[2024] ICICI बैंक खाता चालू है या बंद कैसे पता करें | ICICI Bank Account Chalu Hai Ya Band Kaise Pata Kare
ICICI बैंक अकाउंट चालू है या बंद कैसे पता करें | आईसीआई बैंक खाता चालू है या बंद कैसे पता करें | आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट चालू है या बंद कैसे पता करें | ICICI Bank Account Chalu Hai Ya Band Kaise Pata Kare | How to know if ICICI Bank Account is active or not in Hindi
इस लेख में हम जानेंगे कि आईसीआईसीआई बैंक खाता चालू है या बंद कैसे पता करें (ICICI Bank Account Chalu Hai Ya Band Kaise Pata Kare) और अपने बैंक अकाउंट की सभी जानकारी ऑनलाइन कैसे पता करें।
ICICI Bank Account कब बंद होता है | आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट कब बंद होता है
यदि आपने अपने ICICI Bank Account में 180 दिन या 6 महिने से कोई लेन-देन (Transaction) नहीं किया है, तो आपका बैंक अकाउंट इनएक्टिव या निष्क्रिय कर दिया जाता है। वास्तव में कोई भी बैंक अकाउंट केवल तभी बंद होता, जब स्वयं बैंक खाताधारक उस बैंक खाते को बंद कराता है।
मेरा ICICI बैंक खाता चालू है या बंद कैसे पता करें | Kaise Pata kare ICICI Bank Account Chalu Hai Ya Band
आपका ICICI Bank Account चालू है या बंद, इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिये गए तरीकों में से कोई भी एक तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. | आधार कार्ड की सहायता से |
2. | बैंक कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके |
3. | इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से |
4. | एटीएम कार्ड का उपयोग करके |
5. | बैंक शाखा से संपर्क करके |
यह भी पढें:
जानिए, अपना ICICI बैंक खाता स्थायी रूप से कैसे बंद करेंगे।
जानिए, बंद ICICI बैंक खाता दोबारा कैसे चालू करें।
अपना नजदीकी बैंक एटीएम कैसे पता करें ऑनलाइन मोबाइल फोन से।
आधार नंबर से बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त करना | Adhar Number Se Bank Details Kaise Pata Kare
आधार कार्ड से आपका बैंक अकाउंट लिंक होने पर आप आसानी से अपने बैंक खाते की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है कि बैंक अकाउंट चालू (एक्टिव) है या बंद (इनएक्टिव)। इसके लिए हमें नीचे दिये गए स्टेप फॉलो करने होंगे।
1. आधार नंबर से बैंक अकाउंट डिटेल्स पता करने के लिए सबसे पहले हमें UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
2. अब UIDAI के Home page पर Aadhar Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद नए पेज पर Aadhaar Linking Status विकल्प में दिये गए Check Aadhaar / Bank Linking Status ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
4. इसके बाद नए पेज पर दिये गए विकल्प के अनुसार अपना 12 अंको का Aadhaar Number अथवा Aadhaar Virtual Id Number टाईप करेंगे।5. अब आपको कैप्चा कोड टाईप करके नीचे Send OTP पर क्लिक करना है।
6. इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे Enter OTP/TOTP विकल्प में टाईप कर देंगे। (यह OTP केवल 10 मिनट के लिए वैलिड होता है)
7. ओटीपी टाईप करने के बाद नीचे दिये Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद आप अपने आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं, जहाँ आपका आधार नंबर, बैंक लिंकिंग स्टेटस, आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक होने का दिनांक और बैंक का नाम दिया होता है।
यह भी पढें:
आपके गाड़ी के RC से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, पता करें व नया मोबाइल नंबर लिंक करना जानें।
जानिए, आपके वाहन के BH Series नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
[2022] अपने वाहन (बाइक/कार) में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) कैसे लगवायें |
ICICI Bank Customer Care Number पर कॉल करके अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स पता करना
आप चाहें तो आपके ICICI Bank द्वारा उपलब्ध कराए गए कस्टमर केयर नंबर पर बात करके अपने बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बैंक अकाउंट से संबंधित अपनी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
नीचे कुछ बैंकों के कस्टमर केयर नंबर (Bank Customer Care Numbers) दिये जा रहे हैं।
- ICICI Bank – 18001024242
- SBI Bank – 18004253800
- Axis Bank – 18004195959 or 18004196969
- Andhra Bank – 18004251515
- Allahabad Bank – 1800226061
- Bank of Baroda – 18001024455
- IDBI Bank – 18002001947
- Kotak Mahindra Bank – 18001026022
- PNB Bank – 1800122222
- HDFC Bank – 1800227227
- Canara Bank – 18004250018
- YES Bank – 18002000
UPI Payment Account अथवा ICICI Net Banking से बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त करना
यदि आप UPI Payment Account जैसे PhonePe, GooglePe, AmazonPe अथवा Paytm और Net Banking आदि का उपयोग करते हैं, तो आप इनकी सहायता से अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स की जानकारी आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको UPI Payment की सहयता पैसों के लेनदेन (Money Transfer) चेक करना होता है।
यदि इस प्रकार से पैसों की लेनदेन में कोई रूकावट नहीं आती है, तो इसका मतलब है कि आपका बैंक अकाउंट चालू (सक्रिय) है और यदि पैसों का लेनदेन नहीं हो पा रहा है, तो यह आपके बैंक अकाउंट के निष्क्रिय होने का संकेत हो सकता है।
एटीएम डेबिट/क्रेडिट कार्ड की सहायता से बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त करना
यदि आपके पास आपके बैंक द्वरा जारी किया गया एक्टिवेटेड एटीएम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है, तो आप आसानी से एटीएम मशीन से पैसे की निकासी द्वारा इस बात की पुष्टि कर सकते हैं, कि आपका ICICI बैंक अकाउंट चालू (एक्टिव) है या बंद (इनएक्टिव)।
अपने ICICI Bank शाखा में अकाउंट संबंधी जानकारी प्राप्त करना
यदि आप ऊपर बताए गए तरीकों से अपने बैंक खाते संबंधी जानकारी प्राप्त करने में असमर्थ हैं, तो आप अपने बैंक शाखा जाकर अपने खाते से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने साथ बैंक पासबुक या बैंक चेकबुक अवश्य ले जायें, जिससे बैंक कर्मचारी द्वारा आपके बैंक अकाउंट को वैरीफाई किया जा सके।
इस प्रकार ऊपर बताये गए 5 तरीकों में से किसी भी एक तरीके का उपयोग करके आप यह पता कर सकते हैं, कि आपका ICICI Bank Account चालू है या बंद।
बंद ICICI बैंक खाता कैसे चालू करें | ICICI Bank Account Kaise Chalu Kare
यदि आपका ICICI Bank Account बंद या निष्क्रिय (डॉर्मेंट अकाउंट ) कर दिया गया है, तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। आप अपने बंद पड़े खाते को दोबारा चालू या एक्टिवेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक शाखा जाना होगा और वहां आपको बैंक केवाईसी फॉर्म (Bank KYC Form) भरकर, अपने बैंक पासबुक/चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड की एक-एक प्रति के साथ जमा करना होगा। इसके साथ ही आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी लगाना पड़ सकता है, इसलिए इसे भी साथ जरूर रखें।
बैंक केवाईसी अपडेट करने के बाद बैंक द्वारा इसे वैरीफाई किया जाता है और इसके बाद आपको अपने बैंक खाते में कुछ पैसे जमा करने होते हैं, जिससे आपका बैंक अकाउंट दोबारा चालू या एक्टिव हो जाता है। इस प्रकार आप आसानी से अपने बंद पड़े बैंक अकाउंट को दोबारा चालू करा सकते हैं।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
धन्यवाद !
यह भी पढ़ें:-
जानिए, बीएचयू अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए, ओपीडी ऑनलाइन बुकिंग कैसे करते हैं?
PF Account क्या है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं, जानें पूरी जानकारी।
अपना पीएफ मेम्बर आई़डी पता करें आसानी से, जानें सभी तरीकें।
पुराने पीएफ एकाउन्ट का UAN Number कैसे प्राप्त करें, जानिए आसान तरीका।
जानिए, अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के सभी तरीकें आसानी से अपने मोबाइल फोन से।
जानिए बच्चों में Post-COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण, कारण व बचाव के कौन-कौन से उपाया है?
Yellow Fungus क्या है, इसके लक्षण कारण व बचाव के उपाय क्या हैं ?
जानिए ब्लैक फंगस और एस्परगिलस फंगस क्या हैं, इनके लक्षण, कारण और रोकथाम के क्या उपाय हैं ?