[2024] E Shram Card Registration कैसे करें ऑनलाइन | E Shram Card use In Hindi 2022
ई श्रमिक कार्ड क्या है और कैसे बनाएं | e-Shram Card Online Registration Kaise Kare In 2022 | E Shram Card Use In Hindi 2022 | E Shram UAN Card 2022 In Hindi | e Shram Card Benefits In Urdu 2022
इल लेख में हम जानेंगे कि ई श्रमिक कार्ड क्या है और कैसे बनाएं, E Shram Card Online Registration Kaise Kare और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले करोड़ों श्रमिकों को इससे क्या लाभ होगा, तो आइए इसे विस्तार से जानते हैं।
हमारे इस लेख को आप किसी भी भाषा में पढ़ सकते हैं, इसके लिए आप ऊपर दायीं तरफ दिये गए बटन पर क्लिक करके अपनी भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
ई श्रमिक कार्ड के फायदे 2022 | ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP 2022
केन्द्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र (Unorganized Sectors) में काम करने वाले कामगारों के हितों को ध्यान में रखते हुए, एक नए ई-पोर्टल की शुरूवात की है, जिसे ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) नाम दिया गया है। इस पोर्टल को श्रम एवं रोजगार मंत्री- भूपेन्द्र यादव के निर्देशन में लॉन्च किया गया है।
ई-श्रमिक कार्ड (E-Shram Card) की सहायता से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सोशल सिक्योरिटी योजनाओं का लाभ, सीधे तौर पर असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को मिल सकेगा।
E Shram Portal पर इन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जिससे उनका नेशनल डेटाबेस तैयार हो सके। इस योजना के अन्तर्गत लगभग 38 करोड़ से अधिक कामगारों को सीधे लाभ मिल सकेगा।
e Shram UAN Card Kya Hai | e Shram Card 2022 In Hindi
केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी श्रमिकों तक पहुंचे, इसके लिए केन्द्र सरकार e Shram Portal के माध्यम से उन सभी श्रमिकों के जरूरी आंकड़े व जानकारी प्राप्त करेगी, जो कि असंगठित क्षेत्र में काम करते है।
इसके लिए e Shram Portal के माध्यम से उन श्रमिकों का नेशनल डेटाबेस तैयार करने के लिए, एक आईडी कार्ड बनाया जाएगा, जिसे ई-श्रम यूएएन कार्ड (e-Shram UAN Card) नाम दिया गया है।
ई-श्रम कार्ड में 12 अंकों का यूनिक कोड होता है और यह कार्ड भारत में हर जगह वैध होगा अर्थात् e Shram UAN Card का उपयोग असंगठित क्षेत्र के श्रमिक या कामगार, भारत में कहीं भी कर सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक को अपना आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर देना होगा व इसके साथ अपना पर्सनल डिटेल और बैंक एकाउंट डिटेल्स देना होगा।
स्टेट स्फेसिफिक आईडी क्या है | State Specific Id E Shram Meaning In Hindi
State Specific Id e Shram Meaning In Hindi : ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय आपसे पर्सनल डिटेल्स के अलावा Address में स्टेट स्पेसिफिक आईडी (State Specific Id) डिटेल्स भी मांगा जाता है।
State Specific Id का मतलब होता है, कि ऐसा आईडी प्रूफ जिससे ये प्रमाणित हो कि आप एक राज्य विशेष के निवासी हैं। इसके साथ ही स्टेट स्पेसिफिक आईडी से यह पता चल जाता है, कि आप उस विशेष राज्य (Specific State) में कब से निवास कर रहे हैं।
जैसे:- राशन कार्ड (NFSA Card), संभल कार्ड इत्यादि।
ई-श्रम कार्ड के फायदे | e Shram Card Benefits In Hindi 2022
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना बिल्कुल मुफ्त है। यदि आप e-Shram Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो आपको भारत सरकार द्वारा UAN Card उपलब्ध कराया जाता है, जिसके द्वारा आपको निम्न लाभ प्राप्त होंगे।
- ई-श्रम योजना के तहत आपको 2 लाख रूपये तक का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर का लाभ मिल जाता है। इसमें 1 वर्ष का प्रीमियम सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
- यदि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक की किसी दुर्घटना के कारण मौत हो जाती है, उसके द्वारा बनाया गया नॉमिनी (Nominee) 2 लाख रूपए का हकदार होता है।
- इसी प्रकार यदि कोई श्रमिक दुर्घटना के कारण आंशिक रूप से दिव्यांग हो जाता है, तो उसे एक लाख रूपए मिलेंगे।
ई-श्रम यूएएन कार्ड के लिए कौन पात्र हैं | Who can apply for eShram UAN Card In Hindi
- e Shram UAN Card के लिए वे सभी कामगार पात्र (Eligible) हैं, जो असंगठित क्षेत्रों (Unorganized Sectors) में काम करते हैं, अर्थात् जो अभी तक श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित हैं।
- इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक को ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए श्रमिक की आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- यदि श्रमिक पहले से ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) का मेंबर है, अर्थात् इन सुविधाओं का लाभ ले रहा है, तो वह e Shram Card के लिए पात्र नहीं है।
Information Required for e Shram Registration In Hindi
e Shram Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न डिटेल्स देने होते हैं-
- आधार कार्ड नंबर (Aadhar Number)
- आधार कार्ड से लिंक सक्रिय मोबाइल नंबर (Aadhar linked active mobile number)
- बैंक खाते का विवरण (Bank account details)
- आयु 16 से 59 वर्ष (28-08-1961 से 27-08-2005) के बीच होनी चाहिए। Age should be between 16-59 years (28-08-1961 to 27-08-2005)
नया ई-श्रम कार्ड 2022 कैसे बनायें | Registration for e Shram Card in 2022 Hindi
ई-श्रम यूएएन कार्ड के लिए हमें सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल पर जाना होगा, इसके लिए नीचे दिए गए Portal Link पर क्लिक करें।
e Shram Portal के होम पेज पर आने पर आपको REGISTRATION on e-Shram का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद नए पेज पर Self Registration के लिए विकल्प मिलेगा, इसे पूरा करते हुए आगे बढ़ेंगे।
इसके बाद आपको अलग-अलग कटेगरी में अपना बेसिक डिटेल्स देना होगा, जैसे-
- Your Personal Particular as per Aadhar – इसमें आपके आधार कार्ड को वैलिडेट किया जाएगा।
- Personal Information – यहाँ आपको अपना पर्सनल डिटेल , सोशल कटेगरी व नॉमनी की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही आपको अपना जाति प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा।
- Address Details – इसमें आपको अपने पते का डिटेल्स देना होगा।
- Education Qualification Details – यहाँ आपको अपनी शैक्षिक योग्यता को दर्शाना होगा।
- Occupation and Skill Details – इसमें आपको अपने व्यवसाय और स्किल का ब्यौरा देना होगा।
- Bank Details – यहाँ आपको अपने बैक एकाउंट का डिटेल्स देना होगा।
इसके बाद Preview / Self Declaration के ऑप्शन में आपको यह सुनिश्चित करना होगा, कि आपके द्वारा दिए गए सभी डिटेल्स सही हैं।
अब इन सभी प्रक्रियाओं के बाद आप ई-श्रम यूएएन कार्ड (e-Shram UAN CARD) के लिए अपनी सहमती देंगे।
इस प्रकार आप ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं, और आपको भारत सरकार के रोजगार एवं श्रम मंत्रालय की तरफ से एक ई-श्रम यूएएन कार्ड (e-Shram UAN Card) उपलब्ध कराया जाता है।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
धन्यवाद !
यह भी पढ़ें:-
जानिए, बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?
PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।
अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।
पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।
जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।
बच्चों में Post-COVID Syndrome क्या है | Post COVID Syndrome Symptoms And Treatment In Kids