Menu

[2024] बाइक/कार में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) कैसे लगवायें | High Security Number Plate Apply Online in Hindi

इस लेख में आप जानेंगे...👆 देखें>

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) ऑनलाइन कैसे मंगायें | नंबर प्लेट ऑनलाइन बुकिंग | बाइक नंबर प्लेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन | गाड़ी नंबर प्लेट ऑनलाइन | गाड़ी नंबर प्लेट ऑनलाइन UP | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फीस | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट राजस्थान | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे चेक करें | Bike/Car Number Plate Online Booking in Hindi | High Security Number Plate Kaise Lagaen | High Security Number Plate Online Apply in Hindi | Bike Number Plate Online Apply in Hindi

इस लेख में हम जानेंगे कि अपने वाहन (बाइक/कार) में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगवायें या हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन कैसे मंगायें (High Security Number Plate Apply Online in Hindi) और यदि आपने अपना Ind High Security Number Plate Online Apply किया है, तो उसका स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें, इसके बारे में पूरीगल जानकारी प्राप्त करते हैं।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) ऑनलाइन कैसे मंगायें।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) ऑनलाइन कैसे मंगायें।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या होता है | High Security Number Plate Kya Hai | HSRP Full Form in Hindi

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, भारत में लाइसेंस नंबर प्लेट का ही सटैंडर्ड क्वालिटी नंबर प्लेट है, जिसकी विशेषता यह है कि इसमें एक विशेष होलोग्राम लगा हुआ होता है, जिसके जरिये वाहन के मालिक व वाहन से संबंधित सभी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इस तकनीक से वाहन की सुरक्षा काफी हद तक बढ़ गई है, इसलिए इसे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) भी कहते हैं।

High Security Registration Number Plate

High Security Registration Number Plate

CMVR 1989 अधिनियम नियम संख्या 50 के अनुसार, सभी दोपहिया और चार पहिया वाहन मालिकों के लिए अपने वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। इस नियम का उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों द्वारा पालन किया जा रहा है और नंबर प्लेट पंजीकरण भी अनिवार्य कर दिया गया है। HSRP पंजीकरण का मुख्य उद्देश्य चोरी और डुप्लीकेट नंबर प्लेट वाले वाहनों की आसानी से पहचान करना है।

हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अब सभी वाहनों के लिए अनिवार्य है, जिसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने के लिए, आधिकारिक Bookmyhsrp पोर्टल पर वाहन विवरण दर्ज करके ऑनलाइन सबमिट किया जा सकता है।

HSRP Full Form : High Security Registration Plate है। एचएसआरपी (HSRP) की ऑनलाइन सेवा ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को ऑनलाइन ऑर्डर करना व इसे लगाने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है। अब आप Bookmyhsrp पोर्टल का उपयोग करके दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हिमांचल प्रदेश, दमन व दीव और अंडमान और निकोबार द्वीप में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बाइक नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई | Ind Number Plate Online Registration in Hindi | Bike ki Number Plate Kaise Apply Karen | How to apply for High Security Number Plate Online in Hindi

Ind Number Plate Online Booking in Hindi: आइए, अब हम आधिकारिक Bookmyhsrp.com वेबसाइट पर, कारों और बाइक के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, दमन व दीव और अंडमान और निकोबार द्वीप के उन आवेदकों के लिए है, जो हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं।

1. सबसे पहले Book My HSRP के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं, इसके लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
https://bookmyhsrp.com/

2. अब होम पेज पर कलर स्टीकर के साथ हाई स्क्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HIGH SECURITY REGISTRATION PLATE WITH COLOUR STICKER) या केवल कलर स्टीकर (ONLY COLOUR STICKER) पर क्लिक करें।

