आईपीएल मैच 2022 में लखनऊ की टीम ने लगाई जीत की हैट्रीक: LSG VS DC IPL 2022 Full Mathc Highlights In Hindi
लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई जीत की हैट्रीक: मैच के आखिरी ओवर में आयुष बदोनी ने छक्के जड़कर जीताया
यहां हम आईपीएल 2022 के दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच के बारे में पूरी जानकारी (LSG VS DC IPL 2022 Full Match Highlights In Hindi) प्राप्त करेंगे, जो कि 7 मार्च को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला गया।
LSG VS DC IPL 2022 Full Match Highlights In Hindi | 17 March IPL 2022 Match Full Highlights In Hindi
दोस्तों आपीएल 2022 (IPL 2022) को एक और घमासान मुकाबला, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 7 मार्च को डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीमें जीत की भूख लिये मैदान में उतरती नजर आई।
मैदान पर आते ही लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के.एल. राहुल ने टॉस जीतने के बाद, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान में आकर लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना, दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर से हुआ।
डेविड वार्नर ने पारी के आखिरी ओवर तक मात्र 4 रन ही बटोरा और दूसरी तरफ अकेले पृथ्वी शॉ ने हर गेंद पर चौका-छक्का जड़ते हुए, 8 वें ओवर तक अपनी टीम को अकेले अपने दम पर 70 रन तक ले गये। इसके बाद बैक-टू-बैक विकेट भी गिरे, जिसमें पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर एक साथ ही कैच आउट हो गये।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए रोवमन पॉवेल और रिषभ पंत आये। रोवमन पॉवेल मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गये, हालाकि ऋषभ पंत और सरफराज खान ने धाकड़ बल्लेबाजी का जौहर जरूर दिखाया। दोस्तों आपको बता दें, कि दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर चौके व छक्के की बरसात की और अंतिम 5 ओवर में वो महत्वपूर्ण व मूल्यवान 70 रन बना दिये, जिससे कि दिल्ली कैपिट्ल की टीम 90 रन से उठकर 150 रन तक पहुंच गयी थी।
अपने इन धाकड़ पारियों में ऋषभ पंत के बल्ले से 239 रन निकले, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाये। इसके साथ ही सरफराज खान ने भी अपने 38 रन की पारी में 3 चौके लगाये थे। दोस्तों लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को जीत के लिए मात्र 150 रन का लक्ष्य मिला था, जिसके लिए कहा जा सकता है कि टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं था।
लखनऊ सुपर जायंट्स के धुरंधर खिलाड़ियों को देखते हुए ऐसा लग रहा था, कि 150 का यह लक्ष्य आसानी से मिल जाएगा, लेकिन कहते हैं क्रिकेट के मैदान में जैसा सोचते हैं, प्राय: वैसा होता नहीं है और हर IPL मैच की तरह इस मैच में भी काफी रोमांच देखने को मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में के.एल. राहुल और क्वींटन डी कॉक उतरे, जिनकी जोड़ी पूरे आईपीएल में मशहूर है।
शूरूवाती गेंदे खेलते हुए क्विंटन डी कॉक और के.एल. राहुल अपने रंग में नजर आये। पारी के 10 वें ओवर तक दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 73 रन बना दिये थे, जिसमें ज्यादा रन तो क्विंटन डी कॉक के थे। पारी के 10 वें ओवर के अंत तक के.एल. राहुल 24 रन बनाकर, कुलदीप यादव की गेंद पर बीट होकर कैच आउट हो गये। लेकिन इस बीच क्विंटन डी कॉक नाम का तूफान नहीं रूका और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से इस खिलाड़ी ने मात्र 34 से 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद क्लिंटन डी ने लगभग 45 गेंदों अंदर 70 रन जड़कर वास्तव में मुकाबले की शक्ल ही बदलकर रख दी थी। लखनऊ की टीम की जीत की रथ को आगे बढ़ाते हुए चल रहे क्विंटन डी कॉक, कुलदीप यादव के गेंदबाजी के ओवर में आउट हो गये। इस प्रकार 52 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी जैसे तैसे समाप्त हुई और यहीं से दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सॉलिड कमबैक किया।
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के शर्दूल ठाकूर और मुस्तफिजूर रहमान ने काफी अच्छे 2 ओवर डाले, लेकिन 19 वें ओवर में जिसमें गेंदबाजी मुस्तफिजूर कर रहे थे, कूनाल पांड्या ने छक्के जड़कर, लखनऊ सुपर जायंट्स का कहीं ना कहीं कमबैक करा ही दिया था। इस प्रकार मुकाबला अब अंतिम ओवर तक चला गया था और मैच जीतने के लिए 6 गेदों में 5 रन चाहिए थे। मैच के आखिरी ओवर के पहले गेंद पर ही दीपक हुड्ड जैसे धाकड़ खिलाड़ी का विकेट गिर गया और इसके बाद मैदान में आयुष बदानी उतरे। इससे गेंदबाज शर्दूल ठाकूर काफी प्रेशर में दिखे, क्योंकि पहले भी आईपीएल मैच में आयुष बदानी ने अपने नाम का डंका बजाया है।
आयुष बदानी ने मैच के आखिरी ओवर के तीसरी गेंद पर चौका लगाया और फिर चौथी गेंद पर शानदार छक्का जड़कर धोनी के अंदाज में अपनी टीम के हारे हुए मैच को जीतकर विजयी बनाया।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
धन्यवाद !
यह भी पढ़ें:-
जानिए, बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?
PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।
अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।
पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।
जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।
जानिए बच्चों में Post-COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण, कारण व बचाव के कौन-कौन से उपाया है?
Yellow Fungus क्या है, इसके लक्षण कारण व बचाव के उपाय क्या हैं ?
जानिए ब्लैक फंगस और एस्परगिलस फंगस क्या हैं, इनके लक्षण, कारण और रोकथाम के क्या उपाय हैं ?
About Author
Admin
प्रिय मित्रो! मैं हूँ धीरेन्द्र मौर्या और "How To Information" वेबसाइट पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है। How To Information वेबसाइट के लेख व भाषा शैली पूर्णतः पाठकों के रुची व उनके दैनिक समस्याओं के सरल समाधान पर केन्द्रित है। इस वेबसाइट पर आपको बैंकिंग, स्वास्थ्य सेवाओं, ईपीएफ योजना, सरकारी योजनाओं व विभिन्न बोर्ड परिक्षाओं से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सुचनाओें पर आधारित सभी महत्वपूर्ण बिन्दु पर आर्टिकल उपलब्ध कराया जाता है। यदि आप किसी लेख से सम्बन्धित अधिक जानकारी चाहते हैं या हमें अपना कीमती सुझाव देना चाहते हैं, तो आप हमें ई-मेल या कमेंट कर सकते हैं। "How To Information" वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाने के लिये आपके महत्वपूर्ण सुझाव सदैव आमन्त्रित हैं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद! Email Address: howtoinformation360@gmail.com