[2023] बंद सिटी बैंक अकाउंट को दोबारा कैसे चालू करें | Band Citi Bank Account Chalu Kaise Kare
बंद सिटी बैंक अकाउंट कैसे चालू करें | बंद सिटी बैंक ऑफ इंडिया बैंक खाता कैसे चालू करें | बंद सिटी बैंक खाते को कैसे खुलवाएं | Band Citi Bank Account Kaise Chalu Kare | Closed Citi Bank of India Account Kaise Chalu Kare | How to Acctivate Closed Citi Bank Account in Hindi | Band Citi Bank Account Kaise Chalu Kare | Band Citi Bank Khata Kaise Chalu Kare
इस लेख में हम जानेंगे कि अपने बंद सिटी बैंक अकाउंट को कैसे चालू करें (Band Citi Bank Account Chalu Kaise Kare)।

बंद सिटी बैंक अकाउंट चालू कैसे करें
यदि आपका सिटी बैंक अकाउंट पिछले 6 महिने से निष्क्रिय पड़ा हुआ है, तो सिटी बैंक द्वारा उस खाते को निष्क्रिय (अस्थायी रूप से बंद) कर दिया जाता है। आइये जानते हैं, यदि आपका सिटी बैंक खाता निष्क्रिय या बंद कर दिया गया है, तो उसे दोबारा कैसे चालू करेंगे।
बंद सिटी बैंक अकाउंट चालू करने का तरीका | सिटी बैंक खाते पर रोक को कैसे हटाएं
बंद सिटी बैंक अकाउंट को दोबारा कैसे चालू करें: अपने बंद सिटी बैंक अकाउंट को दोबारा चालू करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने सिटी बैंक ब्रांच मैनेजर को संबोधित करते हुए अपने सिटी बैंक अकाउंट को पुन:सक्रिय कराने हेतु निवेदन पत्र (Application) लिखना होगा।
- अपने सिटी बैंक से केवाईसी फॉर्म लेकर, उसमें मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर अपना हस्ताक्षर करें व एक पासपोर्ट साइज अपना फोटोग्राफ चिपकायें।
- बैंक कैवाईसी फॉर्म भरने के बाद, इसके साथ दो आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी (जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस) संलंग्न करें व इसे संबंधित सिटी बैंक काउंटर पर जमा करें। (अपने पास सिटी बैंक पासबुक व ओरिजनल आईडी प्रूप भी जरूर रखें।)
- आपके सिटी बैंक केवाईसी वैरीफिकेशन में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है, इसलिए 1 से 2 दिन बाद सिटी बैंक जाकर अपने अकाउंट से 100 रूपये निकालें, जिसके बाद आपका सिटी बैंक अकाउंट चालू कर दिया जायेगा।
यह भी पढें:
जानिए, आपका बैंक खाता चालू है या बंद तुरंत कैसे पता करें।
अपने नजदीकी बैंक एटीएम का लोकेशन तुरंत कैसे पता करें ऑनलाइन।
बंद सिटी बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन | Band Citi Bank Account Chalu Karne Ka Application
Citi Bank Account Band Ho Jaye to Kya Kare : यदि आपका सिटी बैंक खाता किसी कारणवश बंद हो गया है, तो उसे दोबारा चालू कराने के लिए आपको अपने सिटी बैंक शाखा प्रबंधक को संबोधित करते हुए एक एप्लीकेशन लिखना होता है, जिसका प्रारूप नीचे दिया गया है।
Band Citi Bank Account Chalu Karne Ka Application In Hindi
आइए जानते हैं, बंद सिटी बैंक खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें।
सेवा में,
बैंक शाखा प्रबंधक,
सिटी बैंक, मेरठ, उ.प्र.
(अपने बैंक शाखा का नाम व पूरा पता लिखें)
विषय :- बंद सिटी बैंक खाता चालू करवाने हेतु निवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी (अपना नाम लिखें), आपके सिटी बैंक शाखा में खाताधारक हूँ। मेरी बचत खाता संख्या (अपनी सिटी बैंक ऑफ इंडिया बैंक खाता संख्या लिखें)________ है। पिछले कुछ समय से मैं किसी कारण से अपने सिटी बैंक एकाउन्ट में लेन-देन नहीं कर सका, जिसके कारण मेरा सेविंग सिटी बैंक एकाउन्ट बंद / डॉर्मेंट एकाउन्ट में हो गया है।
मैं अपने सेविंग सिटी बैंक एकाउन्ट को पुन: एक्टीवेट करवाना चाहता हूँ, जिससे आपकी सिटी बैंक सेवाओं का मैं फिर से लाभ प्राप्त कर सकूँ। मैंने अपने खाते संबंधी आवश्यक दस्तावेज इस प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न कर दिया है।
अत: आपसे पुन: निवेदन है कि मेरे सिटी बैंक खाते को यथाशीघ्र चालू कराने की कृपा प्रदान करें, जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
प्रार्थी का सिटी बैंक खाता संबंधी विवरण निम्न प्रकार है –
बैंक खाता संख्या : _________
नाम : ________
मोबाइल नंबर : _________
पता : _________
विनीत :
विजय कुमार (अपना नाम लिखें)
हस्ताक्षर : _________
संलग्न दस्तावेज :-
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक पासबुक की कॉपी
पासपोर्ट साईज 2 फोटो
दिनांक : __________
इस प्रकार आप अपना बंद सिटी बैंक खाता चालू करने के लिए प्रार्थना पत्र (एप्लीकेशन) लिख सकते हैं। इस प्रार्थना पत्र के साथ ऊपर बताए गए आवश्यक दस्तावेज भी जरूर संलग्न करें।
यह भी पढें:
आपके गाड़ी के RC से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, पता करें व नया मोबाइल नंबर लिंक करना जानें।
जानिए, आपके वाहन के BH Series नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
[2023] अपने वाहन (बाइक/कार) में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) कैसे लगवायें |
बंद सिटी बैंक अकाउंट कैसे चालू करें | Band Citi Bank Khate Ko Kaise Chalu Karen | How to Activate/Open closed Citi Bank Account In Hindi
बैंक खाता बंद हो गया है, जानें चालू कैसे होगा (Band Citi Bank Account Chalu Kaise Kare): पुराना बंद पड़े खाते को पुन: चालू या एक्टिवेट करने के लिए आपको सिटी बैंक केवाईसी (Citi Bank KYC) अपडेट करना होता है। KYC का Full Form: Know Your Customer, जिसका मतलब होता है अपने कस्टमर (उपभोक्ता) की पहचान करना होता है। इसमें सिटी बैंक अपने खातेदार के वैरीफिकेशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ Bank KYC Form Submit करने को कहता है।
इसके साथ ही उपभोक्ता के सिटी बैंक खाते को अधिक सुरक्षित तथा सिक्योर करने के लिए भी समय-समय पर सिटी बैंक केवाईसी अपडेट (Bank KYC Update) करना आवश्यक होता है।
बैंक केवाईसी सत्यापन हो जाने पर, सिटी बैंक अकाउंट से लिंक आपके मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जाता है। इसके बाद आपको एक बार अपने सिटी बैंक खाते में कुछ राशि जमा या निकासी करनी होती है और आपका बंद सिटी बैंक खाता पुन: सक्रिय या चालू हो जाता है।
सिटी बैंक खाते में केवाईसी अपडेट करने का तरीका | Citi Bank me KYC Kaise Kare | Citi Bank me KYC Update Kaise Kare
Citi Bank KYC Kaise Kare: अपने सिटी बैंक खाते में आप दों तरीकों से केवाईसी अपडेट (KYC Update) कर सकते हैं-
- ऑनलाइन सिटी बैंक केवाईसी (Online Citi Bank KYC)
- ऑफलाइन सिटी बैंक केवाईसी (Offline Citi Bank KYC)
आइए इन दोनों तरीको के बारे में जानते हैं:
बंद सिटी बैंक अकाउंट कैसे चालू करें Online | बंद खाता चालू कैसे करें Citi Bank | Band Citi Bank Khata Kaise Chalu Kare
Online Citi Bank KYC Kaise Kare : यदि आपका पुराना सिटी बैंक खाता बंद हो गया है, तो उसे चालू करने के लिए अपने सिटी बैंक में केवाईसी अपडेट करना होगा। यदि आपका मोबइल नंबर आपके सिटी बैंक अकाउंट से लिंक है और साथ ही आप सिटी इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं, तो आप घर बैठे ही अपने सिटी बैंक खाते में ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कर सकते हैं, इसे सिटी बैंक ई-केवाईसी (Bank e-KYC) भी कहते हैं।
ऑनलाइन सिटी बैंक केवाईसी के लिए आपको अपने आधार कार्ड व पैन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन ही सबमिट करना होता है। इसके लिए आपको अपने सिटी बैंक अकाउंट के User Id व Password की सहायता सेसिटी बैंक ऑफ इंडिया बैंक खाते में लॉगिन करके, सिटी बैंक ई-केवाईसी अपडेट (Bank e-KYC Update) करना होता है, जिसमें सिटी बैंक द्वारा आपके आधार कार्ड व पैन कार्ड का ऑनलाइन सत्यापन (Verification) होता है।
बैंक केवाईसी अपडेट हो जाने पर सिटी बैंक द्वारा, आपका सिटी बैंक अकाउंट पुन: चालू या सक्रिय कर दिया जाता है।
सिटी बैंक खाते में ऑफलाइन केवाईसी कैसे अपडेट करें | सिटी बैंक में केवाईसी कैसे करें
अपने सिटी बैंक अकाउंट में ऑफलाइन केवाईसी अपडेट करने के लिए, आपको अपने सिटी बैंक शाखा में जाकर सिटी बैंक केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करना पड़ता हैं, जिसके साथ आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड व अपना एक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो भी संलग्न करना होता है।
यह केवाईसी फॉर्म आपको सिटी बैंक शाखा में ही मिल जाता है, अथवा आप इसे अपने सिटी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड करके, प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। सिटी बैंक केवाईसी फॉर्म में आपको अपने कुछ बेसिक डिटेल्स देने होते हैं।
Citi Bank KYC Form में आपके आवश्यक डिटेल्स भरने के बाद संबंधित सिटी बैंक कर्मचारी के पास जमा करना होता है और Citi Bank KYC Verification के बाद आपको अपने सिटी बैंक अकाउंट से कुछ पैसे निकालने होते हैं, जिसके बाद आपका सिटी बैंक अकाउंट पुन: चालू कर दिया जाता है। इस प्रकार आप अपने बंद सिटी बैंक अकाउंट को आसानी से दोबारा चालू करा सकते हैं।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
जानिए, बीएचयू (BHU SSH) अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं।
जानिए, अपना पुराने कंपनी का फंसा हुआ पीएफ कैसे निकालें ऑनलाइन।
PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।
अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।
पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।
जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।