Apply High Security Number Plate Online

Apply High Security Number Plate Online

3. अब नए पेज में बुकिंग डिटेल्स में गाड़ी की जानकारी (Vehicle Information) देना होगा, जिसमें सबसे पहले जिस राज्य में वाहन का रजिस्ट्रेशन हुआ है (Vehicle Registration State) सेलेक्ट करना होगा, इसके साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर टाइप करने के बाद दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा और फिर नीचे Click Here ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद वाहन का डिटेल्स दिखाई देता है और यहां नीचे आपको वाहन की कटेगरी (Vehicle Category) को सेलेक्ट कर लेना है।

5. अब नीचे आपको Contact Information देना होता है, जैसे- वाहन मालिक का नाम (Owner Name), ई-मेल आईडी (यदि हो, तो), मोबाइल नंबर, बिलिंग एड्रेस, स्टेट, सिटी और जीएसटी नंबर (यदि हो)। इसके बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है।

6. इसके बाद आपके दिये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होता है, जिसे अगले पेज पर Order Booking Verification के लिए दिये गए ऑप्शन में टाइप करके Next बटन पर क्लिक कर देना है।

7. इसके बाद Fitment Location में आपको वह लोकेशन सेलेक्ट करना होता है, जहां आप हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को लगवाना (फीट) कराना चाहते हैं, जिसमें आपको 2 विकल्प मिलते हैं, होम डेलिवरी (Home Delivery) और डीलर एप्वाइंटमेंट (Dealer Appointment)।

(यदि आप होम डेलिवरी सेलेक्ट करते हैं, तो आपसे 125 रूपये का अलग से चार्ज देना होता है, जबकि डीलर एप्वाइंटमेंट लेने पर कोई चार्ज नहीं लगता है और आपका नंबर प्लेट भी लगाकर दिया जाता है।)

8. यदि आप डीलर एप्वाइंटमेंट सेलेक्ट करते हैं, तो अगले पेज पर आपको दिये गए विकल्प में अपने नजदीकी डीलर का पिनकोड टाइप करके ‘Go’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

9. इसके बाद आपके जिला/सिटी में उपलब्ध डीलर का डिटेल्स आ जाता है, साथ ही आपको कितने रूपये देने होंगे उसका डिटेल आ जाता है। अब यहां दिये गए ऑप्शन Confirm Dealer पर क्लिक करें।

10. अब आपके स्क्रिन पर एप्वाइंटमेंट स्लॉट बुक करने का ऑप्शन मिल जाता है, आप जिस दिनांक व समय पर अपना High Security Registration Plate वाहन में लगाना चाहते है, उसकी उपलब्धता चेक करके डेट फिक्स करें और नीचे दिये गए ऑप्शन Confirm & Proceed पर क्लिक कर दें।

11. इसके बाद आपके स्क्रिन पर Booking Summary दिखाई देती है, जिसे भलीभांति चेक कर लें और पुन: Confirm & Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

12. अब आपको Verify Details & Pay ऑप्शन में दिये गए बॉक्स (Same as previous mobile) पर टिक कर देना है, नीचे आपका मोबाइल नंबर आ जाएगा। अब आगे नीचे टर्म एंड कंडीशन में बने बॉक्स में टिक करना है और फिर Pay Online पर क्लिक कर देन है।

13. अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई सारे विकल्प मिल जाते है, आप नेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट या एटीएम कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

14. Payment Successful हो जाने पर आपके सामने पेमेंट और एप्वाइंटमेंट का रिसिप्ट डिटेल्स दिखाई देता है। यहां दिये गए Print ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस रिसिप्ट को अपने मोबाइल/लैपटॉप में डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं

15. इसके बाद अपने एप्वाइंटमेंट डेट पर डीलर के पास जाना है और प्राप्त रिसिप्ट को दिखाकर अपना High Security Registration Number Plate को लगवा सकते हैं।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट स्टेटस कैसे चेक करें | बाइक नंबर प्लेट स्टेटस | How to Check HSRP Application Status online in Hindi

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे चेक करें: यदि आपने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया है, तो उसका स्टेटस निम्न प्रकार चेक कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आपको HSRP ऑर्डर ट्रैकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पेज पर जाना होगा। इसके लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://www.bookmyhsrp.com/TrackOrder.aspx

