Menu

[2024] गाड़ी नंबर से मालिक का मोबाइल नंबर कैसे निकालें | Vehicle RC me Kaun sa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare

इस लेख में आप जानेंगे...👆 देखें>

आरसी में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है | आरसी में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है | गाड़ी नंबर से मालिक का मोबाइल नंबर कैसे निकाले | गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर कैसे निकाले | गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है Online | Vehicle RC Mobile Number Update In Hindi | Vehicle RC me Konsa sa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare | Vehicle RC Me New Mobile Number Kaise Add Kare Online | How to Update Mobile Number in RC Online in Hindi | Gadi Number Se RC Nikale

इस लेख में हम जानेंगे, वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है (Vehicle RC me Kaun sa Mobile Number Link Hai Kaise Pata kare) या अपने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट में नया मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ऑनलाइन (Vehicle RC me New Mobile Number Kaise Link Kare Online), इसके साथ ही अपने वाहन आरसी (Vehicle RC) को मोबाइल फोन में ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें, की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Vehicle RC me Kaun sa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare

गाड़ी नंबर से मालिक का मोबाइल नंबर कैसे पता करें

गाड़ी के आरसी में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है | गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर कैसे पता करें | गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर कैसे निकालें | Gadi Number se Mobile Number Kaise Nikale | RC Se Mobile Number Kaise Nikale | Car Number Se Mobile Number Kaise Pata Kare | Bike Number Se Mobile Number Kaise Pata Kare

अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, चेक करने के लिए नीचे दिया गया स्टेप फॉलो करें।

1. सबसे पहले भारत सरकार के परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट परिवहन पोर्टल www.parivahan.gov.in पर जाएं।

Parivahan Portal

Parivahan Portal

2. अब होम पेज पर Online Services में Vehicle Related Services के Vehicle Registration विकल्प पर क्लिक करें।

Vehicle Registration

Vehicle Registration

3. अब आपके सामने राज्य (State) सेलेक्ट करने का विकल्प मिल जाएगा, जिस राज्य में वाहन का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उसे सेलेक्ट कर लेंगे।
4. अब नये पेज में Vehicle Registration No. पर क्लिक करके नीचे दिये गए विकल्प में अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें और फिर नीचे Proceed ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

2. अब वेबसाइट के होम पेज पर Services विकल्प में Additional Services में Update Mobile Number पर क्लिक करेंग।
3. अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, यहां आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन का चेसिस नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन का दिनांक व आपकी RC कब तक वैलिड है का दिनांक भरेगे। ये सभी डिटेल्स आपके Vehicle RC (वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) पर दी हुई होती है।
4. इसके बाद नीचे दिये गए Show Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब आपके स्क्रिन पर वाहन मालिक (Vehicle Owner) का नाम, पता व मोबाइल नंबर दिखाई देता है। यहां आपके मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं, जिससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है

यह भी पढ़ें:

BH Series नंबर प्लेट भारत के सभी राज्यों में मान्य है, जानिए इसके लिए कौन-कौन आवदेन कर सकते हैं व आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।

गाड़ी के आरसी में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें | गाड़ी के आरसी में मोबाइल नंबर कैसे बदलें | Gadi Ke RC Naya Mobile Number Kaise Jode | Vehicle RC me New Mobile Number Kaise Update Kare

अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) में नया मोबाइल नंबर रजिस्टर या लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिया गया स्टेप फॉलो करें।

1. सबसे पहले भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट परिवहन पोर्टल www.parivahan.gov.in पर जाएं।

Parivahan Portal

Parivahan Portal

2. अब होम पेज पर Online Services में Vehicle Related Services के Vehicle Registration विकल्प पर क्लिक करें।

Vehicle Registration

Vehicle Registration

3. अब आपके सामने राज्य (State) सेलेक्ट करने का विकल्प मिल जाएगा, जिस राज्य में आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उसे सेलेक्ट कर लेंगे।
4. अब नये पेज में Vehicle Registration No. पर क्लिक करके, नीचे दिये गए विकल्प में अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें और फिर नीचे Proceed ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

5. अब वेबसाइट के होम पेज पर Services विकल्प में Additional Services में Update Mobile Number पर क्लिक करेंग।
6. अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, यहां आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन का चेसिस नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन का दिनांक व आपकी RC कब तक वैलिड है का दिनांक भरेगे। ये सभी डिटेल्स आपके आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) पर दी हुई होती है।
7.  इसके बाद नीचे दिये गए Show Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
8. अब आपके स्क्रिन पर वाहन मालिक का नाम, पता व पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखाई देता है।
9. यहां वाहन मालिक का मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का विकल्प Enter Mobile Number of Vehicle Owner होता है, इसमें अपना मोबाइल नंबर टाइप करें।
10. अब नीचे दिये गए विकल्प Generate OTP पर क्लिक करें।
11. इसके बाद आपके दिये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होता है, उसे Enter OTP वाले बॉक्स में टाइप करके नीचे Save Details पर क्लिक कर देंगे।
12. अब आपके स्क्रिन पर Mobile Number has been updated successfully का नोटिफिकेशन दिखाई देता है, जिसका मतलब होता है कि आपके Vehicle RC में नया मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 

जानिए, अपने वाहन (कार/बाइक) के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें।

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट (आरसी) डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन | Vehicle RC PDF Download Kaise Kare Online | Gadi Number Se RC Kaise Nikale

अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।
1. सबसे पहले भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट परिवहन पोर्टल www.parivahan.gov.in पर जाएं।

Parivahan Portal

Parivahan Portal

2. अब होम पेज पर Online Services में Vehicle Related Services के Vehicle Registration विकल्प पर क्लिक करें।

Vehicle Registration

Vehicle Registration

3. अब आपके सामने राज्य (State) सेलेक्ट करने का विकल्प मिल जाएगा, जिस राज्य में आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उसे सेलेक्ट कर लेंगे।
4. अब नये पेज में Vehicle Registration No. पर क्लिक करके, नीचे दिये गए विकल्प में अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें और फिर नीचे Proceed ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
5. अब नये पेज पर दिये गए विकल्प Download Document में RC Print (Form 23) पर क्लिक करें।
6. अब नये पेज में Form 23 (Certificate of Registration) के विकल्प में क्रमश: वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर व इंजन नंबर टाइप करके, नीचे Verify Details पर क्लिक करें।
7. अब दिये गए विकल्प Generate OTP पर क्लिक करें, इसके बाद आपके आरसी से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
8. अब दिये गए विकल्प में प्राप्त ओटीपी टाइप करके, नीचे Submit बटन पर क्लिक करें।
9. इसके बाद आपके स्क्रिन पर आपके वाहन की आरसी (Vehicle Registration Certificate) दिखाई देगी, इसमें आपके गाड़ी के आरसी की पूरी डिटेल्स होती है, जो आपके फिजिकल आरसी में दी हुई होती है।
10. आप चाहें तो दिये गए ऑप्शन Print पर क्लिक करके इसे पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

इस प्रकार आप आसानी से अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही अपने वाहन आरसी से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है पता कर सकते है या आरसी में नया मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।

धन्यवाद !

यह भी पढ़ें:-

जानिए, ई-श्रम यूएएन कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं और इसके होने से सरकार के कौन-कौन से लाभ मिलेंगे।

जानिए, बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?

PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।

पीएफ अंशदान (PF Contribution) कितना होता है, और क्या कर्मचारी को पीएफ दोगुना मिलता है, जानें पूरी जानकारी।

अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।

पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।

जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *