[2024] Yono SBI कैसे चालू करें ऑनलाइन | SBI Yono App Kaise Chalu Kare Registration In Hindi
योनो एसबीआई कैसे चालू करें | SBI Yono App Kaise Chalu Kare
इस लेख में हम जानेंगे कि एसबीआई योनो ऐप कैसे चालू करें (SBI Yono App Kaise Chalu Kare Registration In Hindi) और SBI Yono App में MPIN कैसे सेट करें, की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
एसबीआई योनो ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अपने मोबाइल फोन में योनो एसबीआई ऐप एक्टिवेट करने के लिए, हमें अपने मोबाइल फोन में SBI Yono App इंस्टाल करना होगा और साथ ही उसमें अपना एसबीआई अकाउंट नंबर रजिस्टर करना पड़ता है।
अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में नेट बैंकिंग चालू करने के लिए के लिए, नीचे दिये गए स्टेप फॉलो करके बहुत आसानी से योनो एसबीआई ऐप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Yono App की सहायता से आप बड़ी सरलता से अपने एसबीआई खाते से संबंधित सभी काम ऑनलाइन ही कर सकेंगे।
SBI Yono App कैसे डाउनलोड करें
अपने मोबाइल में में योनो ऐप इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Yono SBI App Download करना होगा और फिर इसे इंस्टॉल कर लेंगे। इसके बाद आपको योनो एसबीआई लॉगिन करने के लिए, इसमें अपना यूपीआई आईडी और पासवर्ड बनाना होगा,जिसके बारे में आगे बताया गया है।
यह भी पढें:
आपका SBI बैंक खाता चालू है या बंद तुरंत कैसे पता करेंगे, 5 आसान तरीकें।
SBI Yono ऐप से बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में कैसे ट्रांसफर करें ऑनलाइन।
अपने बंद पड़े बैंक अकाउंट को दोबारा कैसे चालू करें।
एसबीआई योनो ऐप में लॉगिन कैसे करें
onlinesbi.com login: एसबीआई योनो लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले योनो एसबीआई ऐप (Yono SBI App), अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके रजिस्ट्रेशन करना होता है, यहां हम इसके लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी प्राप्त करेंगे।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से Yono SBI App Download करके इंस्टाल कर लेंगे।
2. इसके बाद एसबीआई योनो एप ओपेन करेंगे और फिर इसमें होम पेज में दिये Existing Customer विकल्प पर क्लिक करेंगे।
3. अब ‘Register With My ATM Card’ विकल्प पर क्लिक करेंगे।
4. इसके बाद नये पेज में आपको अपना SBI Bank Account Number और SBI CIF Code दर्ज करके, नीचे दिये गए Submit ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दिये गए स्थान में टाईप करके Next ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6. अब नए पेज में अपना एटीएम कार्ड का डिटेल्स टाईप करके, Submit विकल्प पर क्लिक करेंगे।
7. अब आपके स्क्रिन पर एसबीआई अकाउंट डिटेल्स दिखाई देगा, अब यहां आपको पुन: Next बटन पर क्लिक करना है।
8. अब आपको एसबीआई योनो ऐप पर फर्स्ट लॉगिन के लिए अस्थाई पासवर्ड (Temporary Password) बनाना होगा, जिसके लिए आपको दो बार पासवर्ड दर्ज करना है और फिर Submit बटन पर क्लिक करें।
9. इसके बाद आपकी प्रॉसेस कम्पलीट हो जाती है और फिर आपको एक SMS मैसेज प्राप्त होगा।
10. प्राप्त मैसेज में आपको योनो ऐप में फर्स्ट टाइम लॉगिन करने के लिए User Name दिया होता है, इसे इस्तेमाल करके आपको SBI योनो ऐप पर लॉगिन कर लेना है।
11. YONO SBI Login करने के बाद अपना नया Username और Password सेट करके Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
12. इसके बाद आपको Successful Internet Banking का एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा और इस प्रकार SBI Yono App पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।
यह भी पढ़ें:
अपना नजदीकी बैंक एटीएम कैसे पता करें ऑनलाइन मोबाइल फोन से।
SBI Net Banking के लिए प्रोफाइल पासवर्ड कैसे बनाएं व रिसेट करने की पूरी जानकारी।
SBI में आसान किश्तों पर व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) तुरंत कैसे प्राप्त करें ऑनलाइन।
SBI Yono App में MPIN क्या होता है और इसे कैसे सेट करते हैं
MPIN का फूल फार्म– Mobile Banking Personal Identification Number होता है। यह 6 डिजिट का होता है, इसे एक बार सेट करने के बाद, आप किसी भी वक्त मोबाइल नेट बैंकिंग के लिए लॉग इन कर पायेंगे।
- Yono MPIN को सेट करने के लिए, योनो ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद, पुन: लॉगिन करें, जिसमें आपको MPIN सेट करने का विकल्प मिल जाएगा। अपना 6 डिजिट का Yono SBI MPIN Set करने के बाद आपको Next ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर आखिरी बार OTP प्राप्त होगा, OTP Verification करने के बाद SBI YONO में आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाएगा और आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में SBI Yono Net Banking इस्तेमाल कर पायेंगे।
सारांश (Conclusion):
इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल में एसबीआई योनो रजिस्ट्रेशन (SBI Yono Registration) कर सकते हैं और इसका उपयोग करके बड़ी सरलता से अपने SBI Saving Account से संबंधित सभी काम घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ):
Q. योनो एसबीआई एप को कैसे चालू करें?
Q. योनो एसबीआई एप से क्या क्या कर सकते हैं?
Q. योनो का पासवर्ड कैसे बनाएं?
Q. मैं योनो एसबीआई एक्टिवेशन कोड कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
यह भी पढ़ें:
जानिए, बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?
अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।
पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।
जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।