[2024] SBI खाता दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कैसे करें ऑनलाइन | SBI Yono App se Bank Account Transfer Kaise Kare
योनो एसबीआई से अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें | योनो एसबीआई से बैंक खाता ट्रांसफर कैसे करें
इस लेख में हम जानेंगे, एसबीआई योनो ऐप से अपना बैंक खाता ट्रांसफर कैसे करें (SBI Yono App se Bank Account Transfer Kaise Kare)
एसबीआई का अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कैसे करें ऑनलाइन
यदि आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कराना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
यदि आप SBI Net Banking का उपयोग करते हैं, तो आप आसानी से अपने घर से ही मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इससे आपके समय की भी बचत होती है और साथ ही बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं होती है।
इसके दूसरी तरफ यदि आप एसबीआई नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं, तो आपके बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने बैंक शाखा में जाकर एक आवेदन देना होता है, जिसकी पुष्टि के बाद बैंक द्वारा उस खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर किया जाता है। आइए जानते हैं, Yono SBI से ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें।
यह भी पढ़ें:
अपने मोबाइल फोन में Yono SBI कैसे चालू करें।
आपका SBI बैंक खाता चालू है या बंद तुरंत कैसे पता करेंगे, 5 आसान तरीकें।
अपने बंद पड़े SBI बैंक खाते को दोबारा कैसे चालू करें।
SBI Net Banking के लिए प्रोफाइल पासवर्ड कैसे बनाएं व रिसेट करने की पूरी जानकारी।
योनो एसबीआई से अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें
आपने मोबाइल फोन में योनो एसबीआई ऐप इंस्टाल करके एक्टिवेट कर रखा है, तो अपने बैंक अकाउंट को एसबीआई के एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिया गया स्टेप फॉलो करें।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में मौजूद Yono SBI App खोलें।
2. अब YONO SBI MPIN या User Id व Password के द्वारा लॉगिन करें।
3. अब आपके मोबाइल के स्क्रिन पर कई सारे विकल्प मिलेंगे, नीचे स्क्रॉल करने पर Quick Links में Service Request विकल्प पर क्लिक करें।
4. अब नए पेज में कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, इसमें Account विकल्प पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद नए पेज पर Account में ‘Change Home Branch’ विकल्प पर क्लिक करें।
6. अब नए पेज में आपको एसबीआई बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है, जिसे आपक दूसरे बैंक शाखा में ट्रांसफर करना चाहते हैं, फिन नीचे दिये गए Next बटन पर क्लिक करेंगे।
7. अब नए ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए ब्रांच सेलेक्ट करना होता है, जिसके लिए दो विकल्प मिल जाते हैं।
- Select by GPS (यदि आप GPS की मदद से नया SBI Branch सेलेक्ट करना चाहते हैं, आपके नजदिकी बैंक ब्रांच दिखाई देते हैं)
- Select by Location (यदि आपक इस विकल्प को सेलेक्ट करते हैं, तो भारत में कहीं भी एसबीआई बैंक शाखा सेलेक्ट कर सकते हैं।)
नोट: (यदि आपका एसबीआई में एक से अधिक बैंक खाते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपका केवल बैंक अकाउंट ट्रांसफर होता है, CIF No. ट्रांसफर नहीं होता है। लेकिन जब आपका केवल एक ही एसबीआई बैंक अकाउंट है, तो आपके बैंक अकाउंट के साथ बैंक सीआईएफ नंबर (Bank CIF Number) भी ट्रांसफर हो जाता है।)
यह भी पढ़ें:
SBI में आसान किश्तों पर Personal Loan तुरंत कैसे प्राप्त करें ऑनलाइन।
अपने बंद पड़े बैंक अकाउंट को दोबारा कैसे चालू करें।
अपना नजदीकी बैंक एटीएम कैसे पता करें ऑनलाइन मोबाइल फोन से।
8. यहां यदि आप Select by Location विकल्प का चुनाव करते हैं, तो यहां आपको दो विकल्प मिल जाते हैं।
- Branch Location (इस विकल्प में नए SBI Branch Location की जानकारी देनी होती है)
- Branch Code (इसमें केवल नए SBI Branch Code की जानकारी देनी होती है)
9. यदि आपको नया एसबीआई ब्रांच कोड नहीं पता है, तो आप Branch Location विकल्प सेलेक्ट कर सकते हैं, यहां आपसे बैंक का राज्य (State), शहर (City) व क्षेत्र (Area) की जानकारी देनी होती है और फिर नीचे Next बटन पर क्लिक कर देंगे।
10. इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रिन पर सेलेक्ट किये गए लोकेशन में मौजूद नजदीकी एसबीआई बैंक शाखाएं दिखाई देंगी, जिनमें से किसी एक शाखा को सेलेक्ट करके नीचे Next बटन पर क्लिक करेंगे।
11. इसके बाद Review में आपको बैंक अकाउंट का CIF Number, Account Number, वर्तमान में बैंक ब्रांच का नाम और जिस बैंक ब्रांच में अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका नाम व पता दिखाई दे रहा होता है। यहां यदि सभी विवरण सही पाने पर नीचे पुन: Next बटन पर क्लिक करेंगे।
12. अब आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे दिए गए विकल्प Enter OTP में टाइप कर देना है।
इसके बाद नीचे Submit बटन पर क्लिक कर देंगे।
13. इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रिन पर एक पॉप अप मैसेज प्राप्त होता है, यहां OK ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
14. इस प्रकार 1 से 2 दिन के बैंक कार्यकाल दिवस में आपका बैंक अकाउंट व सीआईएफ नंबर ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिसे आप अपने नये एसबीआई बैंक शाखा में जाकर पता कर सकते हैं।
15. यदि आपका एसबीआई बैंक खाता आपके नये बैंक शाखा में ट्रांसफर हो गया है, तो अब आपको बैंक केवाईसी अपडेट (Bank KYC Update) करने के लिए कहा जाता है।
16. बैंक केवाईसी अपडेट करने के बाद, आपको नई बैंक शाखा से नया बैंक पासबुक मिल जाता है और पुराना बैंक पासबुक को कैंसिल कर दिया जाता है।
नोट: किसी कारणवश यदि आपका बैंक अकाउंट या सीआईएफ नंबर ट्रांसफर नहीं होते हैं, तो अपने बैंक शाखा से संपर्क करके अथवा बैंक पासबुक में दिये गए बैंक ईमेल एड्रेस पर मेल करके अपना बैंक खाता व सीआईएफ नंबर ट्रांसफर के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
योनो एसबीआई ऐप से कितनी बार अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं
यदि आप Yono SBI App से एसबाआई बैंक अकाउंट एक बार ट्रांसफर होने के बाद, योनो ऐप से दोबारा बैंक अकाउंट ट्रांसफर के लिए रिक्वेस्ट 30 दिन बाद ही कर सकते हैं। इसके दूसरी तरफ आप अपने बैंक अकाउंट को दोबारा ट्रांसफर करने के लिए, बैंक शाखा में उचित कारण बताकर रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
सारांश (Conclusion):
इस प्रकार आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत आसानी से अपने Yono SBI App se Bank Account Online Transfer कर सकते हैं, जिसमें आपके समय की बचत होती है, बैंक के अनावश्यक भीड़ से भी बच जाते हैं।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Usमें मिल जाएगा।
धन्यवाद !
अधिकतर पूछे गए प्रश्न (FAQ):
Q. क्या एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में Account Transfer करने का कुछ Charge लगता है?
A. नहीं, एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में Account Transfer करने पर बैंक द्वारा कोई Charge नहीं लिया जाता है।
Q. SBI Account Transfer Form Pdf कहाँ मिलेगा?
A. यदि आप अपने एसबीआई अकाउंट को ऑफलाइन तरीके से दूसरी बैंक शाखा में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए SBI Account Transfer Form Pdf आप अपने एसबीआई बैंक शाखा से प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?
PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।
पीएफ अंशदान (PF Contribution) कितना होता है, और क्या कर्मचारी को पीएफ दोगुना मिलता है?
अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।
पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।