2. अब आपके सामने अपने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ऑनलाइन ऑर्डर का स्टेटस (HSRP Application Status) चेक करने का एक बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें आपसे क्रमश: HSRP ऑर्डर नंबर (Order Number), वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (Vehicle Registration Number) भरना होता है।

Check HSRP Application Status Online

Check HSRP Application Status Online

3. इसके बाद आपको दिये गए कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान में टाइप कर देना है और फिर नीचे Search बटन पर क्लिक करेंगे।

4. अब आपके स्क्रिन पर आपके द्वारा ऑर्डर किये गए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का स्टेटस (High Security Number Plate Status) दिखाई देता है और इस प्रकार आप अपना ऑनलाइन ऑर्डर किया गया हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यूपी एचएसआरपी न्यू अपडेट्स 2022 | Recent Updates/Changes in HSRP UP Application Process in Hindi

आइए हाल ही में UP HSRP की आवेदन प्रक्रिया में किए गए बदलावों के बारे में जानें-

1. यहां से, ग्राहक को वाहन के सभी विवरण दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है। UP HSRP पोर्टल के साथ एकीकृत वाहन डेटाबेस के बारे में सभी विवरण प्राप्त करने के लिए वाहन संख्या दर्ज करने की आवश्यकता होती है।

2. ग्राहकों को अब इंजन के आखिरी पांच अंक और चेसिस नंबर ही डालने होंगे।
कंपनी ने एक नया एप्लिकेशन भी पेश किया है जिसके तहत ग्राहक और डीलर को एक एसएमएस जाता है, जिससे उन्हें पता चलता है कि एम्बॉसिंग सेंटर से प्लेट भेजे जाने के बाद प्लेट को निर्धारित पते पर भेज दिया गया है।

3. राइडर-फिटर्स को ऐप की तस्वीरों को भी दर्ज करना होगा, यह पुष्टि करते हुए कि नंबर प्लेट चिपका दिया गया है। इसके अलावा, इसके बारे में डीलर और वाहन मालिक को एक एसएमएस भेजा जाएगा।

4. होम डिलीवरी के लिए कंपनी के पास फिलहाल 450 से ज्यादा राइडर-फिटर हैं। जनवरी के पहले सप्ताह में यह संख्या लगभग 600 तक पहुंच गई है।

5. कंपनी ने डीलरशिप पर और होम डिलीवरी के दौरान एचएसआरपी (HSRP) लगाने से संबंधित सामान्य पूछताछ और विशिष्ट शिकायतों के लिए अलग हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पते भी लॉन्च किए हैं।

HSRP Contact Details

HSRP Contact Details

6. इसके अलावा यदि आपकी कोई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर कोई समस्या या शिकायत है, तो आप ग्रिवेंस (Grievance) रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।

HSRP Grievance

HSRP Grievance

इस प्रकार आप आर्टिकल में बताये गए स्टेप को फॉलो करके अपने नये या पुराने वाहन के लिए High Security Number Online Apply कर सकते हैं और साथ ही इसे अपने नजदीकी वाहन डीलर के के माध्यम से लगा सकते हैं।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।

धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:-

जानिए, ई-श्रम यूएएन कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं और इसके होने से सरकार के कौन-कौन से लाभ मिलेंगे।

जानिए, बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?

PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।

पीएफ अंशदान (PF Contribution) कितना होता है, और क्या कर्मचारी को पीएफ दोगुना मिलता है, जानें पूरी जानकारी।

अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।

पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।

जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।

कोरोना (COVID-19) वैक्सीन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन व स्लॉट एप्वाइंटमेंट बुकिंग की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

जानिए बच्चों में Post-COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण, कारण व बचाव के कौन-कौन से उपाया है?

Yellow Fungus क्या है, इसके लक्षण कारण व बचाव के उपाय क्या हैं ?

No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *