[2024] अपना PF UAN Number कैसे पता करें ऑनलाइन | How To Get PF UAN Number Online Hindi
पीएफ यूएएन नंबर कैसे प्राप्त करें | PF Me UAN Number Kaise Nikale
इस लेख में हम जानेंगे कि पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर कैसे पता करें (How to get PF UAN Number Online Hindi)।
पीएफ यूएएन नंबर क्या होता है
UAN का फूल फार्म Universal Account Number होता है, जो 12 अंकों का एक यूनिक नंबर है। पीएफ यूएएन नंबर, ऐसे प्रत्येक कर्मचारी को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा उपलब्ध कराया जाता है, जिसके पास भविष्य निधि (पीएफ) खाता है।
पीएफ में यूएएन नंबर क्या होता है: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा वर्ष 2014 से सभी पीएफ अकाउंट होल्डर्स को UAN अर्थात् यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) की सुविधा प्रदान की जाती है।
UAN की सहायता से प्रत्येक पीएफ अकाउंट होल्डर (ईपीएफ मेंबर), ईपीएफओ ई सेवा पोर्टल पर लॉगिन करके अपने पीएफ अकाउंट की सभी जानकारी स्वयं ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है और साथ ही अपने PF Account को ऑनलाइन मैनेज तथा किसी प्रकार का पीएफ अकाउंट में सुधार (PF Account Details Correction) भी ऑनलाइन करा सकता है।
यह EPF UAN नंबर ही पीएफ अकाउंट होल्डर का ईपीएफओ यूजर आईडी (EPFO User Id) होता है। एक बार किसी कम्पनी या ऑर्गेनाइजेशन में आपका यूएएन नंबर उपलब्ध हो जाने के बाद, भविष्य में कभी भी नौकरी बदलने (Job Change) की स्थिति में भी आपका PF UAN Number एक ही रहता है और आप अपने सभी PF Accounts या PF Member Id को ऑनलाइन आपस में लिंक या मर्ज कर सकते हैं।
इसके साथ ही पीएफ यूएएन नंबर की सहायता से आप अपने पुराने पीएफ अकाउंट का बैलेंस नए पीएफ अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर करने के अलावा अपना पुराना या नया पीएफ निकाल सकते हैं।
यूएएन (UAN) का इस्तेमाल कर्मचारी द्वारा पीएफ अकाउंट को ऑनलाइन मैनेज करने, पीएफ में कर्मचारी के पीएफ अंशदान (PF Contribution) को ट्रैक करने, पीएफ अकाउंट में ऑनलाइन नॉमिनी रजिस्ट्रेशन से लेकर ऑनलाइन पीएफ निकासी सहित अन्य विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है।
मोबाइल नंबर से यूएएन नंबर कैसे पता करें
PF No Kaise Pata Kare: अपने पीएफ अकाउंट का डिटेल्स ऑनलाइन ईपीएफओ पोर्टल पर चेक करने के लिए हमें सबसे पहले पीएफ यूएएन जनरेट (PF UAN Generate) करने के बाद वह पीएफ यूएएन एक्टिवेट करना होता है, जिससे कि पीएफ खाताधारक ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन कर सकें।
इसके साथ ही पीएफ यूएएन नंबर की सहायता से ही आप अपने पीएफ अकाउंट में ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कर सकते हैं, ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं, यूएन पासवर्ड या मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं और पीएफ नीकासी के लिए ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से सभी पीएफ खाताधारकों के लिए मोबाइल नंबर पर मैसेज या SMS द्वारा, अपना पीएफ जमाराशि (PF Balance) चेक करने की सुविधा दी गई है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके PF Account में रजिस्टर्ड या लिंक होना चाहिए।
- यदि आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट से लिंक है, तो आपको अपने मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा –
“EPFOHO UAN” और इसे 7738299899 पर भेज देना है। - यदि आपको अपने PF Balance की जानकारी हिंदी भाषा में चाहिए तो आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में “EPFOHO UAN HIN” टाइप करेंगे।
- इसी प्रकार यह सुविधा अंग्रजी के अलावा पंजाबी, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और बंगाली भाषा में भी उपलब्ध है। आपको सिर्फ अपने चुनिंदा भाषा के अंग्रेजी अक्षर के प्रथम तीन अक्षर ही लिखने होंगे। जैसे – अंग्रेजी भाषा के लिए ENG, पंजाबी भाषा के लिए PAN टाइप करेंगे।
इसके बाद आपके पीएफ अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपके PF UAN Number के साथ-साथ आपके PF Account Balance की जानकारी मिल जाएगी।
नये पीएफ खाते के लिए यूएएन नंबर और उसका पासवर्ड कैसे पता करें, इसके लिए आगे पूरी जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
यदि आपका पीएफ एकाउन्ट वर्ष 2014 के पहले का है, तो जानिए अपना PF UAN Number कैसे पता करेंगे?
पीएफ अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, कैसे पता करें।
पीएफ यूएएन नंबर कैसे निकालें
1. सबसे पहले हम EPFO Member UAN Portal पर जाएँगे, जिसका लिंक नीचे दिया गया है-
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
2. अब EPFO Member UAN Portal पेज पर नीचे Important Links में दूसरा ऑप्शन “Know Your UAN” पर क्लिक करेंगे।
3. इसके बाद नए पेज पर Mobile Number ऑप्शन में आपको वह मोबाइल नंबर टाइप करना है, जो आपके आधार कार्ड से लिंक है।
4. अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड (Captcha) को बॉक्स में सही-सही टाइप करके, नीचे Request OTP पर क्लिक करेंगे।
5. अब आपको एक पॉप अप दिखाई देगा – OTP sent successfully to 12345xxxxx, यहाँ नीचे “ok” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
6. इसके बाद नए पेज पर मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP टाइप करके, नीचे दिए गए कैप्चा को़ड को पुनः बॉक्स मे टाइप करेंगे। ( यदि आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त नही हुआ है, तो Request OTP again पर क्लिक करेंगे और यही प्रक्रिया दोहराएँगे। )
7. अब नीचे दिए गए “Validate OTP” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और एक पॉप अप में OTP validation successful दिखाई देगा, यहाँ “ok” पर क्लिक करेंगे।
8. इसके बाद नए पेज पर आपको सबसे पहले अपना नाम (Name) सही-सही टाइप करना है। ( जैसा आपके आधार कार्ड और पीएफ एकाउन्ट में दर्ज है। )
9. अब अपना जन्मतिथि (Date of Birth) टाइप करना है।
10. इसके बाद Select any one ऑप्शन में आपको तीन विकल्प मिलेंगे – AADHAR Number, PAN Number, और PF Member ID, जिनकी सहायता से आप अपना UAN Number Generate कर सकते हैं।
- आधार नंबर से यूएएन नंबर पता करना,
- पैन नंबर से यूएएन नंबर पता करना और
- पीएफ मेंबर आईडी से यूएएन नंबर पता करना।
नोट:-यदि आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) व पैन कार्ड (PAN Card) आपके पीएफ एकाउन्ट से लिंक नही है, तो आप Member ID विकल्प को चुनेंगे।
11. अब आपको State और Office सेलेक्ट करना होगा। (जिस राज्य और सिटी में आपकी कम्पनी या ऑफिस स्थापित है।)
12. अब अपने मेंबर आईडी (Member ID) में Est Code, Ext Code और Member Code टाइप करेंगे। ( यहाँ Est Code – Company Establishment Code है और Ext Code – Company Extension Code है। )
13. अब नीचे कैप्चा (Captcha) कोड को दिए गए बॉक्स में सही-सही टाइप करके नीचे “Show My UAN” पर क्लिक करेंगे।
अब आपका UAN आपके स्क्रिन पर दिखाई देगा और साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर भी एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपके PF UAN की जानकारी मिल जाती है।
इस प्रकार आप आसानी से अपने पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर प्राप्त कर लेते हैं।
पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर प्राप्त करने के बाद नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करके अपना PF UAN Activate कर सकते हैं अर्थात् PF UAN Password Generate कर सकते हैं।
अपने यूएएन नंबर का पासवर्ड कैसे पता करें
प्राप्त EPF UAN Number Activate करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करेंगे-
1. सबसे पहले EPFO Member UAN Portal पर जाएँगें, जिसका लिंक नीचे दिया गया है-
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
2. अब EPFO Member UAN Portal पर नीचे Important Links में “Activate UAN” पर क्लिक करेंगे।
3. इसके नए पेज में EPFO records के अनुसार अपना Details Enter करेंगे।
इसमें सबसे पहले अपना UAN Number टाइप करेंगे। (आप चाहें तो अपने PF Member ID, Aadhar Number, और PAN Card Number की सहायता से भी UAN Activate कर सकते हैं।)
4. अब Name में अपना पूरा नाम टाइप करेंगे। ( जैसा कि आपके आधार कार्ड या पीएफ एकाउन्ट में आपका नाम दर्ज है। )
5. इसके बाद दिए गए ऑप्शन में क्रमशः अपनी जन्मतिथि (Date of Birth), मोबाइल नम्बर (Mobile No.) और अपना Email Id टाइप करेंगे।
6. अब दिया गया कैप्चा (Captcha) कोड, बॉक्स में सही-सही टाइप कर देंगे और इसके बाद “Get Authorization Pin” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके पश्चात् आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP प्राप्त होगा।
7. इसके बाद नए पेज पर Disclaimer नोटिफिकेशन में “I agree” ऑप्शन पर बने बॉक्स [ ] में Tick करने के बाद, नीचे Enter OTP ऑप्शन में मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP को टाइप कर देंगे।
8. अब नीचे दिए गए “Validate OTP and Activate UAN” पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपका OTP Validate हो जाएगा और आपके मोबाइल नम्बर पर UAN Activation का Confirmation Message प्राप्त होगा।
यह मैसेज के प्राप्त होने के 24 घण्टे के अन्दर EPFO की तरफ से आपके मोबाइल नम्बर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपके UAN Number का Password दिया होता है।
सारांश (Conclusion):
इस प्रकार आप आसानी से अपने पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर जनरेट करके, उसे एक्टिवेट कर सकते है, साथ ही प्राप्त UAN और Password की सहायता से EPFO Member UAN Portal पर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।
जानिए, पीएफ UAN पासवर्ड रीसेट और भूलने पर नया पासवर्ड कैसे बनाएँ।
पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।
जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।
जानिए, बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?