Menu

[2024] ATM लोकेशन और मौजूद बैलेंस ऑनलाइन चेक करें | Nearest ATM Location and Cash Kaise Check Kare Online

मेरे आस पास एटीएम | ATM Location Kaise Pata Kare

इस लेख में हम जानेंगे अपने नजदीकी एटीएम की लोकेशन और उसमें कैश (पैसे) हैं या नहीं कैसे पता करें ऑनलाइन मोबाइल से (Nearest ATM Location and Cash Kaise Check Kare Online)।

ATM Location And Cash Hai ya Nahi Check Kaise Kare Online

ATM Location And Cash Hai ya Nahi Check Kaise Kare Online

एटीएम लोकेशन और कैश कैसे चेक करें

यदि आपको पैसों की जरूरत होती है और अपने बैंक में रखे पैसे निकालना चाहते हैं, तो प्राय: आप बैंक का सहारा कम ही लेते हैं, क्योंकि बैंक से पैसे निकालने में ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे में बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए प्राय: सभी जगह पर एटीएम की सुविधा प्रदान की है, जिसके द्वारा आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन से अपने एटीएम कार्ड की मदद से, पैसा आसानी से निकल सकते हैं।

आज के डिजिटल इंडिया में कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे हम ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट करने लगे हैं, लेकिन अभी भी सभी लोग ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, जिसके लिए हमें बार-बार एटीएम पर जाने की आवश्यकता पड़ती है।

आपका बैंक खाता चालू है या बंद तुरंत कैसे पता करें ऑनलाइन मोबाइल फोन से।

इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के लाभ के लिए SBI Yono App कैसे चालू करें अपने मोबाइल फोन पर।

जानिए, SBI में आसान किश्तों पर व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) तुरंत कैसे प्राप्त करें ऑनलाइन।

गूगल मैप से एटीएम लोकेशन और एटीएम में पैसा है या नहीं कैसे पता करें

Google Map का उपयोग करके अपने नजदीकी एटीएम लोकेशन की जानकारी कैसे प्राप्त करें: यदि आप किसी यात्रा के दौरान किसी अंजान जगह पर पहुंच जाते हैं, जहां पर आपको उसकी लोकेशन के बारे में कुछ जानकरी नहीं है और आपके पास पैसे भी नहीं हैं, तो आप एटीएम ढूंढने लगते हैं, जिससे आप पैसे निकाल सकें।

आप Google Map का उपयोग करके अपने नजदीकी एटीएम की जानकारी और उसमें कैश उपलब्ध है या नहीं, आसानी से पता कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिया गया स्टेप फॉलो करें।

Step. 1- सबसे पहले आपको गूगल मैप ओपन करना है, और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में “Bank ATM Near Me” टाइप करेंगे या अपने बैंक एटीएम के नाम से सर्च करेंगे, जैसे “SBI Bank ATM Near Me

Step. 2- अब आपके सामने नजदीकी एटीएम की लोकेशन दिखाई देने लगेगी। आप अपने नजदीकी एटीएम का चुनाव कर सकते हैं।

Step. 3- अपने नजदीकी एटीएम की दूरी और दिशा पता करने के लिए “Direction” विकल्प पर क्लिक करें जिससे आपको एटीएम का पुरा रूट और कितने किलोमीटर पर है और वहां पहुंचने में कितना समय लगेगा, ये सभी जानकारी मिल जाएगी।

Step. 4- एटीएम डायरेक्शन के साथ ही, अपने एटीएम संबंधी जानकारी के लिए कॉलिंग सुविधा उपलब्ध होती है। यहां “Call” बटन पर क्लिक करते ही आपकी कॉल संबंधित बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पर फॉरवर्ड कर दी जाती है, जिससे आप संबंधित एटीएम में कैश उपलब्ध है या नहीं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अपने वाहन (बाइक/कार) में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) कैसे लगवायें।

जानिए, अपने वाहन की RC से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है या नया मबाइल नंबर कैसे लिंक करें।

जानिए, वाहन के भारत सीरीज (BH Series) नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें व इसके कौन कौन से लाभ हैं।

Nearest ATM Location Ki Jankari ke liye Mobile App

वास्तव में कुछ मोबाइल ऐप, एटीएम मशीन में उपलब्ध कैश की जानकारी देने का दावा करते हैं, लेकिन यह निश्चित तौर पर बता पाना अभी मुश्किल है, क्योंकि अभी तक ऐसा कोई मोबाइल ऐप विकसित नहीं हुआ है। लेकिन एटीएम लोकेशन की जानकारी के लिए आप इनका उपयोग कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के Google Play Store से “Bank ATM Locator” सर्च करना है, इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रिन पर एटीएम लोकेशन की जानकारी के लिए कई सारे ऐप दिखाई देंगे, जिसमें आप किसी एक का चुनाव करके उपयोग कर सकते हैं। यदि ये ऐप सही जानकारी नहीं देते तो आप ऊपर बताये गए तरीके से गूगल मैप का इस्तेमाल कर अपने नजदीकी एटीएम लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अपने नजदीकी एटीएम लोकेशन (Nearest ATM Location) पर पहुंच कर, अपने एटीएम कार्ड का उपयोग करके अथवा संबंधित एटीएम सिक्योरिटी गार्ड से एटीएम कैश उपलब्धता की जानकारी (ATM Cash Availability) प्राप्त कर सकते हैं।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

जानिए, बीएचयू (BHU SSH) अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं।

जानिए, अपना पुराने कंपनी का फंसा हुआ पीएफ कैसे निकालें ऑनलाइन।

PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।

अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।

पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।

जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *