार कार्ड से लिंक है। इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा (Captcha) को नीचे दिए गए बॉक्स मे टाइप करके GET OTP पर क्लिक करेंगे।

UAN Allotment for Existing PF Account by Adhar Linked Mobile Number
Step 4 – इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी (O.T.P) प्राप्त होगा, जिसे आपके ‘Enter OTP‘ ऑप्शन में बने बॉक्स में वह OTP टाइप करके नीचे ‘Verify‘ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Step 5 – इसके बाद नए पेज पर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपको अपने PF Account का Member Id पता है, यदि हाँ तो Yes पर क्लिक करेंगे और यदि नहीं पता है, तो No पर क्लिक करेंगे।

UAN Allotment for Existing PF Account with PF Member Id
Step 6 – अब नए पेज पर आपको अपना PF Member Id टाइप करके नीचे Submit ऑप्शन पर क्लिक करना है।

UAN Allotment for Existing PF Account by Member Id
Step 7 – इसके बाद न्यू पेज पर आपका PF Member Id Details दिखाई देता है, और एक बार फिर दिया हुआ कैप्चा कोड, नीचे बने बॉक्स में टाइप करके, Get OTP पर क्लिक करेंगे।
Step 8 – अब नीचे Declaration पर बने बॉक्स में Tick करके, अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त ओटीपी (OTP) को नीचे Enter OTP में टाइप करके ‘Submit‘ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपको मोबाइल पर मैसेज द्वारा PF UAN Number मिल जाता है।
इस प्रकार यदि आपका पीएफ एकाउन्ट वर्ष 2014 के पहले का है तो EPFO के नए विकल्प ‘UAN Allotment for Existing PF‘ की सहायता से बहुत ही आसानी से अपना UAN Number प्राप्त कर सकते हैं। UAN Number Generate करने के बाद हमें EPFO पोर्टल पर पुन: Activate करना होता है।
UAN Number Activate करने का ऑनलाइन प्रॉसेस आगे बताया गया है।
नोट :-
वर्ष 2014 के पहले के PF Account का UAN Number प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका मोबाइल नम्बर, आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और साथ ही आपके PF Account में दी गई सभी जानकारी जैसे- आपका नाम (Name), जन्मतिथि (Date of Birth), लिंग (Gender) आदि ; आपके आधार कार्ड में दी गई आपकी प्रविष्टियों से मैच करनी चाहिए।
(यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेन्टर या जनसेवा केंद्र (CSC) जाकर इसे आसानी से लिंक करा सकते हैं।)
पुराने यूएएन नंबर का रिकार्ड कैसे चेक करें
- अपने नियोक्ता से संपर्क करें: आपके नियोक्ता के पास आपके यूएएन नंबर का रिकॉर्ड होता है। आप अपने नियोक्ता या मानव संसाधन विभाग से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें अपना पुराना यूएएन नंबर प्रदान करने के लिए कह सकते हैं।
- अपने पिछले नियोक्ता की जाँच करें: यदि आपने अतीत में नौकरी बदली है, तो आपके पास प्रत्येक नौकरी के लिए एक अलग यूएएन नंबर हो सकता है। आप यह देखने के लिए अपने पिछले नियोक्ता(ओं) से संपर्क कर सकते हैं कि क्या उनके पास आपके पुराने यूएएन नंबर का रिकॉर्ड है।
- ईपीएफओ कस्टमर केयर से संपर्क करें: यदि आप उपरोक्त किसी भी तरीके से अपना पुराना यूएएन नंबर नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो आप सहायता के लिए ईपीएफओ कस्टमर केयरनंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आप अपने पुराने यूएएन नंबर के बारे में जानकारी का अनुरोध करने के लिए ईपीएफओ के टोल-फ्री नंबर (1800-118-005) पर कॉल कर सकते हैं या (covid19uanepf@epfindia.gov.in) पर एक ईमेल भेज सकते हैं
यह भी पढ़ें:
अपने पीएफ एकाउंट नंबर के द्वारा मेंबर आईडी (Member Id) पता करें, जानें पूरा तरीका।
Old UAN Kaise Activate Kare
प्राप्त UAN Number को एक्टिवेट करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करेंगे –
Step 1 – सबसे पहले हम EPFO Member e Sewa Portal पर जाएँगे जिसका लिंक नीचे दिया गया है, इस पर क्लिक करेंग।

EPFO Member UAN Portal
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
Step 2 – अब आपको EPFO Member E Sewa Portal पर नीचे Important Links के पहले ऑप्शन ‘Activate UAN‘ पर क्लिक करना है।

EPFO Member UAN Portal Important Links
Step 3 – इसके बाद एक नया पेज ओपेन हो जाएगा और यहाँ आपको अपने EPF Records के अनुसार बेसिक डिटेल्स भरना होगा। इसमें सबसे पहले प्राप्त UAN Number टाइप करेंगे।
(आप चाहें तो UAN Number के अलावा अपने PF Member ID, Aadhar Card Number, अथवा PAN Card Number की सहायता से भी इसे एक्टिवेट कर सकते हैं।)
Step 4 – अब नीचे Name में अपना पूरा नाम टाइप करेंगे जैसा कि आपके PF Account और Aadhar Card में दिया हुआ है।

EPFO Member Details for Activate UAN
Step 5 – इसके बाद अपनी जन्मतिथि (Date of Birth) टाइप करेंगे।
Step 6 – अब आपको अपना मोबाइल नम्बर टाइप करना है, जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो। इसके बाद आप चाहे तो अपना Email Id टाइप कर देंगे या फिर इस ऑप्शन को छोड़ सकते हैं।
Step 7 – अब आपको दिया हुआ कैप्चा (Captcha) कोड नीचे बने बॉक्स में सही-सही टाइप कर देना है।
Step 8 – अब नीचे दिए गए ऑप्शन ‘Get Authorization Pin‘ पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
Step 9 – इसके बाद नए पेज पर आप दिए गए Disclaimer को पढ़ने के बाद ‘I Agree‘ ऑप्शन पर Tick करके, नीचे Enter OTP में बने बॉक्स में अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी (OTP) को टाईप कर देंगे।
Step 10 – इसके बाद नीचे ‘Validate OTP and Activate UAN‘ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
इस प्रकार आपका ओटीपी वैलिडेट होने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर UAN Activate Confirmation का एक मैसेज प्राप्त होगा और कुछ घण्टों के बाद, EPFO की तरफ से आपके मोबाइल पर एक और मैसेज द्वारा UAN Number का पासवर्ड (Password) भेज दिया जाता है।
इस प्रकार आप आसानी से EPFO Portal पर ऑनलाइन अपना PF UAN Number Generate करके, उसे Activate कर सकते हैं और प्राप्त UAN और Password की सहायता से EPFO पोर्टल पर आसानी से लॉगिन (Log In) कर सकते हैं।
बिना यूएएन नंबर के पीएफ कैसे निकालें | PF Withdrawal Process without UAN Number In Hindi
यदि आप अपना पीएफ यूएएन नंबर प्राप्त करने में असमर्थ हैं, तो आप बिना यूएएन नंबर के भी अपना पीएफ निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको कम्पोजिट क्लेम फॉर्म (आधार रहित) भरकर अपने नियोक्ता (Employer) से सत्यापित कराना होगा और फिर Composite Claim Form (Non Aadhaar) अपने ईपीएफओ ऑफिस में जमा करना होता है।
अपना पुराना पीएफ बिना यूएएन नंबर के कैसे निकालें : अपने पुराने पीएफ अकाउंट का पैसा बिना यूएएन नंबर के निकालने के लिए, आप कम्पोजिट क्लेम फॉर्म (नॉन आधार) भरें और इसे अपने कम्पनी से अटेस्ट कराकर, ईपीएफओ ऑफिस में जमा कर दें।
नीचे दिये गए लिंक से आप Composite Claim Form (Non Aadhaar) डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Composite Claim Form (Non Aadhaar)
नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते हैं।
वास्तव में नौकरी छोड़ने के तीन महिने (90 दिन) बाद, कम्पनी या नियोक्ता द्वारा आपके पीएफ अकाउंट डिटेल्स में नौकरी छोड़ने का दिनांक (Date of Exit) अपडेट कर दिया जाता है।
यदि नौकरी छोड़ने के तीन महने बाद भी EPFO Portal पर आपका नौकरी छोड़ने का दिनांक (EPF Date of Exit) अपडेट नहीं हुआ है, तो आप अपने कम्पनी में संबंधित H.R. विभाग में संपर्क करके डेट ऑफ एग्जीट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो Date of Exit स्वयं ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं और उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।
पीएफ अकाउंट में Date of Exit अपडेट हो जाने के बाद, आप अपने पीएफ निकासी के लिए ऑनलाइन क्लेम (PF Withdrawal Online Claim) कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
जानिए अपना पीएफ बैलेंस मोबाइल से या ऑनलाइन तुरंत कैसे चेक करेंगे।
जानिए पुराने या नए पीएफ अकाउंट का बैलेंस ऑनलाइन कैसे निकालेंगे।
ईपीएफओ कस्टमर केयर नंबर | UAN Customer Care Number
ईपीएफओ कस्टमर केयर नंबर : यदि आपको अपने पीएफ अकाउंट संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या है, तो आप आसानी से ईपीएफओ के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800118005 पर सुबह 9:15 से शाम के 5:45 के मध्य कॉल कर सकते है। यह सुविधा हफ्ते के 7 दिन उपलब्ध होती है।
इसके अलावा आप EPFO Whatsapp Helpline Number पर भी समाधान पा सकते हैं। यहाँ नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके आप सभी राज्यों के EPF Whatsapp Help Line Number PDF प्राप्त कर सकते हैं।
EPFO Whatsapp Help Line Number PDF
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
धन्यवाद !
यह भी जरूर पढ़ें:-
PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।
अपना पीएफ मेंबर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।
जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।