Menu

[2024] Google Pay से घर बैठे तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें | Google Pay se Loan Kaise Le 2022

Google Pay से लोन कैसे लें | Google Pay Se Loan Kaise Le

इस आर्टिकल में हम गूगल पे से लोन कैसे लें (Google Pay se Loan kaise le), गूगल पे से लोन कितना मिलता है, कितने ब्याज पर मिलता है, कितने समय में मिलता है और कितने समय के लिए मिलता है, के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे, जिससे आप Google Pay Loan आसानी से प्राप्त कर सकें, इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

google pay se loan kaise le

google pay se loan kaise le

Google Pay क्या है

दोस्तों हम सभी ने Google Pay का नाम सुना है और आप में से बहुत से लोग Google Pay का उपयोग भी कर रहे होंगे। आप को बताते चलें कि Google Pay, पैसे ऑनलाइन भुगतान करने का एक डिजिटल माध्यम है, जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल फोन से ही आपनी खरीदारी आसानी से कर सकते हैं।

Google Pay एक ऑनलाइन Digital Payment Plateform है और Google Pay App को Google द्वारा सभी mobile, tablet device द्वारा online payment करने के लिए विकसित किया गया है।

आज इंटरनेट के उपयोग ने हमारी कार्यशैली को अधिक सुविधाजनक व त्वरित बना दिया है, Google Pay भी इसी का एक उदाहरण है। Google Pay की सहायता से हम Mobile Recharge, UPI money transfer, Other Recharges, Bill Payments, EMI पेमेंट और  Online Shoping करते है। इसके साथ ही Google Pay, Loan देने की सुविधा भी प्रदान करता है। यह Instant Loan लेने का यह एक सुरक्षित माध्यम है, जिसमें आपको 5 लाख तक के लोन आसानी से मिल सकता है। Google Pay Loan बहुत ही कम ब्याज (Interest rate) पर दिया जाता है।

आईए हम इसे विस्तार से जानते हैं, कि Google Pay Loan कैसे प्राप्त करें।

Google Pay से लोन कैसे लें ऑनलाइन

नीचे दिये गए स्टेप फॉलो करके आप Google Pay Loan Apply कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आपके मोबाइल फोन या डिवाइस में Google Pay App Install होना चाहिए, यदि आपके मोबाइल फोन में Google Pay Application नहीं है, तो पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store से Google Pay App Download करके, Install कर लेना है।

google pay se loan kaise le

google pay se loan kaise le

 

2. इसके बाद आप Google pay App को खोलें और इसमें अपना अकाउंट बनाने के बाद, इसके होम पेज (Home page) पर  Business and Bill दिख रहा होगा, आपको इसके Explore ऑपशन पर क्लिक करना है।

google pay se loan kaise le

3. अब आपको Google Pay Loan Online के Business ऑपशन के अन्दर लोन देने वाली कई कम्पनीयों के नाम दिख रहे होगें। जैसे – Zest Money, 5Paisa, CASHe, Money View Loans, Gold इत्यादि। आप इनमे से किसी भी कम्पनी से लोन के लिए apply कर सकते है। ये सभी कम्पनीयाँ Google Pay की सहायता से लोन देती हैं। नीचे हम money view Loans से लोन लेने के बारे मे बताने जा रहे है। अन्य सभी कम्पनीयों से लोन लेने की प्रक्रिया भी समान ही है

Google pay se loan kaise le

Google pay se loan kaise le

4. इन कम्पनीयों के आगे दिये गये Get Credit ऑपशन पर क्लिक करना है और लोन के लिए अप्लाई करना है।

5. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नम्बर तथा Email ID की सहायता से इसमे Login करना है।

6. इसके बाद आपको ये स्टेप एक के बाद एक पूरा करना है।

google pay se loan kaise le

google pay se loan kaise le

a) Check Your Eligibility ( अपनी Eligibility Check करें )

b) Select Your Loan Plan ( अपना Loan Plan चुने )

c) Upload Your Documents ( सभी आवश्यक Documents Upload करें )

d) Money in Your Account

7. आवश्यक Google Pay Loan Documents दस्तावेज

google pay se loan kaise le

google pay se loan kaise le

a) Pan Card पैन कार्ड

b) Address Proof

c) Electricity Bill

d) Bank Statement

8.  इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद Google Pay Loan Application भरकर, Money View Loan पर अपलोड करना है।

9. इसके बाद आपकि एप्लिकेशन  Money View Loan द्वारा सत्यपित कि जायेगी।

10.  इसके बाद यदि आपका एप्लिकेशन सत्यापित हो जाता है, तो आपके दिये गये Bank Account में लोन का रूपया ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

गूगल पे लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

गूगल पे लोन (Google Pay Loan) प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं :-

  1. पैन कार्ड (Pan Card)
  2. पते का प्रमाण पत्र (Address Proof)
  3. बैंक स्टेटमेंट की कॉपी (Bank Statement)

Google Pay से Loan पाने के लिये जरूरी स्टेप्स

a) Check Your Eligibility (अपनी Eligibility Check करें)

b) Select Your Loan Plan (अपना लोन प्लान चुनें)

c) Upload Your Documents (सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें )

d) Money in Your Account

Google Pay Loan Offer 2024

गूगल पे लोन के निम्नलिखित लाभ हैं :

  • गूगल पे लोन के लिए आप ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।
  • इसमे 1 से 5 लाख का लोन तुरंत मिल जाता है।
  • आसानी से अपनी Eligibility चेक कर सकते हैं।
  • यह 10 करोड़ से ज्यादा लोगो द्वारा विश्वसनिय लोन देने वाला प्लेटफार्म है।
  • आप लोन को EMI पर भी चुका सकते हैं।
  • इसमें Repayment Flexible है।

Google Pay से loan कितना मिलता है

Google Pay से आप 1 से 5 लाख रुपये तक लोन आसानी से ले सकते हैं।

Google Pay Loan कितने ब्याज पर मिलता है

दोस्तो Google Pay द्वारा आपको जो लोन मिलता है, उस पर लगने वाला ब्याज आपके द्वारा लिये गए लोन की मात्रा पर निर्भर करता है। सामान्यतः यह ब्याज दर (Interest rate) 1.33 % से 2.4% तक होता है।

Google Pay Loan लेने मे कितना समय लगता है

दोस्तों गूगल पे लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन पूरा होने के तुरन्त बाद, Google pay द्वारा लोन आपके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Google Pay se Loan कितने समय या दिन के लिए दिया जाता है

दोस्तो Google Pay Loan आपको तीन महिने से पाँच साल के लिए दिया जाता है।

Google Pay Loan कौन-कौन ले सकता है

दोस्तों वे सभी लोग जो नौकरीपेशा वाले हैं, जो कहीं काम करते हैं या उनके पास कोई प्रापर्टी है और भारत के नागरिक हैं, तो ऐसे व्यक्ति Google Pay Loan ले सकते हैं।

Google Pay Loan Customer Care Number

आप अपने किसी भी समस्या का समाधान गूगल पे के टोल-फ्री नंबर 1800-419-0157 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं और चौबीसों घंटे उपलब्ध है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:

बीएचयू (BHU SSH) अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं।

अपना पुराने कंपनी का फंसा हुआ पीएफ कैसे निकालें ऑनलाइन।

PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।

पीएफ अंशदान (PF Contribution) कितना होता है, और क्या कर्मचारी को पीएफ दोगुना मिलता है, जानें पूरी जानकारी।

अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।

पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।

जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।

No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *