[2024] PF Member Id कैसे पता करें – आसान तरीका | PF Member Id Kaise Pata Kare Online
पीएफ मेंबर आईडी कैसे पता करें | मेंबर आईडी कैसे निकालें | PF Member Id Kaise Pata Kare Registration | EPFO Member Id Kya Hota Hai | PF Member Id Search
इस लेख में हम जानेंगे कि पीएफ मेंबर आईडी कैसे पता करें ऑनलाइन (PF Member Id Kaise Pata Kare Online)।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अनुसार, प्रत्येक कर्मचारी को पीएफ अकाउंट की सुविधा प्रदान किया जाता है, जो किसी ऐसी संस्था, आर्गेनाइजेशन या कम्पनी में काम करता है, जिसमें कम से कम 20 या इससे अधिक कर्मचारी (Employees) काम करते हों। इसके साथ ही प्रत्येक कर्मचारी का “पीएफ मेंबर आईडी (PF Member ID)” जनरेट होता है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानेंगे।
ईपीएफओ में मेंबर आईडी कैसे बनाएं | पीएफ मेंबर आईडी कैसे बनाएं
पीएफ मेंबर आईडी का मतलब क्या है (PF Member Id Meaning in Hindi): किसी कंपनी या संस्था में व्यक्ति के नौकरी ज्वाइनिंग के कुछ दिन बाद ही, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा उस कर्मचारी को, पीएफ अकाउंट के साथ-साथ एक पीएफ मेंबर आईडी उपलब्ध कराया जाता है, जो किसी कर्मचारी का ईपीएफओ में एक सदस्य या खाताधारक होने का प्रमाण है।
पीएफ अकाउंट नंबर की तरह, पीएफ मेंबर आईडी भी एक अल्फा-न्युमेरिक नंबर होता है, क्योंकि इसमें अंग्रेजी अल्फाबेट के साथ-साथ कुछ नंबर डीजिट भी होते हैं, जिनके अलग-अलग संकेत होते हैं।
पीएफ में मेंबर आईडी, किसी कर्मचारी के ईपीएफओ मेंबर (EPFO Member) होने की पुष्टि करता है, जिसकी सहायता से वह व्यक्ति अपने पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर जनरेट करके, अपने पीएफ एकाउंट की सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है।
इसके साथ ही एक से अधिक अकाउंट नंबर होने पर, एक पीएफ अकाउंट से दूसरे पीएफ अकाउंट में अपना पीएफ अंशदान ऑनलाइन ट्रांसफर और ऑनलाइन पीएफ निकासी के लिए क्लेम (PF Withdrawal Claim Online) आसानी से किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :
वर्ष 2014 के पहले का का पीएफ यूएएन नंबर (PF UAN Number) ऑनलाइन कैसे पता करें।
पीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे जोड़ें या EPF E-NOMINATION कैसे करें ऑनलाइन।
क्या पीएफ अकाउंट नंबर ही मेंबर आईडी होता है
पीएफ मेंबर आईडी, आपके पीएफ अकाउंट नंबर से काफी हद तक मिलता-जुलता है, लेकिन पीएफ अकाउंट नंबर और आपका मेंबर आईडी दोनों अलग-अलग होते हैं। अधिकांश लोगों को इनके बीच अन्तर नही पता होने के कारण उन्हें बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए पीएफ अकाउंट नंबर और पीएफ मेंबर आईडी में अन्तर को समझना बहुत जरूरी है।
PF Member Id के अल्फा-न्यूमेरिक नंबर का अपनी एक सांकेतिक पहचान होती है, जिसे आगे दिये गए उदाहरण से समझ सकेंगे।
PF Member Id Format | EPF Member Id Example
यहाँ पर उदाहरण के लिए एक पीएफ मेंबर आईडी लिया गया है – GN/GGN/0003456/000/0001234
पीएफ मेंबर आई़डी में क्रमश: कंपनी या नियोक्ता (Employer) का राज्य कोड (State Code) – जिस राज्य में कंपनी स्थित है, ऑफिस / रिजन कोड (Office / Region Code) – जिस जनपद या क्षेत्र में कंपनी स्थित है, कंपनी का Establishment Code (Est Code), कंपनी का Establishment Extension Code (Est. Extension Number) और कर्मचारी का पीएफ मेंबर कोड (PF Member Code) निर्देशित होते हैं।
इसमें Company Establishment Extension Number प्राय: 000 होता है। Establishment Number और Extension Number दोनों ही Company Establishment Id के पार्ट होते हैं। आप अपने Company Establishment Id को ऑनलाइन आसानी से पता कर सकते हैं, जिसके बारे में आगे बताया गया है।
Ext Code In EPFO | Ext Code Kya Hota Hai | Establishment Id (Est Id) In UAN
PF Member ID Details में आपसे Company Establishment Code, Company Extension Code और आपका PF Member ID Code पूछा जाता है, जिन्हें संक्षेप में क्रमशः Establishment Id (Est Id), Extension Number (Ext Code) और Member ID Code कहते हैं।
इनमें Establishment Id Number, Establishment Extension Number और Member ID Number क्रमशः 7, 3 व 7 अंक के होते हैं, जिसमें PF Ext Code (PF Extension Number)प्राय: 000 होता है।
यह भी पढ़ें :
ईपीएफओ ईडीएलआई मृत्यु दावा (EPFO EDLI Death Claim) कैसे करते हैं?
PF Member Id Details Check
आमतौर पर किसी कर्मचारी का पीएफ मेंबर आईडी, उसके कम्पनी ज्वाइन करने के कुछ दिनों बाद ही कम्पनी या ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा उपलब्ध करा दिया जाता है। लेकिन यदि आपको अपने PF Account का Member ID नहीं पता है या भूल गए हैं, तब भी चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि इस लेख में आपको PF Member ID पता करने के 5 आसान तरीकें बताए जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप अपना EPF Member ID तुरंत पता कर सकते हैं।
1 | कम्पनी या नियोक्ता से पीएफ मेंबर आईडी डीटेल्स पता करना |
2 | Company Est ID और PF Account Number से पीएफ मेंबर आईडी पता करना |
3 | उमंग ऐप पर UAN की सहायता से पीएफ मेंबर आईडी पता करना |
4 | आधार कार्ड से पीएफ मेंबर आईडी डिटेल्स पता करना |
5 | EPFO ऑफिस जाकर पीएफ मेंबर आईडी डिटेल्स पता करना |
कंपनी या नियोक्ता से मेंबर आईडी कैसे पता करें
1). कंपनी या नियोक्ता (Employer) से सम्पर्क करके –
आप अपने नियोक्ता (Employer) से सम्पर्क करके अपने PF Account का Member ID पता कर सकते हैं।
आपके कम्पनी या नियोक्ता (Employer) की मानव संशाधन टीम (HR Team) द्वारा, कर्मचारियों के किसी प्रकार की परेशानी का निराकरण किया जाता है। जैसे – कार्यस्थल पर कोई असुविधा, कर्मचारियों के वेतन (Salary), पीएफ अकाउंट (PF Account), स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवा जैसे (ESIC, Mediclaim Card अथवा EPFO – EDLI Insurance Scheme) इत्यादि में कोई भी असुविधा या त्रुटि हो।
इस प्रकार आप अपने कम्पनी या नियोक्ता से Email, Whatsapp या फिर आप स्वयं सम्पर्क करके, अपना PF Account Details अथवा PF Member Id आसानी से पता कर सकते हैं।
बिना UAN Number के Member Id कैसे पता करें
2). Company Establishment ID और PF Account Number की सहायता से Member Id पता करना :-
आप अपने Company Establishment ID में अपने PF Account Number का अन्तिम 7 डिजिट जोड़कर अपना PF Member ID पता कर सकते हैं।
यहाँ यह ध्यान रखना है कि PF Account Number में यदि दायीं तरफ ‘/’ Slash के बाद केवल 3 या 4 अंक हैं, तो इसे 7 डिजिट पूरा करने के लिए इन अंकों के पहले उतने ही शून्य लगा देंगे, जिससे यह 7 अंकों का हो जाये, और फिर इसे Company Establishment ID में जोड़ देंगे। यही आपका PF Member ID होता है। (जैसा कि नीचे चित्र से स्पष्ट है)
इसमें Company Establishment ID आप अपने कम्पनी या नियोक्ता (Employer) से सम्पर्क करके अथवा ऑनलाइन पता कर सकते हैं। आपका पीएफ अकाउंट नंबर सामान्यतया आपके सैलरी स्लीप पर दिया होता है।
नीचे दिए गए विडियो की सहायता से पीएफ मेंबर आईडी की जानकारी प्राप्त करना आपके लिए और भी आसान हो जाएगा।
Establishment Id Kya Hota Hai | Establishment Id In EPF
Establishment Id Meaning In Hindi: Establishment Id द्वारा मुख्य रूप से नियोक्ता के इस्टैब्लिश डिटेल्स की जानकारी मिलती है, जैसे- Company Establishment, Company Establishment Code, Company Location आदि।
Establishment Id Kaise Pata Kare Online: आप निम्न स्टेप फॉलो करके नियोक्ता काEstablishment ID आसानी से पता कर सकते हैं-
1. सबसे पहले हम EPFO पोर्टल के होम पेज पर जाएँगे, जिसका लिंक नीचे दिया गया है, इस पर क्लिक करें।
2. अब नए पेज में बायीं तरफ ‘Services’ के ऑप्शन पर Click करेंगे और फिर इसमें पहला ऑप्शन ‘For Employers’ पर Click करेंगे।
3. इसके बाद नए पेज में नीचे ‘Services’ में ‘Establishment Search’ पर क्लिक करेंगे।
4. अब नए पेज में ‘Name of Establishment’ में अपनी कम्पनी या नियोक्ता (Employer) का पूरा नाम टाईप करेंगे, इसमें आपको कम्पनी का स्थान या लोकेशन नहीं डालना है।
5. नीचे Code Number ऑप्शन को छोड़ देंगे और आगे दिया हुआ Captcha देखकर, अंग्रेजी वर्णमाला के बड़े व छोटे लेटर के ध्यान में रखते हुए, नीचे Enter Captcha में बने हुए बाक्स में सही-सही टाइप कर देंगे।
6. इसके बाद नीचे ‘Search’ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अब यहाँ ‘List of Establishment’ में आपके कम्पनी या नियोक्ता (Employer) की सभी शाखाएँ (Branches) दिखाई देंगी जिसमें Company Establishment ID, Establishment Name और Address आदि दिया हुआ होता है।
इस प्रकार आप यहाँ से अपनी कम्पनी या नियोक्ता को सेलेक्ट करके Company Establishment ID ऑनलाइन आसानी से पता कर सकते हैं।
UMANG App पर PF Member Id Details कैसे पता करें
3). उमंग ऐप (UMANG App) की सहायता से – इसके लिए सबसे उमंग ऐप (UMANG App) पर Sign Up करके अपना एक एकाउन्ट बनाएँगे, उसके बाद निम्न स्टेप फॉलो करेंगे –
1. सबसे पहले उमंग ऐप के Search ऑप्शन में ‘EPFO’ Search करेंगे या फिर ‘Categories’ में दूसरा ऑप्शन ‘Social Security & Pensioners’ पर क्लिक करेंगे।
2. अब नए पेज में ‘EPFO’ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
3. इसके बाद नए पेज में Employee Centric Services में ‘Login’ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
4. अब प्राप्त विकल्प के माध्यम से अपना UAN नंबर टाईप करके नीचे ‘Get OTP’ पर क्लिक करेंगे (जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है), इसके बाद आपके पीएफ अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
5. अब प्राप्त OTP को नीचे Enter OTP ऑप्शन में टाइप करके नीचे ‘Submit’ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
6. इसके बाद नीचे ‘View Passbook’ ऑप्शन के सामने बने तीर (Arrow) के निशान पर क्लिक करेंगे।
7. अब नए पेज पर आपके कम्पनी या नियोक्ता के नाम के नीचे Company Establishment Number और आपका PF Member ID दिखाई देगा, इस पर क्लिक करेंगे।
8. अब आप अपने PF Member ID Details के साथ PF Passbook देख सकते हैं और इसे Download भी कर सकते हैं।
इस प्रकार आप UMANG App पर आसानी से अपना PF Member ID Details ऑनलाइन पता कर सकते हैं।
आधार कार्ड से PF Member Id कैसे पता करें
4). ईपीएफओ पोर्टल पर अपने आधार कार्ड या UAN और Password की सहायता से लॉगिन करके – यदि आपने अपना UAN (Universal Account Number) को एक्टिवेट कर लिया है, तो आप आसानी से अपने UAN और Password की सहायता से ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन करके अपना PF Member ID Details पता कर सकते हैं।
नीचे दिए गए विडियो की सहायता से आप अपना UAN GENERATE करके उसे Activate कर सकते हैं और साथ ही UAN Number की सहायता से अपने PF Member Id Details की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
1. सबसे पहले EPFO Member E- Sewa Portal पर जाएँगे, जिसका लिंक नीचे दिया गया है। इसके लिए Google में Search करेंगे, “EPFO UAN” और प्राप्त रिजल्ट में पहले ऑप्शन “UAN – Employees’ Provident Fund Organisation” पर क्लिक करेंगे या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://unifiedportal-mem.epfinia.gov.in/memberinterface/
इसके बाद आपको EPFO Member Portal दिखाई देगा।
2. अब EPFO Member Portal पर आपको अपना UAN, Password और दिया हुआ Captcha सही-सही टाइप करके नीचे Sign in ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. अब नए पेज में ऊपर ‘View’ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और इसमें दूसरा ऑप्शन ‘SERVICE HISTORY’ पर क्लिक करेंगे।
4. अब प्राप्त नए पेज पर आपका Member Id, Company Establishment Name और Company Establishment ID आदि दिखाई देगा।
इस प्रकार आप आसानी से EPFO Portal पर लॉगिन करके अपना PF Member Id ऑनलाइन आसानी से पता कर सकते हैं।
EPFO Regional Office से PF Member Id कैसे पता करें
आप चाहे तो EPFO के रीजनल ऑफिस जाकर अपने PF Account Details या PF Member Id के बार में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप EPFO के रीजनल ऑफिस जाकर, वहाँ ग्रीवांस सेल में ग्रीवांस रिड्रेसल फॉर्म भरेंगे और अपना PF KYC Details देकर, अपने PF Member ID की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस प्रकार आप इन पाँचों में से किसी भी एक तरीके से अपना पीएफ मेंबर आईडी (PF Member ID) आसानी से पता कर सकते हैं।
पीएफ में मेंबर आई़डी कैसे भरें | PF Member Id Format
EPFO Portal पर जब कभी भी आपसे मेंबर आईडी डीटेल्स के बारे में पूछा जाता है, तो आपको वहाँ कंपनी या नियोक्ता का राज्य (State) या Region, Office Area Code, Est. Id (Company Establishment Id Code), Est. Ext (Establishment Extension Code) और Member Id Number को टाईप करना होता है। (जैसा कि नीचे चित्र से भी स्पष्ट है)
यहाँ उदाहरण के लिए एक PF Member Id Format लिया गया है, जैसे कि यदि आपका पीएफ मेंबर आईडी GN/GGN/0003456/000/0001234 है, तो आप PF Member Id निम्न प्रकार भरेंगे।
Select State / Region | GN |
Select Office | GGN |
Est Id | 0003456 |
Est Ext | 000 |
Member Id | 0001234 |
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें और साथ ही हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब कर लें, जहाँ आपके लिए कम्पलीट पीएफ विडियो सीरिज बनकर तैयार है। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको यहाँ Contact Usमें मिल जाएगा।
धन्यवाद !
FAQ:-
Q.1 – PF UAN Number के बिना अपना PF Member ID कैसे प्राप्त करते हैं ?
Ans.- आप अपने कम्पनी या नियोक्ता (Employer) के Establishment ID में अपने PF Account Number में ‘/’ चिन्ह के बाद आए अन्तिम 7 अंक (Digit) जोड़कर पीएफ मेंबर आईडी (PF Member ID) आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। (यदि ये अंक 7 digit पूरे नहीं हैं तो उनके शरूवात में उतने ही शून्य लगा देंगे, जिससे ये 7 digit के हो जाएँ।)
Q.2 – UAN का फूल फार्म (Full Form) क्या है ?
Ans. – UAN का फूल फार्म “Universal Account Number” होता है। UAN Number होने पर हम एक से अधिक PF Account होने पर सभी को एक साथ लिंक या मैनेज कर सकते हैं।
Q.3 – क्या पीएफ अकाउंट नंबर और मेंबर आईडी एक ही होता है?
Ans. – नहीं, PF Account Number आपके PF Member ID से काफी हद तक मिलता-जुलता है, लेकिन पीएफ एकाउन्ट नम्बर और आपका मेम्बर आईडी दोनों ही अलग-अलग होते हैं।
यह भी पढ़ें:-
जानिए, बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?
PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।
अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।
पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।
पीएफ मेंबर आईडी से संबंधित बहुत ही उपयोगी जानकारी मिली इसके लिए आपको धन्यवाद सर यूएन नंबर कैसे पता करते हैं इस पर भी आर्टिकल पब्लिश करें।
अपने पसंदीदा एक्टर एक्ट्रेस की बायोग्राफी वह उनसे जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए हमारी वेबसाइट भारत दर्शन 360 पर जाएं 👇👇👇
https://bharatdarshan360.com
Very helpful information about PF member ID.
Please visit top 10 best website for honest review of Top10 product, place or things in the world 🌎🙏🙏
https://top10bestunder.com
पीएफ मेंबर आईडी से संबंधित बहुत ही अच्छी जानकारी दी गई है,
दोस्तों यदि आप भारतीय सेना वायुसेना नौसेना में जॉब करना चाहते हैं या देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है भारत सरकार द्वारा लाई गई अग्नीपथ योजना के अंतर्गत भारतीय वायुसेना नौसेना और इंडियन आर्मी में अग्निवीर की भर्ती की जा रही है इसके बारे में और जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट http://www.AgnipathYojana.com अग्नीपथ योजना तो जरूर जाएं